Newsमप्र छत्तीसगढ़

SIR -गणना पत्रक डिजिटाइजेशन के साथ-साथ शेष मैपिंग का काम भी कराएँ 

ग्वालियर -मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत किए जा रहे गणना पत्रकों के डिजिटाइजेशन कार्य का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने शनिवार को निरीक्षण किया। उन्होंने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 17-ग्वालियर दक्षिण के अंतर्गत केआरजी कॉलेज परिसर एवं विधानसभा क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण के अंतर्गत तहसील परिसर मुरार में किए जा रहे डिजिटाइजेशन कार्य का जायजा लिया।
इस अवसर पर मतदान केन्द्रों में शतप्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रक डिजिटाइज्ड किए जा चुके हैं, यदि उन मतदान केन्द्रों में मैपिंग का कार्य शेष है तो बीएलओ से यह कार्य प्रमुखता से कराएं। उन्होंने खासतौर पर ऐसे मतदान केन्द्रों जहां पर 4 प्रतिशत से अधिक मैपिंग का कार्य शेष है, उन पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। मुरार तहसील परिसर में डिजिटाइजेशन कार्य निरीक्षण के दौरान बताया गया कि ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के 14 मतदान केन्द्रों के शतप्रतिशत मतदाताओं के गणना पत्रक डिजिटाइज्ड कर दिए गए हैं।
मतदाताओं से अपील जल्द से जल्द गणना पत्रक जमा करें 
जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने जिले के मतदाताओं से अपील की है कि यदि उन्हें गणना पत्रक भरने में कोई दिक्कत आ रही हो तो वे अपने क्षेत्र के बीएलओ एवं जनमित्र केन्द्र, तहसील कार्यालय व कलेक्ट्रेट इत्यादि में संचालित मतदाता सहायता केन्द्र के सहयोग से गणना पत्रक भर सकते हैं। उन्होंने विशेष आग्रह किया है कि जिन लोगों ने अभी तक गणना पत्रक जमा नहीं किए हैं वे जल्द से जल्द अपने भरे हुए पत्रक बीएलओ को उपलब्ध करा दें अथवा ऑनलाइन गणना पत्रक भर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *