News

Newsमप्र छत्तीसगढ़

84वीं अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप- एससीआर सिकंदराबाद का सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी पर कब्जा

हॉकी प्रतियोगिता का समापन
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 84वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता का खिताब एससीआर सिकंदराबाद की टीम ने 3-1 से अपने नाम किया। पुरुस्कार वितरण समारोह में प्रदेश के जलसंसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं महापौर डॉ शोभा सिकरवार एवं अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता की विजेता टीम एससीआर सिकंदराबाद को 5 लाख की राशि व ट्रॉफी एवं उपविजेता एनसीआर प्रयागराज का 3 लाख राशि के साथ ही चमचमाती ट्रॉफी एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किए।
रेलवे हॉकी स्टेडियम लोको हजीरा के हरे-भरे मैदान पर आयोजित की गई 09 दिवसीय 84वी अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्यअतिथि के रुप में प्रदेश के जलसंसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर डॉ शोभा सिकरवार ने की। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रुप में नेताप्रतिपक्ष हरिपाल, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, लेखा समिति अध्यक्ष अनिल सांखला, एमआईसी सदस्य गायत्री मंडेलिया, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय उपस्थित रहे।
महापौर ने आयोजन में भाग लेने वाली सभी टीमों का आभार व्यक्त करते हुए विजेता एवं उपविजेता टीम को बधाई दी तथा कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा खेलों के प्रोत्साहन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न खेलों में ग्वालियर के प्रतिभाभान खिलाडी राष्ट्रीय एवं अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ग्वालियर का नाम रोशन कर रहे हैं, यह हमसभी के लिए गौरव की बात है। नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने कहा कि नगर निगम ग्वालियर हमेशा खेलों को बढावा देता है और निरंतर हम अच्छे आयोजन कराने के लिए तत्पर रहते हैं। सिंधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता एक अच्छा टूर्नामेंट है और हम इसे बेहतर तरीके से आयोजित कर सके इसके लिए हम सभी के आभारी हैं।
संघर्षपूर्ण मुकाबले में एससीआर सिकंदराबाद ने मारी बाजी
नगर निगम द्वारा आयोजित 84वी अखिल भारतीय सिंधिया गोल्ड कप हॉकी प्रतियोगिता का फायनल मुकाबले में एससीआर सिकंदराबाद नें एनसीआर प्रयागराज को 3-1 से हराकर सिंधिया स्वर्णकप हॉकी प्रतियोगिता पर कब्जा किया। फायनल मुकाबला एससीआर सिकंदराबाद एवं एनसीआर प्रयागराज की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें एससीआर सिकंदराबाद की तरफ से प्रताप ने दो और मनीष ने एक गोल किया तथा एनसीआर की तरफ से परमवीर ने एकमात्र गोल किया। एससीआर की तरफ से प्रताप को मैन ऑफ दा टूर्नामेंट चुना गया।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने मकान मालिकों से 15 दिन में मांगी किरायेदारों की जानकारी, अवैध बांग्लादेशरी और रोहिग्याओं को लेकर सख्त है प्रशासन

ग्वालियर. अवैध रूप से ग्वालियर में रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों को आशंका के चलते जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है। कलेक्टर रूचिका चौहान ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये है। इन आदेशों के मुताबिक सभी मकान मालिकों और विभिन्न सस्थानों को अपने किरायेदारों और कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी संबंधित पुलिस थाने में 15 दिनों के अंदर दस्तावेजों के साथ जमा करानी होगी। ऐसा नहीं करने पर पर उनके खिलाफ क़ी कार्यवाही की जायेगी।
छरअसल, एसएसपी ने अपने प्रतिवेदन में गृह मंत्रालय/विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के निवास संबंधी दिशा-निर्देशों का हवाला दिया था। जिले में 9 बांग्लादेशी नागरिक पाये जाने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गये हैं।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया है कि कई संदिग्ध व्यक्तियों ने अपनी पहचान बदल ली है और वे किराए के मकानों में या विभिन्न संस्थानों में काम कर रहे हैं। इन व्यक्तियों की अवैध गतिविधियों में संलिप्तता से आंतरिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसी खतरे के मद्देनजर, सभी मकान मालिकों को अपने किराएदारों की पहचान पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ पूरी जानकारी थाने में देनी अनिवार्य है। कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश इसकी जारी होने की तिथि से दो माह की अवधि तक प्रभावी रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इसका उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा-223 और अन्य दंडात्मक प्रावधानों के तहत दंडनीय होगा। यह पहल ग्वालियर में बाहरी और संदिग्ध तत्वों पर निगरानी रखने तथा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में 6 लाख पेड़ों की कटाई पर हंगामा, कांग्रेस बोली-प्रशासन अडाणी के पक्ष में

सिंगरौली. सिंगरौली जिले के बासी बेरदहा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रही कथित पेड़ कटाई को लेकर कांग्रेस का जोरदार विरोध बुधवार को देखने को मिला। घिरौली गांव के पास दो घंटे तक सड़क पर चले धरने के बाद शाम करीब 4:30 बजे प्रशासन ने जीतू पटवारी, ओंकार मरकाम, कमलेश्वर पटेल, जयवर्धन सिंह और नेहा कावरे को एक कार से मौके पर जंगल की ओर भेजा। उनकी गाड़ी के आगे-पीछे पुलिस के वाहन चल रहे हैं और पूरी आवाजाही पुलिस निगरानी में हो रही है।


जांच टीम को पहले रोका गया, सड़क पर बैठा विपक्ष
कांग्रेस की 12 सदस्यीय जांच टीम सुबह सिंगरौली पहुंची थी, लेकिन पुलिस ने टीम को बासी बेरदहा जाने से पहले ही घिरौली गांव के पास रोक दिया। इसके बाद कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता वहीं सड़क पर धरने पर बैठ गए। मौके पर करीब 200 से ज्यादा कांग्रेसी मौजूद रहे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई।

कांग्रेस की टीम आदिवासी परिवारों से मिलने और जंगल की स्थिति देखने की मांग कर रही थी।
उमंग सिंघार और विक्रांत भूरिया बाइक से जंगल पहुंचे
पुलिस की रोक के बावजूद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और सांसद विक्रांत भूरिया बाइक से जंगल की ओर निकल गए और कटाई स्थल तक पहुंचने में सफल रहे। वहीं सड़क पर रुके नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया।
पटवारी का आरोप- प्रशासन अडाणी के पक्ष में
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अगर सब कुछ नियमों के तहत हो रहा है तो जांच टीम को जंगल देखने और आदिवासी परिवारों से मिलने से क्यों रोका जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार और अडाणी समूह पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जिला प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने मकान मालिकों से 15 दिन में मांगी किरायेदारों की जानकारी, अवैध बांग्लादेशरी और रोहिग्याओं को लेकर सख्त है प्रशासन

ग्वालियर. अवैध रूप से ग्वालियर में रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों को आशंका के चलते जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है। कलेक्टर रूचिका चौहान ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये है। इन आदेशों के मुताबिक सभी मकान मालिकों और विभिन्न सस्थानों को अपने किरायेदारों और कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी संबंधित पुलिस थाने में 15 दिनों के अंदर दस्तावेजों के साथ जमा करानी होगी। ऐसा नहीं करने पर पर उनके खिलाफ क़ी कार्यवाही की जायेगी।
छरअसल, एसएसपी ने अपने प्रतिवेदन में गृह मंत्रालय/विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के निवास संबंधी दिशा-निर्देशों का हवाला दिया था। जिले में 9 बांग्लादेशी नागरिक पाये जाने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गये हैं।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया है कि कई संदिग्ध व्यक्तियों ने अपनी पहचान बदल ली है और वे किराए के मकानों में या विभिन्न संस्थानों में काम कर रहे हैं। इन व्यक्तियों की अवैध गतिविधियों में संलिप्तता से आंतरिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसी खतरे के मद्देनजर, सभी मकान मालिकों को अपने किराएदारों की पहचान पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ पूरी जानकारी थाने में देनी अनिवार्य है। कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश इसकी जारी होने की तिथि से दो माह की अवधि तक प्रभावी रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इसका उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा-223 और अन्य दंडात्मक प्रावधानों के तहत दंडनीय होगा। यह पहल ग्वालियर में बाहरी और संदिग्ध तत्वों पर निगरानी रखने तथा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश, लैंडिंग के समय हवाई पट्‌टी पर बिगड़ा संतुलन

सागर. मध्य प्रदेश के सागर की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। लैंडिंग के वक्त अनियंत्रित होने के बाद एयरक्राफ्ट की नोज जमीन से आ टकराई। हवाई पट्‌टी पर मौजूद कर्मचारी तुरंत दौड़े। पायलट को बाहर निकाला। एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। पायलट खतरे से बाहर है।हादसा बुधवार दोपहर करीब तीन बजे हुआ। चाइम्स एविएशन एकेडमी के इस एयरक्राफ्ट को ट्रेनी पायलट उड़ा रहे थे।

एविएशन कंपनी के कर्मचारी मौके पर दौड़े और पायलट को एयरक्राफ्ट से बाहर निकाला।
रनवे से नीचे उतरकर हो गया क्रैश
चाइम्स एविएशन एकेडमी के कर्मचारियों के मुताबिक, लैंडिंग के वक्त पायलट का एयरक्राफ्ट से नियंत्रण छूट गया। वह एक तरफ झुककर रनवे से नीचे आकर क्रैश हो गया। हादसे के वक्त ढाना हवाई पट्‌टी से सड़क दुर्घटना में घायल एक जवान को एयरलिफ्ट किया जा रहा था। इसकी वजह से जिला प्रशासन के अधिकतर अधिकारी मौके पर मौजूद थे। एम्बुलेंस भी वहीं खड़ी थी। इससे ट्रेनी पायलट को जिला अस्पताल भिजवाया गया। एविएशन एकेडमी के अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

दिनदहाड़े दुकानदार पर हमले के आरोपियों हो कार्यवाही, विरोध में एसपी ऑफिस पर किया घेराव, प्रदर्शनकारियों बोले -गुण्ड़ों पर अंकुश लगाने में असफल

ग्वालियर. SC-ST और OBC  वर्ग के लोगों ने बुधवार को एसपी ऑफिस का घेराव किया गया। यह प्रदर्शन बेहट थाना इलाके गड़रोली गांव में एक दुकानदार के साथ हुई मारपीट और जानलेवा हमले के विरोध में किया गया। प्रदर्शनकारी एसपी ऑफिस पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। शुरूआत में एसएसपी ज्ञापन लेने नहीं पहुंचने पर उन्होंने भेदभाव का आरोप लगाया है। कुछ वक्त के बाद एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से चर्चा की उनका ज्ञापन लिया और जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।
आरोपियों पर कार्यवाही नही तो होगा बड़ा आंदोलन
ओबीसी नेता धर्मेन्द्र कुशवाह ने कहा है कि मंगलवार को गड़रोली गांव में ओबीसी महासभा के किसान मोर्चा नेता मूलचंद के साथ मारपीट की गयी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी राहुल शुक्ला और उसके साथियों द्वारा मारपीट करते देखा जा सकता है। वीडियो में एक युवक के हाथ कट्टा भी दिख रहा है। हालांकि फायर नहीं किया गया। धमेन्द्र ने आरोप लगाया है कि यह घटनायें दर्शाती हैं कि प्रशासन का गुण्डों पर कोई अंकुश नहीं है। इसी मुद्दे को लेकर ओबीसी महासभा और अन्य सहयोगी संगठन अपनी बात रखने आये हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो आगे बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कलेक्टर रुचिका चौहान ने धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए, अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी पर सख्ती बरती

ग्वालियर. शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों की आशंका के चलते जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान ने भारतीय न्याय संहिता की धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के अनुसार, सभी मकान मालिकों और विभिन्न संस्थानों को अपने किराएदारों और कर्मचारियों की विस्तृत जानकारी संबंधित पुलिस थाने में 15 दिनों के भीतर दस्तावेजों के साथ जमा करनी होगी। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने अपने प्रतिवेदन में गृह मंत्रालय/विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं के निवास संबंधी दिशा-निर्देशों का हवाला दिया था। जिले में 9 बांग्लादेशी नागरिक पाए जाने के बाद प्रशासन और पुलिस सतर्क हो गए हैं।
कई संदिग्ध व्यक्तियों ने अपनी पहचान बदली
पुलिस अधीक्षक ने आशंका व्यक्त की है कि कई संदिग्ध व्यक्तियों ने अपनी पहचान बदल ली है और वे किराए के मकानों में या विभिन्न संस्थानों में काम कर रहे हैं। इन व्यक्तियों की अवैध गतिविधियों में संलिप्तता से आंतरिक सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इसी खतरे के मद्देनजर, सभी मकान मालिकों को अपने किराएदारों की पहचान पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ पूरी जानकारी थाने में देनी अनिवार्य है।
कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश इसकी जारी होने की तिथि से दो माह की अवधि तक प्रभावी रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इसका उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा-223 और अन्य दंडात्मक प्रावधानों के तहत दंडनीय होगा। यह पहल ग्वालियर में बाहरी और संदिग्ध तत्वों पर निगरानी रखने तथा शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई है।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

दिनदहाडे बदमाशों द्वारा दुकानदार से की गयी मारपीट, बेहोश होने तक डंडों से पीटा, सिगरेट उधार नही ंदेने पर की मारपीट

सड़क पर लेटा कर दुकानदार को बेरहमी से पीटते हुए हमलावर। - Dainik Bhaskar

ग्वालियर. बदमाशों और दुकानदार के साथ दिनदहाड़े मारपीट का वीडियो सोशलम ीयिा पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ युवक एक व्यक्ति को स़पर लेटा कर बेरहमी से  डंडों से पीटते हुए नजर आ रहा है। हमलावर पीटते वक्त हंस भी रहे है। यह घटना मंगलवार की शाम को लगभग 5 बजे की इकोना तिराहा, बेहट के पास की है।
पिटने वाला व्यक्ति दुकानदार है। आरोपी उससे उधार में सिगरेट मांग रहे थे ।दुकानदार द्वारा उधार से इंकार करने पर आरोपियों ने उसे अधमरा होने तक पीटा। पीडि़त ने घटना की शिकायत बेहट थाना में की है। जिसके बाद पुलिस ने एक नामजद सहित 4 हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्या है मामला
बेहट के गढरौली गांव निवासी और वर्तमान में इकोना तिराहा पर रहने वाले मुल्लू कुशवाह पुत्र रामस्वरूप कुशवाह ने बताया कि वह मंगलवार शाम 5 बजे इकोना मोड़ स्थित अपनी दुकान पर बैठा था। तभी बेहट गांव के गुटाली पंडित का लड़का राहुल शुक्ला दुकान पर आया। उसने उधार सिगरेट मांगी, लेकिन दुकानदार ने उधार देने से इनकार कर दिया। इस पर राहुल शुक्ला गालियां देने लगा और मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही देर में उसके तीन साथी भी वहां पहुंच गए और उन्होंने भी हमला कर दिया। हमलावरों ने दुकानदार को सड़क पर लेटा कर डंडों से बेरहमी से पीटा। दुकानदार चीखता रहा और हमलावर हंसते हुए मारपीट करते रहे। इस दौरान कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया।
हमलवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बेहट थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार की रात को ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी। घायल दुकानदार का मेडीकल कराया जा रहा है। पुलिस ने बताया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Newsमप्र छत्तीसगढ़

पुलिस के 4 जवानों की मौत, कंटेनर और बीडीएस वाहन के आमने-सामने की टक्कर, डॉग सुरक्षित

सागर. नेशनल हाइवे-44 पर बांदरी के निकट बुधवार की सुबह पुलिस वाहन और कंटेनर की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गयी। इस भीषण दुर्घटना में मुरैना पुलिस के बीडीएस (बम निरोधक दस्ता) के 4 जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल है। जिसे भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सभी जवान जवान बालाघाट से नक्सल विरोधी अभियान की ड्यूटी पूरी कर वापिस मुरैना लौट रहे थे।
दुर्घटना सागर के बांदरी थाना इलाके के झिंझनी घाटी पर हुआ। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि ड्रायवर और जवान गाड़ी के भीतर ही फंस गये। पुलिस वाहन () आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। घटना की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जेसीबी की मदद से वाहन को काटकर शवों को बाहर निकाला गया। इसके बाद शवों का पंचनामा बनाकर बांदरी अस्पताल भेजा गया।

डॉग मास्टर और ड्राइवर समेत इनकी हुई मौत

हादसे में जान गंवाने वाले जवानों की पहचान आरक्षक 501 प्रद्युम्न दीक्षित, आरक्षक 458 अनिल कौरव, प्रधान आरक्षक 291 परमाल सिंह तोमर (तीनों मुरैना निवासी) और डॉग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड निवासी) के रूप में हुई है। हादसे में आरक्षक राजीव चौहान (निवासी मुरैना) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। राहत की बात यह है कि टीम के साथ मौजूद डॉग सुरक्षित है।

मुरैना से अधिकारी सागर रवाना

हादसे की खबर मिलते ही मुरैना पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मुरैना पुलिस की ओर से डीएसपी महेश शर्मा और बीडीएस प्रभारी टीआई देवेंद्र यादव तत्काल सागर के लिए रवाना हो गए हैं।

हादसे के बाद की तस्वीरें…

हादसे के बाद पुलिस वाहन में शव फंसे नजर आए।
हादसे के बाद पुलिस वाहन में शव फंसे नजर आए।
जेसीबी की मदद से वाहन के फ्रेम को सीधा कर शवों को निकाला गया।
जेसीबी की मदद से वाहन के फ्रेम को सीधा कर शवों को निकाला गया।
बीडीडीएस वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया, जिसमें शव फंस गए।
बीडीडीएस वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया, जिसमें शव फंस गए।
हादसे के बाद वाहन के टुकड़े दूर तक जा गिरे।
हादसे के बाद वाहन के टुकड़े दूर तक जा गिरे।
पुलिस टीम के साथ वाहन में सवार डॉग पूरी तरह सुरक्षित है।
पुलिस टीम के साथ वाहन में सवार डॉग पूरी तरह सुरक्षित है।
हादसे में एक जवान घायल हुआ है, उसे अस्पताल ले जाया गया।
हादसे में एक जवान घायल हुआ है, उसे अस्पताल ले जाया गया।
जिस ट्रक से पुलिस वाहन की टक्कर हुई, वह भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जिस ट्रक से पुलिस वाहन की टक्कर हुई, वह भी क्षतिग्रस्त हो गया।
डॉग मास्टर की भी मौत
एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले जवानों की पहचान 201 प्रद्युम्न दीक्षित, आरक्षक 458 अनिल कौरव, हैड कांस्टेबल परमालसिंह तोमर (तीनों मुरैना निवासी) डॉग मास्टर विनोद शर्मा (भिंड निवासी) के रूप में हुई है। घटना में आरक्षक राजीव चौहान(मुरैना निवासी) गंभीर रूप से घायल है। जिनका भोपाल के बंसल अस्पताल में उपचार चल रहा है। राहत की बात यह है कि टीम के साथ मौजूद डॉग सुरक्षित है।
Newsमप्र छत्तीसगढ़

चेकिंग में पुलिस को हड़काया, पता चला कि मजिस्ट्रेट चेकिंग तो चालान भरा और निकल लिये

ग्वालियर. मंगलवार की शाम से रात तक गोला का मंदिर चौराहा पर मजिस्ट्रेट वाहन चेकिंग की गयी। स्वयं मजिस्ट्रेट प्वॉइंट पर मौजूद रहे।इस बीच नियमों को ताक में रखने वाले कई रसूखदारों का रसूख सड़कों पर फुर्र होता दिखाई दिया। चेकिंग के एक्स एमएलए, उपसभापति, जिला पंचायत अध्यक्ष व एसडीओ की नेम प्लेट लिखे वाहनों को चैकिंग के दौरान पकड़ा गया। कई पर हूटर लगा था तो कुछ वाहनों के कांच पर काली फिल्म चढ़ी थी। चेकिंग में जब रसूखदारों के वाहनों को पकड़ा तो पहले बहस हुई फिर यहां-वहां नेता जी के फोन भी मिलाये गये। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मजिस्ट्रेट चेकिंग है। यहां किसी की नहीं चलने वाली। अंततः में रसूखदार जुर्माना भरकर ही आगे जा सके। चेकिग में 41 वाहनों को पकड़कर उनसे 72 हजार 800 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया है।
इन रसूखदारों का निकाला रसूख
मजिस्ट्रेट चेकिंग में एक्स एमएलए मुरैना, उप सभापति मर्यादित संस्था, एसडीओ, जिला पंचायत अध्यक्ष मुरैना, सुप्रीम कोर्ट के वकील की कार पकड़ी गई। जिस पर ब्लैक फिल्म के साथ ही हूटर और पुलिस लाइट लगी थी। इसके साथ ही आधा दर्जन से ज्यादा थार पकड़ी जिन पर ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी। पकड़े जाने के बाद पहले तो इन वाहनों में सवार लोगों ने रसूख दिखाते हुए पुलिस अफसरों को हड़काने की कोशिश की, लेकिन जब पता लगा कि यह मजिस्ट्रेट चेकिंग है तो चालान की राशि भरकर आगे चल दिए।
पुलिस ने मजिस्ट्रेट चेकिंग रहे मौजूद 

शहर के गोला का मंदिर चौराहा पर मंगलवार शाम को पुलिस ने मजिस्ट्रेट चेकिंग की है। CJM प्रशांत पांडेय, JMFC सक्षम नरुला, भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, मीनाक्षी रावत, अमन सूलिया के नेतृत्व में एक साथ चेकिंग शुरू की गई। पुलिस की ओर से डीएसपी ट्रैफिक अजीत सिंह चौहान, इंस्पेक्टर डॉ. केपीएस तोमर व गोला का मंदिर थाना प्रभारी हरेन्द्र शर्मा के साथ सूबेदार अभिषेक रघुवंशी मौजूद रहे। पुलिस ने गोला का मंदिर से गुजरने वाले हर वाहन की बारीकी से जांच की गई है। चेकिंग कर रहे पुलिस अफसरों की नजर उन वाहनों पर थी, जिन पर नेम प्लेट के साथ ही हूटर, काली फिल्म लगी थी। एक बार जो भी पुलिस के हाथ आया, उसको मजिस्ट्रेट के सामने खड़ा कर दिया गया। जैसे ही वाहन चालकों को पता चला कि यह सामान्य चेकिंग नहीं बल्कि मजिस्ट्रेट चेकिंग है तो उनकी हवा निकल गई और जुर्माना भरने के बाद ही वहां से निकला।