ग्वालियर में कार्बाइड गन से 5 दिन में 91 लोगों की आंखें चोटिल
ग्वालियर. दीपावली इस बार कई परिवारों के लिए अंधकार का प्रतीक बन गया। कार्बाइड गन और पटाखों की चपेट में आकर 91 लोगों की आंखें खोटिल हो गईं। इनमें से कई को अपनी आंखों की रोशनी गंवानी पडी। पांच दिनों में कार्बाइड गन से चोटिल मरीजों की संख्या 40 तक पहुंच गई। सबसे ज्यादा मामले युवाओं के है। चिकित्सकों के अनुसार इन मरीजों में से 20 से अधिक लोगों की सर्जरी करनी पडी लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद कई की दृष्टि वापस नहीं लौट सकी।
युवाओं ने घरों में जुगाड से कार्बाइड गन बना ली
त्योहार पर रोमांच के लिए युवाओं ने घरों में जुगाड से कार्बाइड गन बना ली। इस गन से आवाज निकालने के लिए कार्बाइड और पानी की रासायनिक प्रतिक्रिया से गैस उत्पन्न हुई जो धमाके के साथ निकली लेकिन थोडी सी असावधानी गंभीर हादसे में बदल गई।
लगातार बढ रही मरीजों की संख्या
जयारोग्य अस्पताल में कुल 16 घायल पहुंचे जिनमें 6 कार्बाइड गन से और 10 पटाखों से घायल थे। जिला अस्पताल में 5 लोग कार्बाइड गन से और एक पटाखे से घायल हुआ। रतन ज्योति नेत्रालय मे 20 कार्बाइड गन और 40 पटाखों से घायल मरीज पहुंचे। इनमें 15 को तुरंत सर्जरी की आवश्यकता पडी।
लगातार बढ़ रही है घायल मरीजों की संख्या
जयारोग्य अस्पताल में कुल 16 घायल पहुंचे, जिनमें छह कार्बाइड गन से और 10 पटाखों से घायल थे। lजिला अस्पताल में पांच लोग कार्बाइड गन से और एक पटाखे से घायल हुआ। रतन ज्योति नेत्रालय में 20 कार्बाइड गन और 40 पटाखों से घायल मरीज पहुंचे। इनमें से 15 को तुरंत सर्जरी की आवश्यकता पड़ी।

