LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में मंत्री नारायण सिंह के वाहन पर पत्थर फेंका

ग्वालियर. ग्वालियर में प्रदेश सरकार के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के वाहन पर एक नशेड़ी ने पथराव कर दिया है। इसे मंत्री की सुरक्षा में चूक माना जा रहा है। असल में मंत्री कुशवाह का पायलट वाहन आगे निकल गया था, जिस कारण एक नशेड़ी सामने आया और मंत्री के वाहन पर पत्थर फेंक दिया। हालांकि घटना में मंत्री जी को कोई चोट नहीं आई है। घटना माधवगंज क्षेत्र की है। पुलिस ने तत्काल नशेड़ी को पकड़ लिया है, लेकिन उसके द्वारा सोची समझी साजिश नहीं थी, इसलिए उसके खिलाफ शांति भंग करने पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है।
क्या है पूरा मामला
प्रदेश सरकार के मंत्री व ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से विधायक नारायण सिंह कुशवाह एक कार्यक्रम में शामिल होने वार्ड क्रमांक 52 के सावरकर कॉलोनी गए थे, जब वह वहां से लौट रहे थे तो माधवगंज इलाके में उनका पायलट वाहन आगे निकल गया, जबकि मंत्री श्री कुशवाह का वाहन पीछे रह गया। बीच में गेप आने पर एक नशेड़ी सुनील सिकरवार बीच में आ गया और उसने एक पत्थर उछाल दिया, जो मंत्री नारायण कुशवाह के वाहन में लगा है। किस्मत रही कि पथराव में किसी को भी कोई चोट नहीं आई है। नशेड़ी और कोई हरकत कर पाता उससे पहले ही पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर माधौगंज थाना पहुंचाया है। पत्थर फेंकने वाला काफी नशे में था, उसे खुद याद नहीं था कि उसने क्या किया है। यही कारण है कि मंत्री या उनके गार्ड की तरफ से भी उस पर कोई एक्शन लेने एफआईआर नहीं कराई गई है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग करने पर धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *