Newsमध्य प्रदेशराज्य

डिवाइडर से टकरा कर पलटी थार में 5 लोगों की मौत, लाशों के टुकड़े गाडी से 100 मीटर तक बिखरे पड़े थे

गुरूग्राम. हरियाणा के गुरूग्राम में झाड़सा चौक पर तेज रफ्तार थार डिवाइडर से टकरा गयी। जिससे थार में सवार 5 लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक की हालत नाजुक है। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल खबर पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टर्माअम के लिये भिजवा दिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि यूपी नम्बर की थार गाड़ी में कुल 6 लोग सवार थे।
सड़क हादसा शनिवार की सुबह 4.30 बजे के लगभग हुआ है। यहां यूपी81 सीएस 2319 नम्बर कीतेज रफ्तार थार दिल्ली से झाड़सा चौक एक्टिट नम्बर 9 से नीचे की तरफ जा रही थी। तभी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और बेकाबू होकर थार सीधे डिवाइडर से जा टकराई। हादसा इतना भयानक था कि थार गाड़ी के परखच्चे उड़ गये।
एक की हालत गंभीर
गाड़ी में सवार 6 में से 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में 3 युवतियां और 2 युवक शामिल हैं. जबकि एक युवक को गंभीर हालत में गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश भी शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि एक थार में 6 लोग सवार थे। थार की स्पीड ज्यादा थी, इसलिए थार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे थार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों में 4 की हुई पहचान
हादसे में मरने वाले 5 में से चार की पहचान हो गई है. प्रतिष्ठामिश्रा राय बरेली की रहने वाली थी। जबकि कपिल शर्मा बुलंदशहर, आदित्य प्रताप सिंह आगरा और गौतम हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सभी के हाथों पर पब बार का बैंड लगा है।  लिहाजा समझा जा रहा है कि सभी पब बार में लेट नाइट पार्टी कर आ रहे थे। इसी दौरान थार डिवाइडर से टकरा गई. मृतक युवक और युवतियों के बॉडी पार्ट 100 मीटर दूर तक बिखरे पड़ थे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *