MP में मोहन यादव मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना के चलते विधायक और मंत्री एक्टिव
भोपाल. मध्य प्रदेश में मोहन यादव मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना के चलते भाजपा विधायक और मंत्री एक्टिव हो गए हैं। कोई मंत्री बनने की जुगाड़ में है, तो कोई मंत्री पद बचाने के लिए फिल्डिंग में जुटा है। राजधानी में बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। इस दौरान मंच पर तीन मंत्री और एक विधायक मौजूद थे। सभी सीएम डॉ. मोहन यादव के साथ मंच पर ही गुफ्तगू करते नजर आए। मंत्री विजय शाह और मंत्री राव उदय प्रताप सिंह की कुर्सी मुख्यमंत्री की कुर्सी के अगल-बगल में लगी थी। ऐसे में जब भी मौका मिला वे सीएम से बात करते रहे।

खास बात ये है कि जब मंत्री राव उदय प्रताप सिंह संबोधन के लिए उठे तो उनके पास बैठे भाजपा विधायक भगवान दास सबनानी अपनी जगह से उठकर सीएम के पास राव उदय प्रताप सिंह की कुर्सी पर बैठ गए और सीएम से चर्चा करने लग गए। इसी तरह जब मंत्री विजय शाह संबोधन के लिए उठे तो उनकी कुर्सी पर मंत्री कृष्णा गौर बैठ गई और सीएम से बात करने लगी। हालांकि जब दोनों नेता अपने-अपने संबोधन के बाद लौट तो सबनानी और कृष्णा गौर फिर से अपनी जगह बैठ गए। अब इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मंच पर सीएम से चर्चा करते मंत्री और विधायक को लेकर लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल से जोड़कर देख रहे हैं।




दतिया. पीतांबरा मंदिर के निर्माणाधीन मुख्य द्वार के आठ पिलर बुधवार रात अचानक ढह गए। गनीमत यह रही कि उस दौरान निर्माण कार्य बंद हो चुका था, नहीं तो बड़ा हादसा हो जाता। निर्माणाधीन मुख्य द्वार का एक हिस्सा अचानक तेज धमाके जैसी आवाज के साथ भरभराकर ढहा तो मंदिर में मौजूद दर्शनार्थी भी दहल गए। सभी जब निर्माण स्थल की ओर पहुंचे तो वहां गेट के लिए तैयार किए जा रहे 12 पिलरों में से आठ पिलर पूरी तरह ढहकर जमींदोज नजर आए। पीतांबरा पीठ पर यह निर्माण कार्य लगभग एक वर्ष से चल रहा है। मुख्य द्वार के लिए इन पिलरों को तैयार किया जा रहा था।

