Newsमप्र छत्तीसगढ़

मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में सम्पूर्ण मेला परिसर की कराएं साफ-सफाई – संभागआयुक्त 

ग्वालियर – सम्पूर्ण मेला परिसर में साफ-सफाई कराएँ, जिससे स्वच्छता के साथ मेले की दुकानें लग सकें। साथ ही सैलानियों को मेला परिसर में स्वच्छ वातावरण मिल सके। यह निर्देश संभाग आयुक्त मनोज खत्री ने मेले की तैयारियों के सिलसिले में ली गई बैठक में मौजूद उपायुक्त नगर निगम एवं मेला सचिव को दिए। उन्होंने मेले की तैयारियों की कार्यवार समीक्षा की। ज्ञात हो इस साल 25 दिसम्बर से 25 फरवरी तक ग्वालियर व्यापार मेला लगने जा रहा है।
मेला सचिव ने बताया कि कि इस साल के मेले के लिये दुकानें लगाने के लिये ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। अब तक 346 दुकानों के लिये ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिये ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गई है। अन्य सेक्टर के लिये ऑनलाइन आवेदन की 06 नवम्बर आखिरी तिथि निर्धारित है। बकायादार दुकानदारों द्वारा अब तक 45 लाख 60 हजार रुपए से अधिक राशि मेला प्राधिकरण में जमा कराई जा चुकी है। यह स्पष्ट कर दिया गया है कि जिन दुकानदारों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं परंतु बकाया भुगतान नहीं किया है, उनके आवेदन स्वत: निरस्त हो जायेंगे। बैठक में मेला अधिकारी अशोक चौहान, एसडीएम लश्कर नरेन्द्र बाबू यादव एवं उप आयुक्त नगर निगम अमरसत्य गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *