LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

सोना एक दिन में 1836 और चांदी 4417 सस्ती, 7 दिन में सोने की कीमत 9356 घटी

नई दिल्ली. सोने की कीमत एक हफ्ते में 9356 रुपए घटकर 121518 प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 17 अक्टूबर को इसकी कीमत 130874 रुपए के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 24 अक्टूबर को सोने की कीमत में 1836 रुपए की गिरावट हुई। इससे पहले गुरूवार को इसके दाम 123354 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।
वहीं चांदी में 4417 रुपए की गिरावट देखने को मिली औ 147033 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। कल इसकी कीमत 151450 प्रति किलोग्राम थी। ये अपने ऊपरी स्त से चांदी 31067 सस्ती हुई है। आईबीजेएस की सोने की कीमतों में 3 प्रतिशत जीएसटी, मेकिंग चार्ज, ज्वेलर्स मार्जिन शामिल नहीं होता इसलिए शहरों के रेट्स इससे अलग होते है। इन रेट्स का इस्तेमाल आरबीआई सोवरेन गोल्ड बॉन्ड के रेट तय करने के लिए करता है। कई बैंक गोल्ड लोन के रेट तय करने के लिए इसे इस्तेमाल करते है।


सोना-चांदी के दाम में गिरावट के कारण
भारत में सीजनल बाइंग का खत्म होना
दीवाली जैसे फेस्टिवल के बाद इंडिया में सोने-चांदी की खरीदारी का सिलसिला थम गया। इससे सोना-चांदी की डिमांड में कमी आई है।
ग्लोबल टेंशन में कमी
सोना-चांदी को ‘सेफ-हेवन’ माना जाता है, यानी मुश्किल वक्त में लोग इन्हें खरीदते हैं। ग्लोबल टेंशन के कम होने से इसमें गिरावट आई है।
प्रॉफिट-टेकिंग और ओवरबॉट सिग्नल
रैली के बाद निवेशक प्रॉफिट बुक कर रहे हैं। टेक्निकल इंडिकेटर्स जैसे रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स दिखा रहे थे कि कीमतें ओवरबॉट जोन में पहुंच चुकी थीं। इसलिए ट्रेंड फॉलोअर्स और डीलर्स ने बिकवाली शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *