Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

हाईवे पर हादसा, 8 की मौत, बस 50 मीटर गहरी खाई में गिरी

उत्तराखंड. गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास रविवार (20 अगस्त) शाम को एक बस खाई में गिर गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। 27 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से 10 की हालत गंभीर है। बस में 32-33 पैसेंजर्स सवार थे।

रस्सी की मदद से लोगों को खाई से बाहर निकाला गया।

उत्तरकाशी के DM और SP ने बताया कि बस नंबर UK07PA-8585 50 मीटर गहरी खाई में गिरी है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बस में गुजरात के लोग सवार थे। ये गंगोत्री धाम की यात्रा करके लौट रहे थे। गंगनानी के पास ड्राइवर ने बस पर कंट्रोल खो दिया। इससे बस क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए 50 मीटर गहरी खाई में लुढ़कने के बाद पेड़ों के बीच जाकर अटक गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *