LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में हाई टेंशन लाइन गिरने से 8 गोवंश की मौत

ग्वालियर. जनकगंज थाना क्षेत्र के तारागंज में गुरुवार एक बिजली की हाई टेंशन लाइन अचानक जमीन पर गिर गई। इसकी चपेट में आने से वहां बैठी आठ गायों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना दोपहर 2:00 से 2:30 बजे की है। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता और नेता मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस बल भी घटनास्थल पर जा पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और हंगामा कर रहे हैं बजरंग दल के नेता और कार्यकर्ताओं को दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामला शांत करवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

हाईटेंशन लाइन से ग्वालियर में मृत गोवंश।
एमपी में 23 गोवंश की मौत
मध्य प्रदेश में इन्फेक्शन से 23 गोवंश की मौत हो गई। जबलपुर नगर निगम की गोशाला में गुरुवार को 8 गोवंश के मृत पाए गए। जानकारी लगते ही गोसेवक भी यहां पहुंच गए और हंगामा कर दिया। गोसेवकों का आरोप है कि गोवंश के लिए शासन से पर्याप्त अनाज-भूसा आ रहा है, लेकिन निगम अधिकारियों की मिलीभगत से गायों का भोजन चोरी हो रहा है। नतीजतन गोवंश की मौत हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *