राज्यमध्य प्रदेश

ड्रायफ्रूट्स व्यापारी से लूट का प्रयास, नकाबपोश बदमाश दुकान पर आया और ताना कट्टा, मिस फायर हुआ तो भागा

ग्वालियर. शुक्रवार की रात एक ड्रायूफ्रूट्स व्यापारी से लूट का प्रयास हुआ है। एक नकाबपोश बदमाश व्यापारी की फर्म पर पहुंचा और नगदी निकालने के लिये बोला। जब व्यापारी ने विरोधकिया तो उसने कट्टा निकालकर उस पर तान दिया। अपना बचाव करते हुए व्यापारी पीछे हटा तो बदमाश ने फायर करने का प्रयास किया। लेकिन कट्टा मिस फायर हो गया और वह भाग गया। घटना का पता चलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। लेकिन आरोपी तब तक भाग चुका था। पूरी घटना व्यापारी की दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। घटना के बाद इंदरगंज थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। देर रात पुलिस ने एक संदेही को पकड़ा है। लेकिन फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
क्या है मामला
इंदरगंज थाना क्षेत्र स्थित अलंकर होटल के पास धर्मेन्द्र ट्रेडर्स की फर्म है। फर्म के मालिक धर्मेन्द्र गुप्ता यहां से ड्राई फ्रूटस का कारोबार करते हैं। शुक्रवार रात 8.42 बजे फर्म के मालिक धर्मेन्द्र जब काम पूरा करने के बाद घर जाने की सोच रहे थे तभी एक नकाबपोश बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचा और कैश निकालने के लिए कहा। जब व्यापारी ने उसका विरोध किया तो बदमाश ने कमर से कट्‌टा निकाला और व्यापारी पर तान दिया। व्यापारी खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन इसी समय कट्‌टा का ट्रिगर दबा दिया, लेकिन कट्‌टा मिस फायर हो गया।इसी बीच कारोबारी ने बचाओ-बचाओं शोर मचा दिया जिस पर बदमाश भाग गया है। कारोबारी ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी है। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की पड़ताल शुरू कर दी है। इंदरगंज थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ लूट का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने जब धर्मेन्द्र ट्रेडर्स के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक कैमरे में नकाबपोश बदमाश व्यापारी पर कट्टा तानते हुए और लूट का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी है। व्यापारी धर्मेन्द्र गुप्ता के अनुसार बदमाश की आयु 25 साल के लगभग होगी। वह पतला दुबे शरीर का था। आशंका है कि आसपास उसका कोई भी खड़ा होगा।
संभावना है कि एक से अधिक होंगे बदमाश
पुलिस को आशंका है कि बदमाश एक से ज्यादा होंगे। पैदल आये बदमाश का कोई न कोई साथी बाइक से आसपास खड़ा होगा। जिससे घटना के बाद वह आसानी से भाग सके। इसी वजह से पुलिस जिस रूट पर बदमाश भाग है वहां के भी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। एक दो स्थान पर फुटेज में बदमाश में अकेला दिखा है। रात 11 बजे पुलिस ने लुटेरे से मिलता -जुलता एक संदेही भी पकड़ा है।लेकिन अभी पुष्टि नहीं की गयी है। वह लुटेरा है या नहीं। इस मामले में सीएसपी रोबिन जैन ने बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *