राष्ट्रीय

Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराष्ट्रीय

कोरोना के नये वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, वैक्सीन ले चुके लोग भी हो सकते संक्रमित?

नई दिल्ली. Corona Variant BA.2.86 News कोरोना का खतरा समाप्त नहीं हुआ है। इसके नये-नये बेरियेंट सामने आ रहे हैं। दुनिया को नई चुनौती पेश कर रहे हैं। एक बार फिर नये वेरिएंट ने दुनिया के 4 देशों में दस्तक दी है। ऐसा माना जा रहा है कि यह वेरिएंट बहुत ही खतरनाक है। इस नये वेरिएंट का नाम BA.2.86 हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के नये वेरिएंट BA.2.86 का अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल में इसका एक-एक मामला सामने आया है। वहीं डेनमार्क में इस वेरिएंट से संक्रमित 3 मरीज मिले हैं।
तेजी से फैलता है या नहीं
BA.2.86 में 36 म्यूटेशन दिखे हैं। जो इसे कोरोना के मौजूदा प्रभावी कोरोना वैरिएंट एक्सबीबी 1.5 से अलग करते है। हालांकि अभी तक इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि कोराना का यह नया वेरिएंट तेजी से फैलता है और लोगों को गंभीर रूप से बीमार करता है। लेकिन वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने नये वैरिएंट के खतरे को देखते हुए लोगों से कोरोना गाइडलान का पालन करने के लिये कहा है।
कितनी मददगार है वैक्सीन
अखबारों में छपी खबरों के अनुसार BA.2.86 वैरिएंट ने खतरनाग रूप लिया तो हो सकता है कि मौजूदा वैक्सीन नये वैरियंट के लिये उतना असरदार साबित नहीं हो सके। ह्यूस्टन मथोडिस्ट अस्पताल के डायगोनस्टिक माइक्रोबायोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. एस वेसले लॉग अनुसार यह वैरिएंट कोरोना के शुरूआती वेरिएंट से बना है। इसलिये यह उन वैरिएंट से अलग है। जिनसे लड़ने के लिये कोविड वैक्सीन बनी है।

 

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर में मंत्री गोपाल भार्गव को गेट पर रोका, सुरक्षाकर्मियों पर भड़के, कहा किन नालायकों को खड़ा कर दिया

ग्वालियर. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए PWD मंत्री गोपाल भार्गव को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोक लिया। इससे मंत्री आग बबूला हो गए। गुस्से में वे बाहर की तरफ निकले। इसके बाद पुलिस अफसरों ने मंत्री के सामने हाथ जोड़े। इस पर कांग्रेस का कहना है कि सिंधिया समर्थकों ने जानबूझकर पुलिस से ऐसा करवाया है। ग्वालियर में रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है। इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई बड़े नेता पहुंचे हैं।

मंत्री भार्गव को गेट पर रोका तो वे भड़क गए और नाराज होकर बाहर चले गए। - Dainik Bhaskar

मंत्री गोपाल भार्गव को सिक्योरिटी ने रोक लिया
PWD मंत्री गोपाल भार्गव जीवाजी यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। वे गेट नंबर दो से प्रवेश कर रहे थे। इसी दौरान वहां खड़े सुरक्षाकर्मियाें ने उन्हें स्थानीय नेता समझकर रोक लिया। गोपाल भार्गव ने अंदर नहीं जाने देने का कारण पूछा, तो सुरक्षाकर्मियों ने जवाब दिया कि आपको एंट्री नहीं है। इतना कहते ही मंत्री गोपाल भार्गव भड़क गए। मंत्री भार्गव ने कहा कि ‘मैं अभी मुख्यमंत्री से बात करता हूं। यह क्या मजाक बना रखा है। यह कहते हुए वे बाहर निकल गए।

जब भार्गव के मंत्री होने की बात पता चली तो सुरक्षाकर्मियों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। इस दौरान पुलिस के बड़े अधिकारी भी पहुंच गए, लेकिन मंत्री भार्गव का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह बाहर की ओर जाने लगे। मंत्री को गुस्से में देख मौजूद पुलिस अफसर उनके पीछे-पीछे दौड़ पड़े। मंत्री ने कहा कि ये क्या मजाक बना रखा है। ये क्या तमाशा है। पहचान नहीं पाए। क्या सिखा-पढ़ा दिया है आपने। इन नालायकों को लगा दिया। पहले तलाशी लेंगे। क्या है ये किसी तरह वरिष्ठ नेताओं ने उनको समझाकर अंदर पहुंचाया। शोर सुनकर अंदर सभागार से अन्य वरिष्ठ नेता बाहर आए। उन्होंने मामले काे संभाला। मंत्री को अंदर बैठक में ले गए।

 

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

MP की श‍िवराज सरकार की पेंशनरों को बड़ी सौगात, जुलाई से मिलेगी 42 प्रतिशत महंगाई राहत

भोपाल. शिवराज सरकार मध्य प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनरों को बड़ी राहत देने जा रही है। एक जुलाई 2023 से इन्हें 42 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत मिलेगी। इससे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनरों की महंगाई राहत बराबर हो जाएगी। सात अगस्त को ही सरकार ने महंगाई राहत 33 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत की थी।

छत्तीसगढ़ सरकार ने मप्र से मांगी थी सहमति
वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने एक जुलाई से महंगाई राहत 38 से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने का निर्णय करते हुए इसे लागू करने मध्य प्रदेश से सहमति मांगी थी।

शिवराज सरकार ने पहले ही लिया निर्णय
छत्तीसगढ़़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी पत्र लिखा। शिवराज सरकार पहले ही पेंशनरों को कर्मचारियों के बराबर महंगाई राहत देने का सैद्धांतिक निर्णय कर चुकी थी लेकिन छत्तीसगढ़ ही इसमें वृद्धि के लिए सहमति देने में विलंब कर रहा था।

वित्त विभाग ने प्रस्ताव बनाकर निर्णय के लिए कैबिनेट को भेजा
अब जब सहमति मांगी गई है तो वित्त विभाग ने प्रस्ताव बनाकर निर्णय के लिए कैबिनेट को भेज दिया है। मंगलवार को प्रस्तावित बैठक में चार प्रतिशत महंगा राहत बढ़ाने का निर्णय लेकर सहमति पत्र भेज दिया जाएगा। सितंबर से 42 प्रतिशत की दर से महंगाई राहत दी जाएगी।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

हाईवे पर हादसा, 8 की मौत, बस 50 मीटर गहरी खाई में गिरी

उत्तराखंड. गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास रविवार (20 अगस्त) शाम को एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। 27 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से 10 की हालत गंभीर है। बस में 32-33 पैसेंजर्स सवार थे।

रस्सी की मदद से लोगों को खाई से बाहर निकाला गया।

उत्तरकाशी के DM और SP ने बताया कि बस नंबर UK07PA-8585 50 मीटर गहरी खाई में गिरी है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बस में गुजरात के लोग सवार थे। ये गंगोत्री धाम की यात्रा करके लौट रहे थे। गंगनानी के पास ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया। इससे बस क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए 50 मीटर गहरी खाई में लुढ़कने के बाद पेड़ों के बीच जाकर अटक गई।

 

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

रूस का लूना-25 स्पेसक्राफ्ट चांद पर क्रैश हुआ

नई दिल्ली. रूस का लूना-25 स्पेसक्राफ्ट क्रैश हो गया है। स्पेस एजेंसी रॉस्कॉस्मॉस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। स्पेस एंजेसी ने बताया कि शनिवार शाम 05:27 बजे उसका स्पेसक्राफ्ट से संपर्क टूट गया था। प्री-लैंडिंग ऑर्बिट बदलने के दौरान इसमें गड़बड़ी हुई थी। लूना को 21 अगस्त को चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंड होना था। रॉस्कॉस्मॉस ने बताया कि लूना-25 के फ्लाइट प्रोग्राम के अनुसार प्री-लैंडिंग कक्षा (18 Km x 100 Km) में प्रवेश कराने के लिए कमांड दिया गया था। ये कमांड भारतीय समयानुसार शनिवार दोपहर 04:30 बजे दिया गया था। इस दौरान लूना पर इमरजेंसी कंडीशन बन गई क्योंकि स्पेसक्राफ्ट एक्चुअल पैरामीटर के अनुसार थ्रस्टर फायर नहीं कर पाया। स्पेस एजेंसी ने कहा कि शुरुआती एनालिसिस के नतीजों से पता चलता है कि कैलकुलेशन से जो पैरामीटर सेट किए गए थे उन पैरामीटरों से स्पेसक्राफ्ट डेविएट हो गया। कैलकुलेटेड वैल्यू जितनी चाहिए थी ये उससे ज्यादा थी। इससे थ्रस्टर ज्यादा देर के लिए फायर हुए और स्पेसक्राफ्ट एक ऑफ-डिजाइन ऑर्बिट में चला गया और चांद पर क्रैश हो गया।

लूना-25 स्पेसक्राफ्ट को 21 अगस्त को चंद्रमा के साउथ पोल पर बोगुस्लावस्की क्रेटर के पास लैंड करना था। (तस्वीर प्रतीकात्मक है) - Dainik Bhaskar

11 अगस्त को लॉन्च किया गया था लूना-25
लूना-25 को 11 अगस्त को सोयूज 2.1बी रॉकेट के जरिए वोस्तोनी कॉस्मोड्रोम से लॉन्च किया गया था। लूना-25 को उसी दिन अर्थ की ऑर्बिट से चांद की तरफ भेज दिया गया था। स्पेसक्राफ्ट 16 अगस्त को दोपहर 2:27 बजे चांद की 100 किलोमीटर की ऑर्बिट में पहुंच गया था। स्पेशली फॉर्म्ड इंटरडिपार्टमेंटल कमीशन अब लूना-25 के क्रैश होने की जांच करेगा।

 

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर पहुंचे अमित शाह, पार्टी नेताओं से करेंगे वन-टू-वन

ग्वालियर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचे हैं। बैठक के बाद वे ‘MP के मन में मोदी’ नाम से सदस्यता अभियान शुरू करेंगे। जिसमें चुनाव से पहले प्रदेश में 40 लाख नए कार्यकर्ता जोड़ने का लक्ष्य है। बीजेपी का नए मतदाता और लाड़ली बहना पर फोकस होगा। गृहमंत्री चार घंटे शहर में रहेंगे। शाह ग्वालियर संभाग के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ शाम 5.30 बजे एक होटल में बैठक करेंगे। वे ग्वालियर-चंबल अंचल की 34 सीट पर जीत-हार को लेकर जिम्मेदारों से वन-टू-वन करेंगे। ग्वालियर-चंबल अंचल की कई सीट पर भाजपा के लिए फीडबैक सही नहीं आ रहा है। साल 2018 के चुनाव में 34 में से भाजपा सिर्फ 7 सीट ही जीत पाई थी। इससे पहले ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ किया। राजनीतिक प्रस्ताव रखे गए और सभी से कहा गया है कि लक्ष्य एक ही होना चाहिए- जीत।

1800 नेता, पदाधिकारी शामिल
राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘अब सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार ही नहीं बने, बल्कि हम ऐतिहासिक जीत हासिल करें। इसके लिए सभी को जुटना होगा।’ इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, सह प्रभारी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा महासचिव कैलाश विजय वर्गीय सहित 1800 प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किए गए। इन प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया गया और सभी ने इन प्रस्तावों का समर्थन किया। प्रस्ताव में भाजपा की जीत को लेकर कई तरह के संकल्प थे।

 

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

दालें महंगी, उस पर भी ज्यादा टैक्स वसूल रहा मध्य प्रदेश

इंदौर. चुनावी मौसम में खाद्य वस्तुओं की महंगाई पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार मशक्कत कर रही है, लेकिन राज्य सरकार के लिए महंगाई बड़ा मुद्दा नहीं लग रहा। दालों की बढ़ती कीमतों के बाद व्यापारी प्रदेश पर महंगाई को अनदेखा करने का आरोप लगा रहे हैं। दाल उद्योगों को अब कपास कारोबारियों का भी साथ मिल गया है। दोनों उद्योग अनमने ढंग से दी गई मंडी शुल्क में छूट को उद्योग के साथ उपभोक्ताओं के लिए छलावा करार दे रहे हैं।
कृषि उपज पर सबसे ज्यादा मंडी शुल्क वसूलने वाले राज्यों में मप्र शामिल है। मप्र में अनाज से लेकर तमाम कृषि उपज पर 1 रुपये 50 पैसे प्रति सैकड़ा मंडी शुल्क के साथ 20 पैसे निराश्रित शुल्क वसूला जाता है। इस बीच इंदौर के बाजार में चना दाल 90 रुपये प्रति किलो के पार, मूंग दाल सवा सौ रुपये प्रति किलो और तुवर दाल 150 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है।

शुल्क से राहत देने को तैयार नहीं मप्र
दाल और गेहूं-चावल की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्र सरकार ड्यूटी फ्री आयात से लेकर अन्य कई कदम उठा रही है। हालांकि, मप्र मंडी शुल्क से राहत देने को भी तैयार नहीं है। आने वाली महंगाई को भांप कर ढाई साल से उद्योग और व्यापारी इसकी मांग कर रहे थे। प्रदेश के टैक्स के कारण यहां दालों के उत्पादन की लागत में करीब दो रुपये किलो की वृद्धि हो रही है। बीते दिनों सरकार द्वारा जारी किए आदेश को भी दाल उद्योग नाकाफी करार दे रहे हैं।

ढाई साल से की जा रही है छूट की मांग
आल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन से लेकर सोपा तक प्रदेश में मंडी टैक्स से छूट की मांग ढाई वर्ष से कर रहे हैं। मप्र सरकार लगातार आश्वासन देती रही। इस बीच 25 मई को मंडी शुल्क से छूट का आदेश जारी किया, लेकिन वह बेअसर नजर आ रहा है। आल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल कहते हैं कि प्रदेश में गेहूं, ज्वार, बाजार, मक्का, सोयाबीन और दलहन, काबुली चने और कपास पर भी मंडी शुल्क लिया जा रहा है।

अनमने आदेश से कीमतों पर नहीं पड़ा असर
अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने 25 मई को जो आदेश जारी किया, उसमें सिर्फ तुवर को मंडी शुल्क से छूट का आदेश दिया। इसमें भी शर्त जोड़ दी गई कि सिर्फ उसी तुवर को छूट मिलेगी जो अन्य प्रदेश या विदेश से प्रोसेसिंग के लिए आयात होती है। इससे दालों की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि सभी दालें महंगी हो रही हैं। सरकार की नीतियों से परेशान दाल मिलों ने भी उत्पादन आधा कर दिया है। प्रदेश के किसानों को भी इसका लाभ नहीं मिल रहा। व्यापारी टैक्स काटकर ही उन्हें भुगतान करते हैं।

कपास पर चुनावी छूट
बीते सप्ताह कपास को मंडी शुल्क में छूट की घोषणा हुई है। हालांकि, व्यापारी इससे नाखुश हैं। मप्र एसोसिशन आफ काटन प्रोसेसर्स एंड ट्रेडर्स के अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल के अनुसार, कपास पर मंडी शुल्क में 50 पैसे की छूट 31 मार्च 2024 तक दी गई है। इस समय कपास का आफ सीजन है। मई तक किसान कपास पहले बेच चुका है। सरकार सिर्फ चुनावी मौसम में लाभ लेना चाहती है। अगली फसल के समय फिर से बढ़ा शुल्क लागू हो जाएगा। यानी किसान और उद्योगों को असल में लाभ नहीं होगा। नए-पुराने स्टाक की जांच में इंस्पेक्टर राज बढ़ने की आशंका है। एसोसिएशन के अध्यक्ष दावा कर रहे हैं कि ज्यादा शुल्क के कारण कपास मिलें अब प्रदेश छोड़ रही हैं। किसी समय 200 मिलें मप्र में थीं, जो अब 120 रह गई हैं।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

खड़गे ने 39 मेंबर्स की CWC का ऐलान किया, राहुल-सोनिया, प्रियंका शामिल

नई दिल्ली.कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार (20 अगस्त) को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) का ऐलान किया। 39 मेंबर्स की इस कमेटी में सोनिया, राहुल, प्रियंका शामिल हैं। वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (90) को भी कमेटी में बरकरार रखा गया है।

ये फोटो अक्टूबर 2021 में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के समय की है। - Dainik Bhaskar

CWC में मध्य प्रदेश से दिग्विजय सिंह और कमलेश्वर पटेल, छत्तीसगढ़ से ताम्रध्वज साहू और राजस्थान से सचिन पायलट को जगह मिली है। तीनों राज्यों में इसी साल के आखिर में चुनाव होने हैं। खड़गे ने अपने खिलाफ चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर को भी वर्किंग कमेटी में शामिल किया है। CWC में कुल 84 नाम हैं। इनमें CWC मेंबर, स्थायी आमंत्रित, महासचिव, विशेष आमंत्रित और प्रभारियों के नाम शामिल हैं।

CWC मेंबर्स 39
स्थायी आमंत्रित 18
प्रभारी 14
विशेष आमंत्रित 9
पूर्व पदाधिकारी 4
कुल 84

 

 

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

भाजपा कार्य समिति की बैठक जेयू के सभागार में शुरू, सिंधिया बोले जो जीतेगा उसे ही टिकट मिलेगा

ग्वालियर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश कार्य समिति की बैठक को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता मेरा बूथ सबसे मजबूत संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है। 2023 और 2024 के लिए भी रणनीति बन रही है सिंधिया ने कहा कि अमित शाह जी का एक बहुत पुराना संबंध मध्यप्रदेश के साथ रहा है और इस बार भी पूर्ण चुनाव अभियान की बागडोर अमित शाह जी स्वयं संभाल रहे हैं। यह हमारी पहली बैठक नहीं है हमारी कई बैठकें भोपाल में हुई हैं। इंदौर में हुई है और अब ग्वालियर में बैठक आयोजित हो रही है जिसमें अमित शाह जी का शुभ आगमन एक शुभ शुरुआत का एक संकल्प है।

विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना
भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होने आए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है। वे तुष्टिकरण के मसीहा हैं। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद व तुष्टिकरण को देश की बरर्बादी का कारण बताया है।

जो जीतेगा उसे टिकट जरूर मिलेगा- सिंधिया
इसी के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए विधायकों के टिकट कटने को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोई किसी गुट का नहीं है सभी भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। यह कांग्रेस पार्टी नहीं है यहां आप का गुट मेरा गुट और किसी और का गुट रहेगा यह सारे के सारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो जीतेगा उसे टिकट जरूर मिलेगा इसी नीति के साथ भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है।

वीरेंद्र सिंह ने विजयवर्गीय के लाए हुए राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन किया
केंद्रीय मंत्री वीरेंद सिंह ने कहा कि भाजपा की भावना दल से बड़ा देश है। लेकिन कांग्रेस के पास झूठ का पुलिंदा है। देश पर 60 साल राज करने वाली कांग्रेस ने एक पैसा नहीं दिया। आज कांग्रेस हमारी बहनों को डेढ़ हजार देने की बात कर रही है। जबकि भाजपा ने बहनों को देना शुरू कर दिया है। इससे पहले वीरेंद्र सिंह ने कैलाश विजयवर्गीय के लाए हुए राजनीतिक प्रस्ताव का समर्थन किया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया।

भूपेंद्र सिंह ने कहा यह कार्य समिति की बैठक एक्शन के लिए है
केंद्रीय मंत्री व प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कार्य समिति की बैठक में कहा कि यह कार्य समिति की बैठक एक्शन के लिए है। ग्वालियर भाजपा के लिए तीर्थ है। क्योंकि यहां पं दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्मक वाद की संरचना की। राजमाता विजयाराजे सिंधिया अटल बिहारी वाजपेयी, कुशभाऊ ठाकरे ने संघर्ष किया। 1950 में अंत्योदय का संकल्प लिया। उसी संकल्प के तहत गरीबों के कल्याण के लिए सरकार आगे बढ़ रही है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष लेकर आया। लेकिन सामना करने का साहस नहीं जुटा पाये। कांग्रेस झूठा गारंटी कार्ड लेकर और हम विकास का रिपोर्ट कार्ड लेकर आ रहे हैं। हमारा एक ही लक्ष्य भारत आगे बढ़े हैं।

नरेंद्र सिंह तोमर ने रखी प्रस्तावना
कार्य समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुरुआत में बैठक की प्रस्तावना रखी और बैठक के उद्देश्य व कार्यक्रमों को बताया। बैठक शुरु होेने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा नहीं मौजूद नहीं थे। इसलिए बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिलाल कर रहे हैंं। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, अश्विन वैष्णव, कैलाश विजयवर्गीय सहित प्रमुख नेता मौजूद हैं।

Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

मुरैना में बीच सड़क पर 3 को गोलियों से भूना, तीनों की मौके पर मौत

मुरैना. बागचीनी थाना क्षेत्र के तहत बीच सड़क पर एक आरोपित ने अपने ही पत्नी, साली व साले पर फायर कर दिए। इसमें पत्नी व साली की मौत हो गई और साला गंभीर रूप से घायल हो गया। साले की भी अस्पताल में दौराने इलाज मौत हो गई। बताया जाता है कि घायल ने अपनी बहन के घर पहुंचकर उसकी सास से मारपीट की थी। इससे आक्रोशित होकर आरोपित ने बस स्टैण्ड के पास तीनों पर फायरिंग कर दी।

घटनाक्रम के मुताबिक बागचीनी में त्रिलोक परमार की पत्नी ने अपने भाई और बहन को अंगद पुरा गांव से बुलाया, तीनों ने मिलकर त्रिलोक की मां की मारपीट कर दी और फिर बस में बैठने के लिए बस स्टैंड पर आ गए। इसकी सूचना मिलते ही त्रिलोक परमार व उसके स्वजन बंदूक व कट्टे लेकर बस स्टैंड पर आ गए। बस स्टैंड पर ही तीनों को गोलियां मारीं। मौके पर ही त्रिलोक की पत्नी और साली की मौत हो गई। त्रिलोक का साला गंभीर हालत में है, जिसे अस्पताल ले जाया जा रहा है।