राज्य

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली ब्लास्ट-आतंकी उमर का श्रीनगर से एक और साथी गिरफ्तार

नई दिल्ली. दिल्ली ब्लास्ट मामले में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से आतंकी उमर के एक और साथी जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार किया। आरोप है कि जसीर आतंकी उमर को टेक्निकल सपोर्ट देता था। विस्फोट के लिए ड्रोन मॉडिफाई करता था और रॉकेट बनाने की भी कोशिश की थी। एनआईए के मुताबिक जसीर आतंकी उमर का प्रमुख सहयोगी है। वह अनंतनाग के काजीकुंड का रहने वाला है। दिल्ली ब्लास्ट में इसकी सक्रिय भूमिका रही है। डॉ. उमर के साथ मिलकर ब्लास्ट की प्लानिंग में शामिल था।

दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को हुंडई i20 कार में धमाके से 15 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा घायल हैं। - Dainik Bhaskar
ब्लास्ट से पहले उमर को सुरक्षित ठिकाने उपलब्ध कराए
वहीं दिल्ली से गिरफ्तार आमिर राशिद अली को लेकर खुलासा हुआ है कि ब्लास्ट से पहले उसने उमर को सेफ हाउस (सुरक्षित ठिकाने) उपलब्ध कराए, आईईडी बनाने में भी मदद की थी। ये दलील सोमवार को एनआईए ने स्पेशल एनआईए कोर्ट में आमिर की कस्टडी पाने के लिए दीं।
रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार आमिर को आज कोर्ट में पेश किया गया था। पूरी सुनवाई बंद कमरे में हुई। यहां केवल मामले से जुड़े अधिकारी और वकील मौजूद रहे। एनआईए ने लंबी हिरासत की डिमांड की थी। दिल्ली ब्लास्ट में इस्तेमाल कार आमिर के ही नाम है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP के 122 IAS अफसरों की मसूरी में ट्रेनिंग

भोपाल. एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग की सख्ती के बीच लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी ने मोहन सरकार के 39 कलेक्टरों, एक संभागायुक्त समेत 122 आईएएस अफसरों को 5 जनवरी से 30 जनवरी तक मसूरी में प्रशिक्षण के लिए तलब किया है। इसको लेकर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इन अधिकारियों का समय से रजिस्ट्रेशन कराने और रिलीव करने की बात कही गई है। हालांकि इन 122 अफसरों में से 39 कलेक्टरों का ट्रेनिंग में नहीं जाना भी तय माना जा रहा है क्योंकि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसलिए इन्हें मिड करियर ट्रेनिंग के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रदेश के 39 कलेक्टरों का सिलेक्शन लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी मसूरी में मिड करियर ट्रेनिंग के लिए किया गया है। इसमें उज्जैन संभागायुक्त के अलावा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर, रीवा जैसे बड़े शहरों के कलेक्टर शामिल हैं। इसके साथ ही मंत्रालय और अलग-अलग विभागों में विभाग प्रमुख के उप सचिव और सचिव के रूप में काम करने वाले आईएएस अधिकारियों को भी ट्रेनिंग के लिए सिलेक्ट किया गया है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार दोपहर ग्वालियर पहुंचे, बोले-बिहार की जीत चलते चुनाव में छुट्‌टी मनाने वालों के लिए सबक

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार दोपहर ग्वालियर पहुंचे। वे प्रदेश के पूर्व मंत्री लालसिंह आर्य के घर विवाह समारोह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए सीएम डॉ. यादव ने बिहार जीत पर कहा कि यह कुशल नेतृत्व की जीत है। साथ ही कहा कि बिहार चुनाव में जीत, चलते चुनाव में छुट्‌टी पर चले जाने वालों के लिए सबक है। लाल सिंह आर्य की बेटी प्रियंका का विवाह आयोजन में सोमवार को सीएम ने पहुंचकर वर-वधू को आशीर्वाद दिया।

ग्वालियर में सीएम डॉ. मोहन यादव ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। - Dainik Bhaskar
बिहार चुनाव में कहीं भी उपद्रव, हिंसा नहीं हुई
प्रधानमंत्री ने जब से 2014 के बाद एनडीए के नायक के रूप में कमान संभालने के बाद हमने सबने देखा है कि देश में किस तरह से सुशासन के मापदंड स्थापित हो रहे हैं। यह बिहार चुनाव में कहीं भी उपद्रव, हिंसा नहीं हुई। कहीं बूथ कैप्चरिंग नहीं हुई। साथ ही सीएम ने सीएम नीतीश कुमार को भी बधाई दी है।

वाहन में बैठते समय ज्ञापन को पढ़ते सीएम डॉ. मोहन यादव।
भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं विधायकों ने स्वागत किया
सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे के करीब सीएम का विमानतल पर आगमन हुुआ। मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं विधायकों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल दीनदयाल नगर तक पुलिस के जवान तैनात रहे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीएम एयरपोर्ट से विवाह स्थल तक पहुंचे, लेकिन उससे पहले एयरपोर्ट पर वह मीडिया से रूबरू हुए हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

बांग्लादेश की पूर्व PM Sheikh Hasina को सजा-ए-मौत, यूनुस ने भारत से हसीना को सौंपने की मांग की

नई दिल्ली. बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सोमवार को मौत की सजा सुनाई गई है। उन्हें ढाका की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने 5 में से दो मामले (हत्या के लिए उकसाने और हत्या का आदेश देने के लिए) मौत की सजा दी। वहीं, बाकी मामलों में उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई गई। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को जुलाई 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान हुई हत्याओं का मास्टरमाइंड बताया। वहीं दूसरे आरोपी पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमान खान को भी 12 लोगों की हत्या का दोषी माना और फांसी की सजा सुनाई। सजा का ऐलान होते ही कोर्ट रूम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाई।


तीसरे आरोपी पूर्व अब्दुल्ला अल-ममून को 5 साल जेल की सजा सुनाई गई। ममून हिरासत में हैं और सरकारी गवाह बन चुके हैं। कोर्ट ने हसीना और असदुज्जमान कमाल की प्रॉपर्टी जब्त करने का आदेश दिया है। 5 अगस्त 2024 को तख्तापलट के बाद शेख हसीना और पूर्व गृहमंत्री असदुज्जमान ने देश छोड़ दिया था। दोनों नेता पिछले 15 महीने से भारत में रह रहे हैं।
फैसले के बाद यूनुस सरकार ने भारत सरकार से शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपने की मांग की है। पीएम ऑफिस ने बयान जारी कर कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच जो प्रत्यर्पण संधि है, उसके मुताबिक यह भारत की जिम्मेदारी बनती है कि वह पूर्व बांग्लादेशी पीएम को हमारे हवाले करे।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

RTO में नहीं होगा गाड़ी का ट्रांसफर और रिन्युअल

भोपाल. अगर आप अपनी गाड़ी का ‘ट्रांसफर’ और ‘रिन्युअल’ कराना चाहते है तो अब आपको चक्कर काटने पड़ेंगे। आरटीओ में लंबे समय से कई आवेदक ऑनलाइन सिस्टम से परेशान हैं। वाहन में (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट) एचएसआरपी लगी होने के बाद भी ट्रांसफर और रिन्युअल के आवेदन नहीं हो रहे हैं, क्योंकि नंबर प्लेट की ऑनलाइन एंट्री नहीं है। इसे लेकर आरटीओ और डीलरों की लापरवाही सामने आ रही है।
नहीं हो पा रहे आवेदन
केंद्र सरकार ने सभी वाहनों पर एचएसआरपी अनिवार्य कर दी है। नए-पुराने वाहनों में डीलर ही प्लेट लगाकर देते हैं। प्लेट अधिकृत वेंडर से डीलर बनवाते हैं। इसके बाद डीलर ही इसकी वाहन पोर्टल पर एंट्री करते हैं। बड़ी संख्या में ऐसे पुराने वाहन हैं, जिनके रिन्युअल और ट्रांसफर के समय आवेदन किया जाता है तो ऑनलाइन एंट्री नहीं होने से आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। ये एंट्री आरटीओ से भी हो सकती है, लेकिन बाबू आनाकानी करते हैं। ऐसे में वाहन चालक डीलरों और आरटीओ के चक्कर काट रहे हैं।
हर दिन 100 से ज्यादा आवेदन
नायता मुंडला आरटीओ कार्यालय में हर दिन 100 से ज्यादा आवेदन वाहन ट्रांसफर और रिन्युअल के आते हैं। सभी में नंबर प्लेट की अनिवार्यता है। बड़ी संख्या में वाहनों की नंबर प्लेट अपडेट नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन का भाई गिरफ्तार, पुलिस ने की बड़ी कार्यवाई

नई दिल्ली. दिल्ली में लाल किले के पास हुए भीषण विस्फोट मामले की जांच के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद सिद्दीकी के सगे भाई हमूद अहमद सिद्दीकी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। हमूद पर साल 2000 में इंदौर के पास महू में सैकड़ों लोगों के साथ बड़े पैमाने पर वित्तीय धोखाधड़ी करने का आरोप है।
साल 2000 में की वित्तीय धोखाधड़ी
हमूद अहमद सिद्दीकी ने साल 2000 में महू में एक फर्जी प्राइवेट बैंक खोला था। लोगों को उनकी जमा राशि कुछ ही महीनों में दोगुनी करने का लालच देकर लाखों रुपये ठगे थे। घोटाले का सच सामने आते ही वह पूरे परिवार समेत फरार हो गया था। 25 साल से उसकी तलाश जारी थी। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी के वक्त हमूद हैदराबाद में शेयर ट्रेडिंग का काम कर रहा था और बेहद कम लोगों से मिलता-जुलता था। पुलिस अब उसके पिछले 25 साल के संपर्कों, फंडिंग सोर्स और संभावित मददगारों की जांच कर रही है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

आजम खान और उनके बेटे को 7-7 साल की सजा, 2 महीने पहले छूटे थे

रामपुर. सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को फिर 7-7 साल की सजा हुई है। रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने फर्जी पैन कार्ड मामले में सोमवार को ही दोनों को दोषी करार दिया। थोड़ी देर बाद सजा सुना दी। कोर्ट ने दोनों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया है। फैसले के बाद कोर्ट में ही पुलिसकर्मियों ने आजम खान और अब्दुल्ला को हिरासत में ले लिया है।


आजम खान और उनके बेटे फिर से जेल जाएंगे
आजम खान 23 सितंबर यानी 2 महीने पहले ही सीतापुर जेल से रिहा हुए थे। जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला 9 महीने पहले हरदोई जेल से रिहा हुए थे। अब दोनों फिर से जेल जाएंगे। फर्जी पैन कार्ड का मामला 2019 का है। रामपुर में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि आजम ने बेटे अब्दुल्ला को चुनाव लड़वाने के लिए दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के आधार पर दो पैन कार्ड बनवाए।
असली जन्म तिथि यानी 1 जनवरी 1993 के मुताबिक, अब्दुल्ला 2017 में चुनाव लड़ने के योग्य नहीं थे। उनकी उम्र 25 साल नहीं हुई थी। इसलिए आजम ने दूसरा पैन कार्ड बनवाया, जिसमें उन्होंने जन्म का साल 1990 दिखाया था।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भोपाल और ग्वालियर का AQI खराब श्रेणी में पहुंचा, सांस लेना हुआ जानलेवा

भोपाल. ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदेश के बड़े शहरों की हवा खराब होती जा रही है। भोपाल का 15 नवंबर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 248 और ग्वालियर का 287 रहा जो संतोषजनक स्थिति (0 से 50) से लगभग पांच गुना है। इसे पुअर यानी खराब श्रेणी में माना जाता है। एक सप्ताह से भी अधिक समय से यही स्थिति है। ठंड बढ़ने के साथ स्थिति और बिगड़ने की आशंका है।
बढ़ती जा रही हैं पराली जलाने की घटनाएं
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर में हर दिन पराली जलाने की 100 से 150 घटनाएं हो रही थीं, पर अब यह आंकड़ा 900 से ऊपर पहुंच गया है। गुरुवार को सैटेलाइट इमेज के माध्यम से पराली जलाने की 944 घटनाएं विभिन्न जिलों में दर्ज की गईं जो इस वर्ष की सर्वाधिक हैं। 14 नवंबर को 620 घटनाएं दर्ज की गई थीं। विज्ञानियों का कहना है कि ठंड में प्रदूषण फैलाने वाले तत्व वायुमंडल में ऊपर तक नहीं पहुंच पाते, जिससे नीचे-नीचे ही दूर तक फैलते हैं।
पराली जलाने से शहरी क्षेत्रों में हवा खराब
यही कारण है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पराली जलाने से शहरी क्षेत्रों में हवा खराब हो रही है। देवास, इंदौर, जबलपुर और सागर का (एक्यूआइ) 100 से अधिक है जो मॉडरेट यानी मध्यम श्रेणी में माना जाता है। प्रदेश में सबसे अच्छी स्थिति दमोह की है जहां का एक्यूआइ 35 है जबकि औद्योगिक क्षेत्र मंडीदीप और सिंगरौली ‘वेरी पुअर’ यानी बहुत खराब श्रेणी में हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP के 7 जिलों के कलेक्टरों को दिल्ली से लगी फटकार, मिला टारगेट

भोपाल. मध्य प्रदेश में चल रहे एसआईआर के काम की धीमी प्रोग्रेस पर 7 जिलों के कलेक्टर को फटकार लगी है। रविवार को दिल्ली से चुनाव आयोग की मध्यप्रदेश की प्रभारी और डायरेक्टर शुभ्रा सक्सेना और सचिव विनोद कुमार ने वर्चुअल बैठक की जिसमें प्रदेश के जिलों के कलेक्टर शामिल हुए। इस बैठक के दौरान भोपाल समेत 7 जिलों की प्रोग्रेस धीमी होने के कारण इन जिलों के कलेक्टर को जमकर फटकार लगी है और टारगेट दिया गया है कि डिजिटाइजेशन का काम समय पर पूरा किया जाए।
भोपाल सहित इन जिलों के कलेक्टर्स को लगी फटकार
बताया गया है कि एसआईआर की प्रोग्रेस को लेकर हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक में सबसे पहले शहडोल जिले की कमजोर परफॉर्मेंस के चलते कलेक्टर केदार सिंह को फटकार लगी। इसके बाद भोपाल, इंदौर, गुना, भिंड, उमरिया और अनूपपुर जिलों के कलेक्टरों को भी धीमी प्रोग्रेस रिपोर्ट के कारण चुनाव आयोग की मध्यप्रदेश प्रभारी और डायरेक्टर शुभ्रा सक्सेना व सचिव विनोद कुमार की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
डिजिटाइजेशन का काम समय पर पूरा करने का टारगेट
आयोग की ओर से अधिकारियों ने इन जिलों के कलेक्टरों को फटकार लगाते हुए नाराजगी जाहिर की गई और साफ साफ कहा गया है कि ट्राइबल और अर्बन के नाम पर काम टाले जा रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है। अधिकारियों ने कलेक्टरों से कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डिजिटाइजेशन का निर्धारित समय में पूरा किया जाना चाहिए। जो भी अभी ये कह रहे हैं कि ट्राइबल एरिया होने के कारण दिक्कत आ रही है या फिर और किसी कारण से काम प्रभावित हो रहा है वो ध्यान रखें कि टाइम लिमिट क्या है और उसी टाइम लिमिट में काम पूरा करना है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली में ब्लास्ट हुई कार का मालिक गिरफ्तार, NIA ने आमिर को दिल्ली से पकड़ा

नई दिल्ली. दिल्ली ब्लास्ट केस में एनआईए ने रविवार को आतंकी उमर के साथी आमिर राशिद अली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इसने उमर के साथ मिलकर दिल्ली ब्लास्ट की साजिश रची थी। वह जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा का रहने वाला है। आई 20 कार आमिर के नाम पर ही रजिस्टर्ड थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकी डॉ. उमर नबी से जुड़े कुछ लोगों को पकड़ा है। जांच में पता चला कि डॉक्टरों वाला यह व्हाइट-कॉलर मॉड्यूल पिछले साल से एक सुसाइड बॉम्बर ढूंढ रहा था, और इसकी जिम्मेदारी उमर पर थी।


हिरासत में लिए गए काजीगुंड के जसीर उर्फ दानिश ने बताया कि उसकी इस मॉड्यूल से पहली मुलाकात अक्टूबर 2023 में कुलगाम की एक मस्जिद में हुई थी। बाद में उसे फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास किराए के कमरे में रखा गया। मॉड्यूल उसे ओवरग्राउंड वर्कर बनाना चाहता था, लेकिन उमर महीनों तक उसे सुसाइड बॉम्बर बनने के लिए मनाता रहा। योजना इसलिए फेल हुई क्योंकि जसीर ने आर्थिक तंगी और इस्लाम में आत्महत्या हराम होने की बात कहकर सुसाइड बॉम्बर बनने से मना कर दिया।