ग्वालियर के कश्मीरी बाजार में कार सवार ने गार्ड को कुचलने की कोशिश की, नशे में धुत था ड्राइवर
ग्वालियर. कश्मीरी बाजार में गुरुवार रात शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने अपनी कार से एक सुरक्षा गार्ड सेवाराम धाकड़ को कुचलने का प्रयास किया। यह पूरी घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गार्ड ने समय रहते हटकर अपनी जान बचाई।

गार्ड को कार के नीचे कुचलने का प्रयास किया
जानकारी के अनुसार, कार में सवार तीनों युवक नशे की हालत में कश्मीरी बाजार में घुस गए थे। वहां तैनात गार्ड ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इस पर युवकों ने गार्ड को कार के नीचे कुचलने का प्रयास किया। गार्ड के सामने से हटते ही तीनों युवक कार लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मामले की जांच जारी
पुलिस ने कार नंबर एमपी 07 सीके 870 के आधार पर मालिक की पहचान विनोद राणा निवासी गेंडे वाली सड़क के रूप में की। जब पुलिस विनोद राणा के घर पहुंची, तो पता चला कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए हैं फिलहाल, पुलिस ने कश्मीरी बाजार के गार्ड की शिकायत पर कार मालिक और उसमें सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ यातायात अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

