राज्य

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली में ISI कनेक्शन वाला हथियार तस्करी नेटवर्क पकड़ा,पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार मंगाते

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार को आईएसआई कनेक्शन वाले एक बड़े इंटरनेशनल हथियार तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हाईटेक हथियार मंगवाकर लॉरेंस, गोगी जैसे गैंगस्टरों को सप्लाई करते थे। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, उन्हें इनपुट मिला था कि कुछ तस्कर दिल्ली में हथियार सप्लाई करने वाले हैं। इसके बाद रोहिणी एरिया में ट्रैप बिछाकर आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने मौके से तुर्की और चीन में बने 10 हाई-टेक पिस्टल और 92 जिंदा कारतूस बरामद किए।
पुलिस का कहना है कि बरामद हथियारों की क्वालिटी और नेटवर्क का विस्तार देखकर साफ है कि यह एक संगठित और हाई-फंडेड तस्करी मॉड्यूल था। पुलिस का कहना है कि बरामद किए गए हथियार बहुत आधुनिक हैं और इनके पीछे बड़ा नेटवर्क काम कर रहा था। इससे लग रहा है कि यह तस्करी का संगठित और हाई-फंडेड मॉड्यूल था।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में तानसेन समारोह 2025 में फिर छिड़ेंगे राग, 15 दिसंबर से आगाज

ग्वालियर. राष्ट्रीय तानसेन सम्मान और राष्ट्रीय राजा मानसिंह तोमर सम्मान की घोषणा संस्कृति विभाग ने की। ये सम्मान 15-19 दिसंबर तक ग्वालियर में तानसेन समारोह में दिए जाएंगे। संस्कृति संचालक एनपी नामदेव ने बताया, 2024 के लिए तानसेन सम्मान पं. राजा काले मुंबई, 2025 के लिए पं. तरुण भट्टाचार्य, कोलकाता को दिया जाएगा। तोमर सम्मान 2024 के लिए साधना परमार्थिक संस्थान समिति, खरगोन व 2025 के लिए रागायन, ग्वालियर को दिया जाएगा। सम्मानित कलाकार एवं संस्था को 5 लाख की सम्मान राशि एवं सम्मान पट्टिका भेंट की जाती है।
शांति और अमन का संदेश फैला सकते हैं
शास्त्रीय संगीत की महत्ता पर पं. भट्टाचार्य ने कहा, इसके जरिए हम दुनिया में शांति का संदेश फैला सकते हैं। 10 साल तक शास्त्रीय संगीत सिखाने से बच्चों का मन पूरी तरह से बदल सकता है। संतूर के बारे में कहा, यह वीणा की तरह सततंरी वाद्य है। उल्लेख वेद-पुराणों में भी मिलता है। संतूर में मैंने कई प्रयोग किए हैं। शास्त्रीय संगीत का आकर्षण कायम है। स्कूल-कॉलेज के बच्चों में रुचि बढ़ी है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में राज्य सेवा के 15 अफसरों को प्रमोशन, बनेंगे IAS-IPS

भोपाल. राज्य पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों को आइपीएस बनाने के लिए दिल्ली में दोबारा डीपीसी हुई। इसमें 1997-98 बैच के 15 अफसरों के नाम पर विचार किया गया। वरिष्ठता क्रम से बात करें तो राज्य पुलिस के सेवा के दो अधिकारी सीताराम ससत्या और अमृत मीणा का नाम सबसे ऊपर था। लेकिन दोनों पर विभागीय जांच चलने के कारण पेच फंसा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, इन दोनों में सीताराम को छोड़कर अमृत मीणा को प्रोविजनल आइपीएस बनाया गया है। इसका मतलब है कि उन्हें दो माह बाद होने वाली अगली डीपीसी तक मामले से निवृत्त होना होगा या प्रमोशन खुद निरस्त माना जाएगा।
बता दें, इससे पहले 12 सितंबर को एक बार पहले भी डीपीसी हो चुकी थी। इसके नोटिफिकेशन का कई दिनों तक पैनल में शामिल अधिकारी इंतजार करते रहे। लेकिन बाद में निरस्त कर 21 नवंबर को दोबारा डीपीसी की गई। डीपीसी में राज्य सेवा 1997-98 बैच के अमृत मीणा, विक्रांत मुराब, सुरेंद्र कुमार जैन, आशीष खरे, राजेश रघुवंशी के नाम आइपीएस अवॉर्ड की सूची में हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। डीपीसी में एमपी मुख्य सचिव अनुराग जैन, एसीएस होम शिव शेखर शुक्ला और डीजीपी कैलाश मकवाना शामिल हुए।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली ब्लास्ट- आतंकी डॉक्टर्स की अलग-अलग हैंडलर को रिपोर्टिंग थी

नई दिल्ली. दिल्ली ब्लास्ट मामले में इंटेलिजेंस एजेंसियों ने एक बड़े अंतरराज्यीय आतंकी नेटवर्क, हैंडलर्स की चेन और कई को-ऑर्डिनेटेड हमलों की तैयारी का खुलासा किया है। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया मॉड्यूल का हर आरोपी एक अलग हैंडलर को रिपोर्ट कर रहा था। मुजम्मिल का हैंडलर अलग था, जबकि ब्लास्ट करने वाला उमर दूसरे हैंडलर को रिपोर्ट कर रहा था। दो खास हैंडलर मंसूर और हाशिम एक सीनियर हैंडलर इब्राहिम के अंडर काम कर रहे थे, जो मॉड्यूल की पूरी एक्टिविटीज को सुपरवाइज कर रहा था। ये सभी हैंडलर लेयर्स में काम कर रहे थे।

जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि डॉ. मुजम्मिल, डॉ. शाहीन सईद और ब्लास्ट में मारा जा चुका आतंकी डॉ. उमर नबी टेरर मॉड्यूल की अहम कड़ी थे।
अल-फलाह की लैब से केमिकल्स बाहर ले जाने का शक
अल-फलाह यूनिवर्सिटी की केमिस्ट्री लैब में ग्लासवेयर एंट्री, कंज्यूमेबल रिकॉर्ड और केमिकल उठान का डेटा आपस में मेल नहीं खा रहा है। जांच एजेंसियों को शक है कि यह सब सामान बार-बार छोटे बैचों में लैब से बाहर ले जाया गया और इसे शैक्षणिक गतिविधियों के नाम पर छिपाया गया। सूत्रों के मुताबिक कुछ ग्लासवेयर की एंट्री तो दर्ज है, लेकिन न खपत दिखी, न टूट-फूट का रिकॉर्ड मिला। यह भी संदेह है कि जिन छोटे कंटेनरों और कांच के बर्तनों को बाहर ले जाया गया, वे वैज्ञानिक तरीके से विस्फोटक तैयार करने के लिए जरूरी उपकरण हैं और सटीक मिश्रण और स्टेबलाइजेशन टेस्टिंग में काम आते हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में मोहन यादव मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना के चलते विधायक और मंत्री एक्टिव

भोपाल. मध्य प्रदेश में मोहन यादव मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना के चलते भाजपा विधायक और मंत्री एक्टिव हो गए हैं। कोई मंत्री बनने की जुगाड़ में है, तो कोई मंत्री पद बचाने के लिए फिल्डिंग में जुटा है। राजधानी में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। इस दौरान मंच पर तीन मंत्री और एक विधायक मौजूद थे। सभी सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ मंच पर ही गुफ्तगू करते नजर आए। मंत्री विजय शाह और मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की कुर्सी मुख्यमंत्री की कुर्सी के अगल-बगल में लगी थी। ऐसे में जब भी मौका मिला वे सीएम से बात करते रहे।

भोपाल में एक कार्यक्रम के मंच पर मंत्री और विधायक लगातार सीएम से बात करते नजर आए।
खास बात ये है कि जब मंत्री राव उदय प्रताप सिंह संबोधन के लिए उठे तो उनके पास बैठे भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी अपनी जगह से उठकर सीएम के पास राव उदय प्रताप सिंह की कुर्सी पर बैठ गए और सीएम से चर्चा करने लग गए। इसी तरह जब मंत्री विजय शाह संबोधन के लिए उठे तो उनकी कुर्सी पर मंत्री कृष्णा गौर बैठ गई और सीएम से बात करने लगी। हालांकि जब दोनों नेता अपने-अपने संबोधन के बाद लौट तो सबनानी और कृष्णा गौर फिर से अपनी जगह बैठ गए। अब इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मंच पर सीएम से चर्चा करते मंत्री और विधायक को लेकर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल से जोड़कर देख रहे हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में हाई टेंशन लाइन गिरने से 8 गोवंश की मौत

ग्वालियर. जनकगंज थाना क्षेत्र के तारागंज में गुरुवार एक बिजली की हाई टेंशन लाइन अचानक जमीन पर गिर गई। इसकी चपेट में आने से वहां बैठी आठ गायों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर 2:00 से 2:30 बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता और नेता मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस बल भी घटनास्थल पर जा पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और हंगामा कर रहे हैं बजरंग दल के नेता और कार्यकर्ताओं को दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामला शांत करवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

हाईटेंशन लाइन से ग्वालियर में मृत गोवंश।
एमपी में 23 गोवंश की मौत
मध्य प्रदेश में इन्फेक्शन से 23 गोवंश की मौत हो गई। जबलपुर नगर निगम की गोशाला में गुरुवार को 8 गोवंश के मृत पाए गए। जानकारी लगते ही गोसेवक भी यहां पहुंच गए और हंगामा कर दिया। गोसेवकों का आरोप है कि गोवंश के लिए शासन से पर्याप्त अनाज-भूसा आ रहा है, लेकिन निगम अधिकारियों की मिलीभगत से गायों का भोजन चोरी हो रहा है। नतीजतन गोवंश की मौत हो रही है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

126 साल पुराने रजिस्ट्री के नियम बदल रहे, ऑनलाइन में MP का मॉडल हो सकता है स्वीकार

ग्वालियर. दरअसल मध्य प्रदेश में रजिस्ट्री के लिए संपदा-2 सॉफ्टवेयर लागू किया गया है। यह सॉफ्टवेयर आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस की तकनीक पर काम करता है, रजिस्ट्री की जो लंबी प्रोसेस थी, उस प्रोसेस को कम कर दिया है। क्रेता-विक्रेता के उप पंजीयक के सामने खड़े पांच मिनट के भीतर पक्षकार के पास ई रजिस्ट्री पहुंच जाती है। संपदा-2 अप्रेल से विभाग में कार्य कर रहा है। इसके अलावा कहीं से भी बैठकर व्यक्ति रजिस्ट्री कर सकता है। वर्तमान में पावर ऑफ अटॉर्नी की व्यवस्था ऑनलाइन है। इसके लिए कार्यालय आने की जरूरत नहीं है। आधार से बायोमेट्रिक व फोटो लेने का तरीका मध्य प्रदेश में देखने को मिला है।
1899 में लागू हुआ था स्टांप एंड रजिस्ट्रेशन एक्ट
देश में स्टांप एंड रजिस्ट्रेशन एक्ट 1899 में लागू हुआ था। यह एक्ट अंग्रेजों के समय पर बनाया गया था। तभी से यह एक्ट चला आ रहा है, लेकिन राज्यों ने अपने हिसाब से बदलाव भी किए।
मध्य प्रदेश में 2015 के पहले मैनुअल स्टांप पर रजिस्ट्री होती थी, लेकिन 2015 में संपदा-1 लागू किया गया। ई स्टांप की व्यवस्था लागू हुई। ऑनलाइन रजिस्ट्री होने लगी।
संपदा-1 सॉफ्टवेयर पर 10 साल काम किया गया। अब संपदा-2 आ गया है। इस सॉफ्टवेयर में संपत्ति के विक्रय में होने वाले फर्जीवाड़े की संभावना को खत्म कर दिया है, क्योंकि सब कुछ आधार के माध्यम से हो रहा है।
गवाह की जरूरत नहीं
संपदा-2 में क्रेता-विक्रेता को गवाह की जरूरत नहीं है। सिर्फ दोनों की उपस्थित पर रजिस्ट्री होती है। इससे कार्यालय में भीड़ कम हुई है। रजिस्ट्री को संभालकर रखने की भी जरूरत नहीं है। कभी ई रजिस्ट्री निकाल सकते हैं।
टोकन सिस्टम लागू है। यदि एक उप पंजीयक के यहां रजिस्ट्री संपादित हो रही है तो दूसरे के यहां पहुंच जाएगी। वीआइपी कल्चर खत्म कर दिया है। नंबर से ही रजिस्ट्री उप पंजीयक के सामने खुलेगी।
ग्रामीण विकास मंत्रालय का दल आया है। रजिस्ट्री की ऑनलाइन प्रक्रिया देख रहे हैं।

 

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

धौलपुर से बीना के बीच रेलवे ट्रैक पर कवच सिस्टम का काम शुरू

ग्वालियर. रेलवे ने ट्रेन टक्कररोधी और कोहरे के दौरान संचालन में मददगार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस कवच 4.0 प्रणाली का काम धौलपुर से बीना के बीच शुरू करा दिया है, जो मानवीय चूक से निपटने में सक्षम होगा। अभी स्वचलित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली आमने-सामने की टक्कर रोकने पर काम करती रही है, लेकिन कवच 4.0 कम दृश्यता में मददगार साबित होगा। झांसी मंडल में धौलपुर से बीना के बीच 315.66 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग पर एआई आधारित कवच स्थापित कर इसे इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। इसके लिए करीब 40 लांग टर्म इवोल्यूशन (एलटीई) टावर स्थापित किए जाएंगे। बीना से बबीना सहित अलग-अलग सेक्शन में खोदाई का काम शुरू कर दिया गया है। दिल्ली-भोपाल रेल मार्ग पर पलवल से मथुरा के बीच कवच स्थापित कर टेस्टिंग भी हो गई है। धौलपुर-बीना रेलखंड पर यह काम एचबीएल इंजीनियरिंग और शिवाकृति इंटरनेशनल कंपनी को सौंपा गया है, जिन्हें 24 माह में कवच एक्टिवेट करके देना है। इस पर 240 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
स्वदेशी ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है कवच 4.0
कवच 4.0 भारतीय रेलवे की स्वदेशी और विश्व स्तरीय स्वचलित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली है। इसे सेफ्टी इंटीग्रिटी लेवल-4 (एसआइएल-4) के मानकों पर डिजाइन किया गया है, जो ट्रेन की सटीक लोकेशन ट्रैक करने में मदद करेगा। टक्कर की संभावना समाप्त होगी। इसके लिए हर 10 किमी पर एलटीई टावरों में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी और विद्युत आपूर्ति की जाएगी, जिसे ट्रेन और नियंत्रण प्रणाली के बीच रियल टाइम डेटा ट्रांसमिशन होगा और ट्रेनों के बीच दूरी मेंटेन करने में मदद मिलती है।
ट्रेन के इंजन में लगे कवच डिवाइस, स्टेशन कंट्रोलर और आरएफआइडी टैग के बीच दोतरफा संचार बना रहता है। आपात स्थिति में तुरंत ट्रेन रोकने का आदेश मिलता है। सिग्नल की अनदेखी होने या दूसरी ट्रेन पास आने पर स्वचलित ब्रेक लग जाता है। यह डिवाइस कोहरे के कारण कम दृश्यता में भी प्रभावी हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कार-ट्रक की टक्कर में 3 वेटनरी डॉक्टर्स की मौत, 4 घायल

गुना. बजरंगगढ़ थाना क्षेत्र के भिलेरा गांव के पास बुधवार रात करीब 2 बजे तेज कार और ट्रक की टक्कर में 3 युवा वेटनरी डॉक्टर्स की मौत हो गई। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी युवक अपने दोस्त की शादी से लौट रहे थे। दो घायलों को हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया है। बाकी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, कार गुना की तरफ से आ रहे लगभग 12-पहिया ट्रक से टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए। टक्कर से ट्रक भी नियंत्रण खोकर सड़क पर घूम गया और पलट गया।

हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। - Dainik Bhaskar
राहगीर ने दी सूचना
रात का समय होने के कारण सड़क पर आवाजाही नहीं थी। हादसे में घायल युवक काफी देर तक सड़क पर पड़े कराहते रहे। बाद में एक राहगीर वहां से निकला, जिसने मौके का हाल देखकर तुरंत डायल-112 पर कॉल किया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम पहुंची। कार बुरी तरह दब जाने के कारण टीम को कई घंटे मशक्कत करनी पड़ी। सभी घायलों और मृतकों को कार के मलबे से निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया। 2 घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल रेफर किया गया।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में युवक पर पुरानी रंजिश में लात-घूसों और डंडों से हमला, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

ग्वालियर. पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को तीन बदमाशों ने लात-घूसों और डंडों से पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने भी आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत और वीडियो के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


सड़क पर पटककर लात-घूसों और डंडे से पिटा
यह घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के संजय पुल के पास बुधवार रात करीब 8:00 बजे हुई। गदाईपुरा निवासी 19 वर्षीय योगेश दुबे बिरला नगर के एक मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहा था। तभी रास्ते में शशिकांत परमार और आयुष लोधी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसे रोक लिया। बदमाशों ने योगेश के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब योगेश ने इसका विरोध किया, तो तीनों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया। उन्होंने योगेश को सड़क पर पटककर लात-घूसों और डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट में योगेश के सिर और हाथ में चोटें आई हैं।
पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की कही बात
मामले की जानकारी देते हुए हजीरा थाना सर्किल के सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि पुरानी रंजिश का बदला लेने दो युवकों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर एक युवक के साथ मारपीट करती थी। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, पीड़ित युवक की शिकायत पर मारपीट करने वाले तीन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।