राज्य

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में मैरिज गार्डन में पहली पत्नी के पहुंचते ही मचा हंगामा, स्टेज छोड़कर भागा दूल्हा

ग्वालियर. रात को एक मैरिज गार्डन में उस वक्त हंगामा मच गया जब दूल्हे की पहली पत्नी शादी में पहुंच गई और हंगामा मचा दिया। पहली पत्नी ने स्टेज पर दूल्हा बनकर बैठे पति को पकड़कर नीचे खींच लिया और हंगामा किया। हंगामा करने वाली महिला का आरोप है कि वो दूल्हे की पहली पत्नी है और फोन पर तीन बार तलाक कहकर पति दूसरी शादी कर रहा था। शादी में हंगामे की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक दूल्हा शादी से फरार हो गया था।
मंडप छोड़कर भागा दूल्हा
नेहा ने बताया कि शनिवार को उसके पड़ोसियों ने उसे सूचित किया कि जीशान दूसरी शादी कर रहा है। वह तुरंत बहोड़ापुर थाने पहुंची, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह एसएसपी कार्यालय पहुंची, जहां एसएसपी धर्मवीर सिंह ने तत्काल थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी बीच, नेहा गार्डन पहुंची और हंगामा मच गया। दूल्हा जीशान समझ गया कि अब उसकी दूसरी शादी के अरमान पूरे नहीं होने वाले हैं, इसलिए वह मंडप से भाग गया। इसके बाद, दूसरी लड़की का परिवार भी हंगामे के बाद कार्यक्रम छोड़कर चला गया। रात करीब 1 बजे तक मैरिज गार्डन में अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस ने नेहा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर पूर्व की 33 टंकियों से आज पांच लाख की आबादी को नहीं मिलेगा पानी

ग्वालियर. गोला का मंदिर स्थित श्याम वाटिका के सामने 160 एमएलडी मुरार प्लांट से जुड़ी 500 मिमी व्यास की पंपिंग मेन लाइन में लीकेज होने के कारण शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक दीनदयाल नगर, मुरार व शारदा विहार की ओर बिछी लाइनों में पंपिंग का काम बंद रहा। पंपिंग बंद रहने से 160 एमएलडी वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट जलालपुर से ग्वालियर पूर्व विधानसभा की 33 ओवरहेड टंकियों को पूर्ण क्षमता तक भरा नहीं जा सका। इसके चलते रविवार को इन टंकियों से लगभग पांच लाख लोगों की आबादी को होने वाली पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
क्षमा प्रार्थना करते हुए सहयोग की अपील
इस मामले में जलप्रदाय विभाग ने नागरिकों से असुविधा के लिए क्षमा प्रार्थना करते हुए सहयोग की अपील की है। गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में आए दिन नगर निगम के विभिन्न प्लांटों पर कभी विद्युत आपूर्ति बाधित होने, तो कभी पंपिंग मेन लाइन में दिक्कत आने के कारण सप्लाई की दिक्कत हो रही है।
इन टंकियों से नहीं होगी सप्लाई
पूर्व विधानसभा में थाटीपुर, मुरार, जड़ेरूआ, कृष्णा नगर, अशोक कॉलोनी, सुरेश नगर, थाटीपुर बजरिया, शारदा विहार कॉलोनी, न्यू कलेक्ट्रेट, मीरा नगर, कर्मचारी आवास कॉलोनी, दर्पण कॉलोनी, तुलसी विहार, डाइट कॉलोनी, बीएसएफ कॉलोनी, शताब्दीपुरम, नारायण विहार, पिंटो पार्क, कुंज विहार, अमलताश कॉलोनी, महाराजपुरा, डीडी नगर, सिंधिया नगर, रिसाला बाजार, शिव कॉलोनी आदि पानी की टंकियों से रविवार को आपूर्ति बाधित रहेगी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

भोपाल.प्रदेश में आइपीएस अधिकारियों का कभी बड़ा तो कभी छोटा बैच होने के कारण अब कामकाज पर भी असर पड़ेगा। इस वर्ष दिसंबर में स्पेशल डीजी पवन श्रीवास्तव सेवानिवृत होंगे। वर्ष 2026 में तीन स्पेशल डीजी और तीन एडीजी सेवानिवृत होने जा रहे हैं।
आइजी प्रमोद वर्मा होंगे पदोन्नत
उधर, 2026 में एडीजी के पद पर अकेले जबलपुर के आइजी प्रमोद वर्मा पदोन्नत हो पाएंगे। कारण, 2001 बैच में वह अकेले अधिकारी हैं। इस तरह वर्ष के अंत तक स्पेशल डीजी और एडीजी मिलाकर 32 अधिकारी ही बचेंगे। अभी इनकी संख्या डीजीपी को मिलाकर 39 है। वर्तमान स्थिति में स्पेशल डीजी और एडीजी स्तर के नौ अधिकारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं।
कामकाज पर असर पड़ना तय
अगले वर्ष भी यही स्थिति रही तो कामकाज पर असर पड़ना तय है। इसकी वजह यह कि स्पेशल डीजी या एडीजी के पास दो से तीन शाखाओं का प्रभार रहेगा। अभी से ऐसी स्थिति बनने लगी है। उदाहरण के तौर पर एडीजी चयन शाहिद अबसार के पास पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (पीटीआरआइ) का भी अतिरिक्त प्रभार है।
2027 में स्थिति और बिगड़ेगी
पंकज श्रीवास्तव के पास एसटीएफ और नक्सल आपरेशन, योगेश चौधरी के पास प्रबंध और योजना, अनिल कुमार के पास महिला सुरक्षा, कल्याण और लेखा शाखा की जिम्मेदारी है। 2027 में स्थिति और बिगड़ेगी, क्योंकि तीन स्पेशल डीजी रिटायर होंगे, जबकि पदोन्नत मात्र भोपाल के आइजी ग्रामीण अभय सिंह पदोन्नत हो पाएंगे, क्योंकि वह भी 2002 के बैच में अकेले हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में नहीं मिलेगा नवंबर का वेतन, मची खलबली

ग्वालियर. मध्यप्रदेश में कर्मचारियों, अधिकारियों की कार्यस्थल पर मौजूदगी सुनिश्चित करने के लिए कई कवायदें की जा रहीं हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके लिए ई अटेंडेंस का प्रावधान किया है। इसपर सख्ती से अमल किया रहा है। बिना ई अटेंडेंस के वेतन नहीं दिया जा रहा। प्रदेश के ग्वालियर में शिक्षकों को एक बार फिर स्पष्ट किया गया है कि अब मनमानी नहीं चलेगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने ई-अटेंडेंस के अभाव में नवंबर का वेतन ब्लॉक करने की चेतावनी दे दी है जिससे पूरे विभाग में खलबली मच गई है।
नवंबर माह का वेतन ई-अटेंडेंस के आधार पर ही जारी किया जाएगा
स्कूलों में शिक्षक उपस्थित रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रदेशभर में ई अटेंडेंस का प्रावधान किया गया है। इससे न केवल पारदर्शिता आएगी बल्कि अनुपस्थित शिक्षकों पर लगाम भी लग सकेगी। हालांकि राज्यभर में शिक्षक शुरु से इसका विरोध कर रहे हैं लेकिन विभाग ने इसमें कोई भी ढील बरतने से इंकार कर दिया है। ग्वालियर में तो जिला शिक्षा अधिकारी डीईओ हरिओम चतुर्वेदी ने सख्त आदेश निकाल दिया है। इसमें उन्होंने साफ कर दिया है कि नवंबर माह का वेतन ई-अटेंडेंस के आधार पर ही जारी किया जाएगा। शिक्षकों व अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों के जितने दिनों की ई अटेंडेंस मिस पाई जाएगी, उतने दिनों का वेतन काट लिया जाएगा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में मंत्री नारायण सिंह के वाहन पर पत्थर फेंका

ग्वालियर. ग्वालियर में प्रदेश सरकार के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के वाहन पर एक नशेड़ी ने पथराव कर दिया है। इसे मंत्री की सुरक्षा में चूक माना जा रहा है। असल में मंत्री कुशवाह का पायलट वाहन आगे निकल गया था, जिस कारण एक नशेड़ी सामने आया और मंत्री के वाहन पर पत्थर फेंक दिया। हालांकि घटना में मंत्री जी को कोई चोट नहीं आई है। घटना माधवगंज क्षेत्र की है। पुलिस ने तत्काल नशेड़ी को पकड़ लिया है, लेकिन उसके द्वारा सोची समझी साजिश नहीं थी, इसलिए उसके खिलाफ शांति भंग करने पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है।
क्या है पूरा मामला
प्रदेश सरकार के मंत्री व ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से विधायक नारायण सिंह कुशवाह एक कार्यक्रम में शामिल होने वार्ड क्रमांक 52 के सावरकर कॉलोनी गए थे, जब वह वहां से लौट रहे थे तो माधवगंज इलाके में उनका पायलट वाहन आगे निकल गया, जबकि मंत्री श्री कुशवाह का वाहन पीछे रह गया। बीच में गेप आने पर एक नशेड़ी सुनील सिकरवार बीच में आ गया और उसने एक पत्थर उछाल दिया, जो मंत्री नारायण कुशवाह के वाहन में लगा है। किस्मत रही कि पथराव में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। नशेड़ी और कोई हरकत कर पाता उससे पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर माधौगंज थाना पहुंचाया है। पत्थर फेंकने वाला काफी नशे में था, उसे खुद याद नहीं था कि उसने क्या किया है। यही कारण है कि मंत्री या उनके गार्ड की तरफ से भी उस पर कोई एक्शन लेने एफआईआर नहीं कराई गई है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग करने पर धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में रिटायर्ड BSF अधिकारी के बेटे के लगुन-फलदान में 11 लाख की चोरी

ग्वालियर. ग्वालियर में एक रिटायर्ड बीएसएफ अधिकारी के बेटे के लगुन-फलदान में आए 11 लाख रुपए नकदी चोरी हो गए हैं। फलदान के बाद 11 लाख रुपए की राशि रिटायर्ड अधिकारी ने अपने पिता को संभालने के लिए दी थी। पिता अपने कमरे में बैठे थे। दादा गद्दे के नीचे बैग छुपाकर रूम का ताला लगाकर बाहर आ गए थे। रात 12.30 बजे कैश लेने पहुंचे तो देखा कि कमरे की खिड़की खुली हुई है और बैग से कैश चोरी हो चुका है।

वारदात के दौरान खड़े होकर रैकी करता युवक। - Dainik Bhaskar
7 से 8 साल का बालक कैश ले जाता नजर आ रहा
सीसीटीवी फुटेज में रात 12.07 बजे एक संदेही 7 से 8 साल का बालक कैश ले जाता नजर आ रहा है। चोर मैरिज गार्डन में रात 8.30 बजे ही दाखिल हो गए थे। घटना शुक्रवार रात महाराजपुरा स्थित अभिनंदन वाटिका की है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। ग्वालियर के महाराजपुरा थाना स्थित सैनिक कॉलोनी पिंटो पार्क निवासी भुवनेश सिंह तोमर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में एएसआई पद से रिटायर्ड हैं। उनके बेटे प्रवीण सिंह तोमर की चार दिसंबर काे शादी है। बारात इटावा यूपी जाना है।
28 नवंबर को उनके बेटे का लगुन-फलदान का कार्यक्रम अभिनंदन वाटिका पिंटो पार्क के पास से था। रात 9 बजे इटावा से लड़की वाले ग्वालियर पहुंचे थे। लगुन-फलदान का समारोह बड़े ही जोर शोर से चल रहा था। रात 11 बजे फलदान का कार्यक्रम शुरू हुआ था। फलदान में आए 11 लाख रुपए भुवनेश सिंह तोमर ने अपने पिता गजेन्द्र सिंह तोमर को रखने के लिए दे दी थी।
क्या है पूरा घटनाक्रम
महाराजपुरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल अपनी टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचे। यहां मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक के बाद एक फुटेज मिले हैं। पता लगा है कि रात 12.07 बजे एक 7 से 8 साल का बालक कैश पॉलीथिन में ले जाते हुए नजर आया है। बालक के साथ एक युवक भी है, जो लगातार उस स्थान पर खड़ा दिख रहा है जहां से कैश वाले रूम तक जाते हैं। यह दोनों संदेही रात 8.30 बजे मैरिज गार्डन में दाखिल हो गए थे। इसके बाद यह कई महिलाओं के आसपास घूमते नजर आए ,जिससे जेवरात पार कर सकें, लेकिन आखिर में कैश पर इनकी नजर पड़ गई। इस दौरान यह स्टेज पर फोटो सेशन में भी पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। भुवनेश सिंह तोमर ने बताया उनका बेटा अभी एमबीए के फाइनल सेमेस्टर में है। पिता बीएसएफ से रिटायर्ड एएसआई हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

केंदीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की गाड़ियां टकराईं, SDOP और तहसीलदार घायल

अशोकनगर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले की कारें अचानक अनियंत्रित होकर टकरा गईं। इस घटना में अशोकनगर एसडीओपी विवेक शर्मा और अशोकनगर तहसीलदार भारतेंदु यादव घायल हुए हैं। जबकि, काफिले की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुईं हैं।
ये सड़क दुर्घटना शुक्रवार रात शहर में गुना नाके के पास घटी है। केंदीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चंदेरी महोत्सव का शुभारंभ करने के बाद शहर से होकर जा रहे थे। जिनके साथ वाहनों का बड़ा काफिला था। इसी दौरान अचानक किसी कार के ब्रेक लगे तो एसडीओपी और उसके पीछे तहसीलदार की गाड़ी टकरा गई। इससे हड़कंप मच गया। इस घटना में एसडीओपी और तहसीलदार घायल हुए हैं, उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
हादसे में काफिले के वाहन छतिग्रस्त
कोतवाली प्रभारी रवि प्रतापसिंह चौहान का कहना है कि, अचानक रास्ते पर स्वागत के लिए काफिला रुका तो किसी फॉर्च्यूनर कार से एसडीओपी और उसके पीछे तहसीलदार का वाहन टकरा गया। इससे दोनों को चोट आई हैं। हालांकि, कोतवाली प्रभारी का कहना है कि, हल्की चोट आई हैं। लेकिन फॉर्च्यूनर वाहन किसका था, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। कोई मुंगावली विधायक की बता रहा है तो कोई किसी अन्य अन्य की।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

अपराधियों पर CM मोहन यादव ने कहा MP में होते रहेंगे एनकाउंटर

भोपाल. एमपी के रायसेन जिले में गौहरगंज रेप कांड के आरोपी सलमान को पुलिस ने अंतत: राजधानी भोपाल से पकड़ लिया है। गौहरगंज पुलिस ने उसे देर रात गिरफ़्तार किया। दुष्कर्मी सलमान ने रास्ते में पुलिस को चकमा देने की कोशिश भी लेकिन उसके पैर पर गोली चलाकर फिर पकड़ लिया। वह अभी घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती है। मासूम से दुष्कर्म के कारण लोग इतने गुस्साए हुए हैं कि आरोपी सलमान के शॉर्ट एनकाउंटर पर भी सवाल उठ रहे हैं। हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि वह जेहादी मानसिकता है, उसके सिर पर गोली क्यों नहीं मारी गई। इधर सीएम मोहन यादव ने भी मामले पर बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा ​है कि कानून हाथ में लेने वालों को हम छोड़ेंगे नहीं। बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी दरिंदे सलमान को फांसी देने की बात कही।
एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सख्त बयान
शॉर्ट एनकाउंटर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का भी सख्त बयान आया है। उन्होंने कहा कि जो कानून को हाथ में लेगा, सरकार उससे निपटना जानती है। हमारी पकड़ से कोई भाग नहीं सकता। कानून को हाथ में लेनेवालों को हम छोड़ने वाले नहीं हैं। अपराधियों के खिलाफ हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कर्मचारियों को फायदा ही फायदा, 50% बेसिक पे अनिवार्य

इंदौर. नई श्रम संहिता में अब वेतन की एक नई और एक जैसी परिभाषा लागू होगी, जिससे सभी जगह वेतन की गणना एक ही तरीके से की जाएगी। नई संहिता में एक महत्वपूर्ण बदलाव यह किया गया है कि वेतन का आधा हिस्सा यानी 50 प्रतिशत बेसिक पे होना चाहिए। इसका मतलब है कि कंपनी द्वारा दिए जाने वाले भत्ते वेतन के कुल 50 प्रतिशत से ज्यादा नहीं हो सकते।
इस बदलाव का असर सीधे कर्मचारियों की सीटीसी, पीएफ, ग्रेच्युटी और बोनस पर पड़ेगा। यह बातें वरिष्ठ एचआर सलाहकार अनिल मलिक ने कही। इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कर्टन रेजर सेमिनार में बोल रहे थे। इस दौरान प्रतिभागियों को नई श्रम संहिता से होने वाले बदलावों के बारे में जानकारी दी गई।
कर्मचारियों को बेहतर सुरक्षा मिलेगी
अनिल मलिक ने कहा कि सरकार ने पूरे देश में न्यूनतम मजदूरी को एक जैसा बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इससे राज्यों के बीच मजदूरी में होने वाला अंतर कम होगा और कर्मचारियों को बेहतर सुरक्षा मिलेगी। मजदूरी भुगतान के समय, अनुमेय कटौती, ओवरटाइम और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े प्रविधान पहले की तुलना में साफ और सुव्यवस्थित किए गए हैं। उन्होंने संगठनों को एचआर नीतियों, पेरोल सिस्टम और दस्तावेजी प्रक्रियाओं को समय रहते नई संहिता के अनुरूप अपडेट करने के लिए भी कहा।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

नरेंद्र सिंह तोमर ने भाजपा नेताओं को लगाई डांट, CM मोहन यादव हैरान रह गए

श्योपुर. श्योपुर में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर नाराज हो गए। उन्होंने माइक पर जाकर भाजपा नेताओं को डांट लगाई और उन्हें अपनी-अपनी जगह बैठने को कहा। ये देखकर खुद सीएम डॉ. मोहन यादव हैरान रह गए।

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मंच पर भाजपा नेताओं को डांट लगाई।
दरअसल, किसानों को मुआवजा राशि वितरण करने श्योपुर आए सीएम डॉ. मोहन यादव का भाजपा नेता स्वागत कर रहे थे। उनके साथ सेल्फी ले रहे थे। मंच पर नेताओं की काफी भीड़ लग गई थी। सीएम को इस कार्यक्रम के बाद मुरैना भी जाना था। उन्हें देर हो रही थी। लेकिन भीड़ उनके पास से हटने का नाम नहीं ले रही थी। ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सीधे डायस पर पहुंच गए और माइक से ही भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक भूषण और विजयपुर के पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी समेत अन्य नेताओं को अपनी-अपनी सीटों पर बैठने के लिए कहा।