MP के 7 जिलों के कलेक्टरों को दिल्ली से लगी फटकार, मिला टारगेट
भोपाल. मध्य प्रदेश में चल रहे एसआईआर के काम की धीमी प्रोग्रेस पर 7 जिलों के कलेक्टर को फटकार लगी है। रविवार को दिल्ली से चुनाव आयोग की मध्यप्रदेश की प्रभारी और डायरेक्टर शुभ्रा सक्सेना और सचिव विनोद कुमार ने वर्चुअल बैठक की जिसमें प्रदेश के जिलों के कलेक्टर शामिल हुए। इस बैठक के दौरान भोपाल समेत 7 जिलों की प्रोग्रेस धीमी होने के कारण इन जिलों के कलेक्टर को जमकर फटकार लगी है और टारगेट दिया गया है कि डिजिटाइजेशन का काम समय पर पूरा किया जाए।
भोपाल सहित इन जिलों के कलेक्टर्स को लगी फटकार
बताया गया है कि एसआईआर की प्रोग्रेस को लेकर हुई वर्चुअल समीक्षा बैठक में सबसे पहले शहडोल जिले की कमजोर परफॉर्मेंस के चलते कलेक्टर केदार सिंह को फटकार लगी। इसके बाद भोपाल, इंदौर, गुना, भिंड, उमरिया और अनूपपुर जिलों के कलेक्टरों को भी धीमी प्रोग्रेस रिपोर्ट के कारण चुनाव आयोग की मध्यप्रदेश प्रभारी और डायरेक्टर शुभ्रा सक्सेना व सचिव विनोद कुमार की नाराजगी का सामना करना पड़ा।
डिजिटाइजेशन का काम समय पर पूरा करने का टारगेट
आयोग की ओर से अधिकारियों ने इन जिलों के कलेक्टरों को फटकार लगाते हुए नाराजगी जाहिर की गई और साफ साफ कहा गया है कि ट्राइबल और अर्बन के नाम पर काम टाले जा रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है। अधिकारियों ने कलेक्टरों से कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। डिजिटाइजेशन का निर्धारित समय में पूरा किया जाना चाहिए। जो भी अभी ये कह रहे हैं कि ट्राइबल एरिया होने के कारण दिक्कत आ रही है या फिर और किसी कारण से काम प्रभावित हो रहा है वो ध्यान रखें कि टाइम लिमिट क्या है और उसी टाइम लिमिट में काम पूरा करना है।

