LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में वर्ल्ड कप खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़

इंदौर. महिला वर्ल्ड कप 2025 के बीच मध्य प्रदेश के आर्थिक नगर इंदौर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। महिला विश्व कप में भाग लेने आई ऑस्ट्रेलिया टीम की दो खिलाडियों के साथ शहर मे ंएक मनचले द्वारा छेडछाड करने का मामला सामने आया है। होटल रेडिसन ब्लू से पैदल कैफे जा रही दोनों महिला क्रिकेटरों के साथ खजराना रोड पर बाइक सवार युवक ने न सिर्फ पीछा किया बल्कि एक खिलाडी को गलत तरह से छुआ भी है। घटना से सहमी महिला खिलाडियों ने तुरंत अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस को लाइव लोकेशन और एसओएस सिग्नल भेजा। कुछ ही मिनटों में ऑस्ट्रेलिया से लेकर भारत तक सुरक्षा एजेंसियों में हडकंप मच गया।
महिला क्रिकेटरों के साथ बाइक सवार एक मनचले ने छेडछाड की
बता दें कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप मैच होना है। इससे पहले खबर मिली है कि ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटरों के साथ बाइक सवार एक मनचले ने छेडछाड की है। इस मामले में पुलिस ने इंदौर के आजाद नगर में रहने वाले अकील को अरोपी बताकर गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी का सीसीटीवी सामने आया
बताया जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम शहर के रेडिसन होटल में रुकी है। वहां से नजदीक एक कैफे है, जहां छेड़छाड़ का शिकार हुई दोनों खिलाड़ी पैदल जा रही थीं। इसी बीच बाइक पर सवार आरोपी आया और दोनों क्रिकेटर्स के साथ छेड़छाड़ करने लगा है। गनीमत रही कि, रोड पर मौजूद एक राहगीर ने आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया, जिससे आरोपी को ट्रेस कर दबोचने में आसानी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *