मुरैना में बीच सड़क पर 3 को गोलियों से भूना, तीनों की मौके पर मौत
मुरैना. बागचीनी थाना क्षेत्र के तहत बीच सड़क पर एक आरोपित ने अपने ही पत्नी, साली व साले पर फायर कर दिए। इसमें पत्नी व साली की मौत हो गई और साला गंभीर रूप से घायल हो गया। साले की भी अस्पताल में दौराने इलाज मौत हो गई। बताया जाता है कि घायल ने अपनी बहन के घर पहुंचकर उसकी सास से मारपीट की थी। इससे आक्रोशित होकर आरोपित ने बस स्टैण्ड के पास तीनों पर फायरिंग कर दी।
घटनाक्रम के मुताबिक बागचीनी में त्रिलोक परमार की पत्नी ने अपने भाई और बहन को अंगद पुरा गांव से बुलाया, तीनों ने मिलकर त्रिलोक की मां की मारपीट कर दी और फिर बस में बैठने के लिए बस स्टैंड पर आ गए। इसकी सूचना मिलते ही त्रिलोक परमार व उसके स्वजन बंदूक व कट्टे लेकर बस स्टैंड पर आ गए। बस स्टैंड पर ही तीनों को गोलियां मारीं। मौके पर ही त्रिलोक की पत्नी और साली की मौत हो गई। त्रिलोक का साला गंभीर हालत में है, जिसे अस्पताल ले जाया जा रहा है।