LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में रिटायर्ड BSF अधिकारी के बेटे के लगुन-फलदान में 11 लाख की चोरी

ग्वालियर. ग्वालियर में एक रिटायर्ड बीएसएफ अधिकारी के बेटे के लगुन-फलदान में आए 11 लाख रुपए नकदी चोरी हो गए हैं। फलदान के बाद 11 लाख रुपए की राशि रिटायर्ड अधिकारी ने अपने पिता को संभालने के लिए दी थी। पिता अपने कमरे में बैठे थे। दादा गद्दे के नीचे बैग छुपाकर रूम का ताला लगाकर बाहर आ गए थे। रात 12.30 बजे कैश लेने पहुंचे तो देखा कि कमरे की खिड़की खुली हुई है और बैग से कैश चोरी हो चुका है।

वारदात के दौरान खड़े होकर रैकी करता युवक। - Dainik Bhaskar
7 से 8 साल का बालक कैश ले जाता नजर आ रहा
सीसीटीवी फुटेज में रात 12.07 बजे एक संदेही 7 से 8 साल का बालक कैश ले जाता नजर आ रहा है। चोर मैरिज गार्डन में रात 8.30 बजे ही दाखिल हो गए थे। घटना शुक्रवार रात महाराजपुरा स्थित अभिनंदन वाटिका की है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। ग्वालियर के महाराजपुरा थाना स्थित सैनिक कॉलोनी पिंटो पार्क निवासी भुवनेश सिंह तोमर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में एएसआई पद से रिटायर्ड हैं। उनके बेटे प्रवीण सिंह तोमर की चार दिसंबर काे शादी है। बारात इटावा यूपी जाना है।
28 नवंबर को उनके बेटे का लगुन-फलदान का कार्यक्रम अभिनंदन वाटिका पिंटो पार्क के पास से था। रात 9 बजे इटावा से लड़की वाले ग्वालियर पहुंचे थे। लगुन-फलदान का समारोह बड़े ही जोर शोर से चल रहा था। रात 11 बजे फलदान का कार्यक्रम शुरू हुआ था। फलदान में आए 11 लाख रुपए भुवनेश सिंह तोमर ने अपने पिता गजेन्द्र सिंह तोमर को रखने के लिए दे दी थी।
क्या है पूरा घटनाक्रम
महाराजपुरा थाना प्रभारी यशवंत गोयल अपनी टीम के साथ स्पॉट पर पहुंचे। यहां मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक के बाद एक फुटेज मिले हैं। पता लगा है कि रात 12.07 बजे एक 7 से 8 साल का बालक कैश पॉलीथिन में ले जाते हुए नजर आया है। बालक के साथ एक युवक भी है, जो लगातार उस स्थान पर खड़ा दिख रहा है जहां से कैश वाले रूम तक जाते हैं। यह दोनों संदेही रात 8.30 बजे मैरिज गार्डन में दाखिल हो गए थे। इसके बाद यह कई महिलाओं के आसपास घूमते नजर आए ,जिससे जेवरात पार कर सकें, लेकिन आखिर में कैश पर इनकी नजर पड़ गई। इस दौरान यह स्टेज पर फोटो सेशन में भी पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। भुवनेश सिंह तोमर ने बताया उनका बेटा अभी एमबीए के फाइनल सेमेस्टर में है। पिता बीएसएफ से रिटायर्ड एएसआई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *