मध्य प्रदेश

Newsमध्य प्रदेशराज्य

डिवाइडर से टकरा कर पलटी थार में 5 लोगों की मौत, लाशों के टुकड़े गाडी से 100 मीटर तक बिखरे पड़े थे

गुरूग्राम. हरियाणा के गुरूग्राम में झाड़सा चौक पर तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकरा गयी। जिससे थार में सवार 5 लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक की हालत नाजुक है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल खबर पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टर्माअम के लिये भिजवा दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि यूपी नम्बर की थार गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे।
सड़क हादसा शनिवार की सुबह 4.30 बजे के लगभग हुआ है। यहां यूपी81 सीएस 2319 नम्बर कीतेज रफ्तार थार दिल्ली से झाड़सा चौक एक्टिट नम्बर 9 से नीचे की तरफ जा रही थी। तभी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और बेकाबू होकर थार सीधे डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि थार गाड़ी के परखच्चे उड़ गये।
एक की हालत गंभीर
गाड़ी में सवार 6 में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 3 युवतियां और 2 युवक शामिल हैं. जबकि एक युवक को गंभीर हालत में गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश भी शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि एक थार में 6 लोग सवार थे। थार की स्पीड ज्यादा थी, इसलिए थार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे थार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों में 4 की हुई पहचान
हादसे में मरने वाले 5 में से चार की पहचान हो गई है. प्रतिष्ठामिश्रा राय बरेली की रहने वाली थी। जबकि कपिल शर्मा बुलंदशहर, आदित्य प्रताप सिंह आगरा और गौतम हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी के हाथों पर पब बार का बैंड लगा है।  लिहाजा समझा जा रहा है कि सभी पब बार में लेट नाइट पार्टी कर आ रहे थे। इसी दौरान थार डिवाइडर से टकरा गई. मृतक युवक और युवतियों के बॉडी पार्ट 100 मीटर दूर तक बिखरे पड़ थे।

 

 

Newsमध्य प्रदेशराज्य

भूल गया मौलाना कि UP में सत्ता किसकी है, हमने ऐसा सबक सिखाया, बरेली हंगामा पर बोले सीएम योगी

बरेली. यूपी के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद भारी बवाल हुआ। इस मामले में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि कल बरेली में एक मौलाना भूल गया कि राज्य में सत्ता किसकी है। उसे लगा कि वह जब चाहे व्यवस्था को रोक सकता है। लेकिन हमने साफ कर दिया कि न तो नाकाबंदी होगी और न ही कर्फ्यू लगाया जायेगा। सीएम योगी ने कहा है कि हमने जो सबक सिखाया है। उससने आने वाली पीढि़यां दंगे करने से पहले 2 बार सोचेंगी। इतना नही हीं, उन्होंने कहा है कि व्यवस्था को रोकने का यह कैसा तरीका है। 2017 से पूर्व उत्तरप्रदेश में यही चलन था। लेकिन 2017 के बाद हमने कर्फ्यू तक नहीं लगने दिया। यूपी के विकास की कहानी यहीं से शुरू होती है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि पिछली सरकारों में दंगाइयों को सीएम हाउस में बुलाकर सम्मानित किया जाता था। दंगाइयों की आवभगत होती थी। पेशेवर अपराधी और माफियाओं के सामने सत्ता सेल्यूट करती थी। सत्ताधारी लोग उनके कुत्ते के साथ हाथ मिलाते थे। आपने ऐसे बहुत दृश्य देखे होंगे कि कैसे सत्ता का मुखिया एक माफिया के कुत्ते स हाथ मिलाकर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता था।
मौलाना तौकीर रज़ा गिरफ्तार
बरेली में जुमे की नमाज के बाद हिंसक हुए प्रदर्शन क मामले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह हिंसा आई लब मोहम्मद को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान भड़की थी। जिसमें तोड़फोड़, पथराव और पुलिस पर फायरिंग की गयी। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 1700 अज्ञात और कुछ नामजद लोगों के खिलाफ 10 एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने इस मामले में अभी तक 39 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मौलाना पहले हाउस अरेस्ट फिर गिरफ्तार
पुलिस ने पहले तौकीर रज़ा को हाउस अरेस्ट किया और देर रात को फ़ाइक एन्क्लेव से अज्ञात स्थान पर पूछताछ के लिय ले जाया गया। पुलिस उनके और उनके समर्थकों के मोबाइल फोन की जांच कर रही है। ताकि हिंसक प्रदर्शन में उनकी भूमिका साफ हो सके। ऐसी संभावना है कि पुलिस आज उनकी औपचारिक गिरफ्तारी दिखा सकती है।
योगी सरकार का सख्त रुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों को दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। अब तक अलग-अलग थानों में कुल 10 मुकदमे दर्ज किए जा चुके है।

 

राज्यNewsमध्य प्रदेश

बोतल में पेट्रोल नही देने पर कर्मचारियों की लात-घूसों से मारपीट

ग्वालियर. बोतल में पेट्रोल नही ंदेने पर 4 बदमाशों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को कमरे में बंद करके लात-घूसों और डंडों से पीटा इसके अलावा पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 4 बदमाशों के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस अब आरोपियों की तलाश कर रही है।
घटना 2 दिन पुरानी है। जिसका वीडियो शनिवार को सामने आया है। विश्वालय थाना इलाके में स्थित नीडम आरओबी ब्रिज के पास मधुसूदन फिलिंग स्टेशन पर बदमाश बोतल में पेट्रोल लेने के पहुंचे थे। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया तो बदमाश विवाद करने लगे। थोड़ी ही देर में बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी है। एक कर्मचारी को वहां स्थित कमरे में ले गये और लात-घूसों से पीटा है।
संभावित ठिकानों पर दे रही पुलिस दबिश
पीड़ित कर्मचारी प्रदीप यादव की शिकायत पर पुलिस ने आर्यन सचदेव, शिवम गुर्जर, करण गुर्जर और एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

राज्यमध्य प्रदेश

ड्रायफ्रूट्स व्यापारी से लूट का प्रयास, नकाबपोश बदमाश दुकान पर आया और ताना कट्टा, मिस फायर हुआ तो भागा

ग्वालियर. शुक्रवार की रात एक ड्रायूफ्रूट्स व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ है। एक नकाबपोश बदमाश व्यापारी की फर्म पर पहुंचा और नगदी निकालने के लिये बोला। जब व्यापारी ने विरोधकिया तो उसने कट्टा निकालकर उस पर तान दिया। अपना बचाव करते हुए व्यापारी पीछे हटा तो बदमाश ने फायर करने का प्रयास किया। लेकिन कट्टा मिस फायर हो गया और वह भाग गया। घटना का पता चलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। लेकिन आरोपी तब तक भाग चुका था। पूरी घटना व्यापारी की दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। घटना के बाद इंदरगंज थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। देर रात पुलिस ने एक संदेही को पकड़ा है। लेकिन फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
क्या है मामला
इंदरगंज थाना क्षेत्र स्थित अलंकर होटल के पास धर्मेन्द्र ट्रेडर्स की फर्म है। फर्म के मालिक धर्मेन्द्र गुप्ता यहां से ड्राई फ्रूटस का कारोबार करते हैं। शुक्रवार रात 8.42 बजे फर्म के मालिक धर्मेन्द्र जब काम पूरा करने के बाद घर जाने की सोच रहे थे तभी एक नकाबपोश बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचा और कैश निकालने के लिए कहा। जब व्यापारी ने उसका विरोध किया तो बदमाश ने कमर से कट्‌टा निकाला और व्यापारी पर तान दिया। व्यापारी खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन इसी समय कट्‌टा का ट्रिगर दबा दिया, लेकिन कट्‌टा मिस फायर हो गया।इसी बीच कारोबारी ने बचाओ-बचाओं शोर मचा दिया जिस पर बदमाश भाग गया है। कारोबारी ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी है। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पड़ताल शुरू कर दी है। इंदरगंज थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ लूट का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने जब धर्मेन्द्र ट्रेडर्स के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक कैमरे में नकाबपोश बदमाश व्यापारी पर कट्टा तानते हुए और लूट का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है। व्यापारी धर्मेन्द्र गुप्ता के अनुसार बदमाश की आयु 25 साल के लगभग होगी। वह पतला दुबे शरीर का था। आशंका है कि आसपास उसका कोई भी खड़ा होगा।
संभावना है कि एक से अधिक होंगे बदमाश
पुलिस को आशंका है कि बदमाश एक से ज्यादा होंगे। पैदल आये बदमाश का कोई न कोई साथी बाइक से आसपास खड़ा होगा। जिससे घटना के बाद वह आसानी से भाग सके। इसी वजह से पुलिस जिस रूट पर बदमाश भाग है वहां के भी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। एक दो स्थान पर फुटेज में बदमाश में अकेला दिखा है। रात 11 बजे पुलिस ने लुटेरे से मिलता -जुलता एक संदेही भी पकड़ा है।लेकिन अभी पुष्टि नहीं की गयी है। वह लुटेरा है या नहीं। इस मामले में सीएसपी रोबिन जैन ने बताया है।

Newsमध्य प्रदेशराज्य

पुलिस अधिकारियों को जारी किया अवमानना नोटिस और डीजीपी से मांगा स्पष्टीकरण

ग्वालियर. हाईकोर्ट ग्वालियर बेंच ने न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डालने के मामले में गुरूवार को 2 सीनियर पुलिस अधिकारियोंको अवमानना नोटिस जारी किया है। एसएएफ की 14वीं बटालियर नके पूर्व सहायक कमाडेंट शैलेन्द्र भारती पर न्यायालय से महत्वपूर्ण तथ्य छिपाने का आरोप है। मामला एसएएफ बटालियन 14 के आरक्षक रजनेश सिंह भदौरिया की बर्खास्तगी से जुड़ा हुआ है। रजनेश को 2011 में विभागीय जांच में आरोप सिद्ध होने पर नौकरी से हटा दिया गया था। हाईकोर्टने 28 अगस्त 2024 का रजनेश के पक्ष में फैसला सुनाते हुए बर्खास्तगी के आदेश को निरस्त कर दिया।
हलफनामे में छिपाये अहम तथ्य
राज्य सरकार ने रिव्यू पिटीशन में दावा किया है कि विभागीय जांच में प्रेजेंटिंग ऑफिसर नियुक्त किया गया था। लेकिन न्यायालय ने पाया कि शैलेन्द्र भारती ने अपने हलफनामे में यह अहम तथ्य छिपाया। न्यायालय का मानना है कि भारती ने जानबूझकर न्यायालय को गुमराह किया। इस मामले में एआईजी को भी नोटिस जारी किया गया है। उन पर मामले की जानकारी होने के बावजूद भारती के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की सिफारिश नहीं करने का आरोप है।
डीजीपी से मांगा स्पष्टीकरण
न्यायालय ने पुलिस महानिदेशक से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्हें बताना होगा कि क्या पुलिस विभाग ऐसे अधिकारियों से संतुष्ट है जो न्यायालय में सही तथ्य नहीं रखते हैं और साथ ही दोनों अधिकारियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही की जानकारी भी देनी होगी।

Newsमध्य प्रदेशराज्य

स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आनंद पर्वत पर रोपे 250 पौधे

ग्वालियर- स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज शुक्रवार को नगर निगम द्वारा आनंद पर्वत सिरोल पर छायादार एवं फलदार के लगभग 250 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर सभापति मनोज तोमर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, अपर आयुक्त विजय राज, जिला प्रशासन की ओर से सिरोल के आनद पर्वत की तरफ आरआई होतम सिंह यादव पूरे पर्वत की देखरेख कर रहे है नोडल अधिकारी पार्क मुकेश बंसल एवं बडी संख्या पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
पौधारोपण के अवसर पर सभापति ने कहा कि शहर को हरा भरा बनाने के साथ ही शहर की वायु गुणवत्ता के सुधार हेतु हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए जितना जरूरी पौधे लगाना है उससे अधिक आवश्यक उनका संरक्षण करना है, क्योंकि जब पौधे वृक्ष बनेंगे तभी तो वह पर्यावरण को ऑक्सीजन दे पायेंगे।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता सेवा पखवाडे के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आम नागरिकों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। जिसके तहत निरंतर पौधा रोपण एवं अन्य अभियान चलाए जा रहे हैं।

राज्यNewsमध्य प्रदेश

अवैध कब्जे से मुक्त कराई निगम स्वामित्व की भूमि

ग्वालियर – नगर निगम के राजस्व अमले ने आज पुलिस प्रशासन के साथ कार्यवाही करते हुए वार्ड 50 में स्थित 952 वर्ग फुट निगम स्वामित्व की भूमि को अवैध कब्जाधारियों के कब्जे से मुक्त कराकर निगम के अधीन की। उक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग 55 लाख रुपये है।
भवन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम आयुक्त ने नगर निगम के राजस्व अमले द्वारा निगम स्वामित्व की भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराया गया। महारूद्रमंडल स्कूल लाला का बाजार के पास 952 वर्ग फुट भूमि पर लंबे समय से अवैध रूप से प्रमोद राजोरिया, सुबोध राजोरिया पुत्रगण जसवंत राजोरिया द्वारा कब्जा किया गया था। जिसे आज निगम द्वारा कार्यवाही करते हुए निगम के आधिपत्य में लिया गया। कार्यवाही के दौरान उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान, सिटी प्लानर, सहायक राजस्व अधिकारी महेंद्र शर्मा, मदाखलत अधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं पुलिस, राजस्व एवं मदाखलत अमला मौजूद रहा।

राज्यNewsमध्य प्रदेश

बरेली में जुमे की नमाज के बाद हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज , मौलाना तौकीर रजा के सड़क पर उतरने के बाद बिगड़ा माहौल

बरेली. उत्तरप्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद बवाल हो गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया गया। प्रदर्शनकारी ‘आई लब मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर सड़कों पर उतरे थे। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकरी रजा ने प्रोटेस्ट का ऐलान किया था। पुलिस ने काफी समझाने -बुझाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारी भीड़ नहीं मानी और वह बैरिकेड तोड़ते हुएा आगे बढ़ने की कोशिश करने लगी। जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। फिलहाल माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
दरअसल, शुक्रवार की दोपहर बरेली में जुमे की नमाज के बाद आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। सैकड़ों लोग शहर अलग-अलग हिस्सों में पोस्टर और बैनर लेकर सड़कों पर उतर आये। जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया। ऐसा बताया जा रहा है कि श्यामगंज इलाके में प्रदर्शनकारियों और एसपी क्राइम के बीच नोकझोंक भी हुई है। हालात को देखते हुए पुलिस ने श्यामगंज में दुकानें बन्द करा दी है। नौमहला मस्जिद के बाहर भी भीड़ जुट गयी। जब भीड़ जुट गयी । जब भीड़ बेकाबू हो गयी तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिससे कुछ ही मिनट में सैकड़ों की संख्या में जमा हुए लोग भाग खड़े हुए।

Newsमध्य प्रदेशराज्यराष्ट्रीय

सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक गिरफ्तार, हिंसा के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही

लेह. लद्दाख के सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को शुक्रवार की दोपहर में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ यह एक्शन लेह हिंसा के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत किया गया था। उन्हें जेल में शिफ्ट किया जाये या कोई अन्य व्यवस्था की जाये। इस पर फैसला लियाजा रहा है। वांगचुक के खिलाफ केन्द्र शासित प्रदेश को राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों का भड़काने का आरोप है।
दरअसल. 24 सितम्बर यानी बुधवार को लेह में हिंसक झड़प हुई थी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गयी थी। जबकि 90 लोग घायल हुए थे। हिंसक झड़प के बाद लेह में कर्फ्यू लगा दिया गया था। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया। अभी तक 50 से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। लेह जिला मजिस्ट्रेट ने 2 दिन के लिये सभी सरकारी और निजी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनवाडी केन्द्रों को बन्द करने का आदेश दिया। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये लेह के अलावा कारगिल समेत अन्य शहरों में भी धारा 144 लागू कर दी गयी। उपराज्यपाल कविन्द्र गुप्ता ने हाईलेवल सुरक्षा बैठक की और हिंसा की घटनाओं को षडयंत्र का नतीजा बताते हुए सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिये गये थे।

Newsमध्य प्रदेशमप्र छत्तीसगढ़राज्य

तीसरी रेललाईन का कार्य पूरा, जल्द बढ़ेगी प्लेटफॉर्म की संख्या, 9 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी

ग्वालियर. नाम एक्सप्रेस और किराया भी एक्सप्रेस का लेकिन रफ्तार इतनी सुस्त कि यात्री चुटकी लेने लगे हैं। कि साईकिल से निकल लेते तो शायद जल्दी ही पहुंचा जाते। ग्वालियर से होकर निकलने वाली कई ट्रेनें 100-130 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार के दावे के बावजूद 11-47 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से रेंग रही है। रेलवे के रिकॉर्ड के अनुसार बरोनी -ग्वालियर एक्सप्रेस को झांसी से ग्वालियर (98 किमी) सफर तय करने में 3 घंटे और इटावा-कोटा एक्सप्रेस को शनिश्चरा से ग्वालियर (18 किमी) का यात्रा करने में 1 घंटा 23 मिनट लगते हैं।
रेलवे अधिकारियों का कहना हैकि ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर अभी 4 प्लेटफार्म है। इससे झांसी, आगरा और शिवपुरी की तरफ से आने वाली ट्रेन जब एक साथ पहुंचती हैं तो उन्हें आउटर पर खड़ा करना उनकी मजबूरी है। जल्द ही इस रूट पर चलने वाली 9 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी। क्योंकि थर्ड लाइन करीब पूरी हो गयी है। और स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या भी बढ़ेगी। यह सारा काम अगले 4 माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
समय-सारणी में बदलाव और ट्रेन को रियल टाइम प्लेटफार्म पर प्रवेश मिले
धौलपुर से बीना सेक्शन में तीसरी लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है। इससे ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेनों को आउटर पर रोकने की मजबूरी काफी हद तक कम हो जाएगी। रेलवे की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब जरूरी हो गया है कि-कुछ ट्रेनों की समय-सारणी (टाइम ट्रेबल) में बदलाव हो एलएचबी कोच वाली ट्रेनों की स्पीड के अनुसार नया टाइम टेबल बने गाड़ियों को रियल टाइम में प्लेटफॉर्म पर प्रवेश मिले।
दो नए प्लेटफॉर्म का निर्माण
ग्वालियर स्टेशन पर 2 नए प्लेटफॉर्म का निर्माण भी तेजी से हो रहा है। इसके अलावा ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम का काम भी फाइनल स्टेज में है। अगर ये दोनों काम वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरे हो जाते हैं, तो 2026 से ग्वालियर स्टेशन पर यात्रियों को असली ‘एक्सप्रेस स्पीड’ का अनुभव मिलेगा।