ग्राम चैत से 4 स्थानों पर डम्प रेत जब्त, रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी
ग्राम चैत से 4 स्थानों पर डम्प रेत जब्त, रेत निकालने की संरचनायें भी नष्ट कीं
ग्वालियर – रेत सहित अन्य खनिज पदार्थों के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर गई राजस्व, खनिज व पुलिस की संयुक्त टीम ने विकासखंड घाटीगाँव के ग्राम चैत के समीप रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई की।
संयुक्त टीम ने चैत के समीप चार स्थानों पर डम्प रेत एवं रेत बनाने के लिये बनाई गईं 4 संरचनायें नष्ट कीं। इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में तहसीलदार विजय शर्मा, सहायक खनिज अधिकारी रमाकांत तिवारी एवं थाना प्रभारी करहिया सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।