स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आनंद पर्वत पर रोपे 250 पौधे
ग्वालियर- स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आज शुक्रवार को नगर निगम द्वारा आनंद पर्वत सिरोल पर छायादार एवं फलदार के लगभग 250 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर सभापति मनोज तोमर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, अपर आयुक्त विजय राज, जिला प्रशासन की ओर से सिरोल के आनद पर्वत की तरफ आरआई होतम सिंह यादव पूरे पर्वत की देखरेख कर रहे है नोडल अधिकारी पार्क मुकेश बंसल एवं बडी संख्या पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
पौधारोपण के अवसर पर सभापति ने कहा कि शहर को हरा भरा बनाने के साथ ही शहर की वायु गुणवत्ता के सुधार हेतु हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए जितना जरूरी पौधे लगाना है उससे अधिक आवश्यक उनका संरक्षण करना है, क्योंकि जब पौधे वृक्ष बनेंगे तभी तो वह पर्यावरण को ऑक्सीजन दे पायेंगे।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा स्वच्छता सेवा पखवाडे के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आम नागरिकों को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं। जिसके तहत निरंतर पौधा रोपण एवं अन्य अभियान चलाए जा रहे हैं।