Latest

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

3 हजार करोड़ का कर्ज लेने जा रही मोहन सरकार

भोपाल. मोहन सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान दूसरा अनुपूरक बजट पेश करने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार एक बार फिर 3,000 करोड़ का कर्ज नीलामी प्रक्रिया के माध्यम से लेने जा रही है, जिसका भुगतान बुधवार को किया जाएगा। ये सभी कर्ज रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के जरिए लिए जा रहे हैं, और इनका ब्याज हर छह महीने में 3 जून और 3 दिसंबर को चुकाया जाएगा। इस नए कर्ज के साथ चालू वित्तीय वर्ष में राज्य का कुल कर्ज बढ़कर 49,600 करोड़ पहुंच जाएगा।
पहला कर्ज 1 हजार करोड़ रुपए का होगा
वित्त विभाग के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया। जिसके अनुसार, पहला कर्ज एक हजार करोड़ रुपए का होगा। जिसका भुगतान सरकार के द्वारा आठ साल में किया जाएगा। इसके बाद एक हजार करोड़ का दूसरा कर्ज भी लिया जाएगा। जिसको सरकार 13 साल में चुकाएगी। तीसरे कर्ज की राशि भी 1 हजार करोड़ रुपए होगी। जिसका भुगतान ब्याज के साथ 23 साल में किया जाएगा। इन कर्जों का ब्याज जून और दिसंबर महीने में अदा किया जाएगा।
नवंबर में सरकार ने लिया था कर्ज
इससे पहले सरकार ने 11 नवंबर को ऑक्शन के बाद सरकार ने 12 नवंबर को 1500-1500 सौ करोड़ के दो कर्ज और 1 हजार करोड़ का दूसरा कर्ज लिया था। जो कि 16 साल, 22 साल और 19 साल के लिए हैं। इनके ब्याज का भुगतान सरकार को 6-6 महीने की अवधि में करना होगा। ऐसे ही 28 अक्टूबर को 5200 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था। उसमें पहली राशि 2700 करोड़ की थी, जो कि 21 साल के लिए ली गई थी। वहीं, दूसरी राशि 2500 करोड़ की, जो 22 साल के लिए ली गई थी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कृषि मंत्री को सदन में आया चक्कर, हुए बेहोश

भोपाल. कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना मंगलवार को सदन में बेसुध हो गए। उन्हें चक्कर आया और वे अपने स्थान पर एक तरफ झुक गए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें देखा और वे वहां पहुंचे। इससे सदन में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, जिसे देख अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी। इस बीच मंत्री विश्वास सारंग सहित अन्य मंत्री पहुंचे और फिर अस्पताल ले जाया गया। जहां आराम करने की सलाह दी गई।

MP Vidhan Sabha Winter Session 2025 LIVE Updates; Mohan Yadav BJP Congress MLA | Farmers | सीहोर के VIT यूनिवर्सिटी में हिंसा पर कांग्रेस का हंगामा: नगरपालिका-परिषद अध्यक्षों के ...

कृषि मंत्री सदन में हुए बेहोश
प्रश्नकाल के दौरान सवा 11 बजे के करीब कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना अपने स्थान पर बैठे थे। उन्हें खांसी आई और चक्कर आने लगा। बेसुध होते हुए वे एक तरफ झुकने लगे। सदन से निकल रहे म़ुख्यमंत्री ने उन्हें देखा और आसन के पास पहुंचे। इतने में पास बैठे विश्वास सारंग तेजी से आगे बढ़े। अन्य सदस्य भी वहां पक्ष-प्रतिपक्ष के अन्य सदस्य भी वहां पहुंचे। स्थिति को देखते हुए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित करने की घोषणा की और अपने स्थान से नीचे पहुंचे।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता शुरू, देशभर की 18 टीमें लेंगी हिस्सा

ग्वालियर. शहर में 84वीं अखिल भारतीय सिंधिया स्वर्ण कप हॉकी प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता का उद्घाटन रेलवे हॉकी स्टेडियम में नगर निगम ने रंगीन गुब्बारे छोड़कर किया। इस प्रतियोगिता में देशभर की कुल 18 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं। टीम को चार पूलों में बांटा गया है। पूल ए में सीटीसी मुंबई, आर्मी 11 नई दिल्ली, एक्सीलेंस स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ और डीएचए ग्वालियर शामिल हैं। पूल बी में नवल टाटा जमशेदपुर, महाराष्ट्र 11, झारखंड 11 रांची, सेंट्रल रेलवे मुंबई और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे हैं।


5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा
पूल सी में साउथ सेंट्रल रेलवे, नेवी मुंबई, विजय ग्रुप एसीडी, साइ राउरकेला उड़ीसा और एएससीबी जालंधर को रखा गया है। जबकि पूल डी में उत्तर प्रदेश 11 लखनऊ, साईं मणिपुर, आरसीएफ और पेट्रोलियम की टीमें शामिल हैं।
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 3 लाख रुपये का नकद इनाम मिलेगा। इसके अतिरिक्त, दोनों टीमों के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से भी सम्मानित किया जाएगा।

 

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में 16 अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, केंद्र सरकार ने बढ़ाए 5 पद

ग्वालियर. मध्यप्रदेश में पदोन्नति प्रक्रिया को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस विभाग के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। केंद्र सरकार ने डीआईजी स्तर के पांच नए पदों को मंजूरी दे दी है। पहले जहां 11 एसपी अधिकारियों को प्रमोशन मिलना था, वहीं नए पद जुड़ने के बाद अब कुल 16 अफसर डीआईजी बनाए जाएंगे। इसी के साथ लंबे समय से अटकी पदोन्नति प्रक्रिया आखिरकार आगे बढ़ी है। मुख्य सचिव की मंजूरी के बाद अब अधिकारियों के प्रमोशन के लिए डीपीसी की तारीख तय की जाएगी।
केंद्र सरकार ने आगामी वर्ष 2026 के लिए डीजी रैंक के तीन पद, साथ ही एडीजी और आईजी स्तर के दो-दो पद भी बढ़ाए हैं। पदोन्नति से संबंधित फाइल मुख्य सचिव अनुराग जैन को भेज दी गई है। माना जा रहा है कि डीपीसी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होगी और सभी अधिकारियों को 1 जनवरी 2026 से पदोन्नत माना जाएगा।
2010, 2011 और 2012-के अफसरों को एक साथ डीआईजी रैंक में प्रमोशन
सबसे खास बात यह है कि इस बार तीन बैचों-2010, 2011 और 2012-के अफसरों को एक साथ डीआईजी रैंक में प्रमोशन दिया जाएगा। 2010 बैच से राकेश कुमार सगर, आरएस बेलवंशी, किरणलता केरकेट्टा और मनोज राय शामिल हैं। वहीं 2011 बैच से रियाज इकबाल, राहुल कुमार लोढ़ा, सिमाला प्रसाद और असित यादव के नाम प्रमुख हैं। 2012 बैच से मयंक अवस्थी, विवेक सिंह, कुमार प्रतीक, शिव दयाल, शैलेंद्र सिंह चौहान, आलोक सिंह, रघुवंश सिंह और विकास पाठक के नाम शामिल हैं।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

भारतीय सेना ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का किया सफल कॉम्बैट लॉन्च, चीन-पाकिस्तान की बढ़ेगी टेंशन

नई दिल्ली. भारतीय सेना को सोमवार को एक बड़ी कामयाबी मिली। भारतीय सेना की साउथर्न कमांड ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल का सफल कॉम्बैट लॉन्च किया। इस कॉम्बैट लॉन्च में मिसाइल ने अपने लक्ष्य को सटीकता से भेदा। इस सफल लॉन्च से भारतीय सेना को मज़बूती मिलेगी। लंबी दूरी के लिए यह मिसाइल एक बेहतरीन हथियार है और इससे डिफेंस सेक्टर में भारत की आत्मनिर्भरता बढ़ने के साथ ही सेना की ताकत भी बढ़ेगी।
एडवांस टेक्नोलॉजी वाली मिसाइल
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल को ज़मीन, समुद्र, हवा और पनडुब्बी से लॉन्च किया जा सकता है। यह मिसाइल एडवांस स्टील्थ टेक्नोलॉजी से लैस है और ग्रुप ऑफ टारगेट्स में से किसी एक खास लक्ष्य को चुनने की उन्नत क्षमता रखती है।
कई देश खरीदना चाहते हैं भारत की यह मिसाइल
ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल भारतीय थलसेना, नौसेना और वायुसेना में तैनात है। हाल ही में दुबई एयर शो में इसका प्रदर्शन किया गया था, जहाँ कई देशों ने इसे खरीदने की इच्छा जताई थी। इस मिसाइल की डील से भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट बढ़ेगा जिससे अर्थव्यवस्था को भी फायदा मिलेगा।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़

8th Pay Commission, डीए को बेसिक में मिलाने पर सरकार का साफ बयान

नई दिल्ली.सरकार ने स्पष्ट किया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) को मूल वेतन में शामिल करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। आठवें वेतन आयोग को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को लोकसभा में लिखित जवाब में यह जानकारी दी। कर्मचारी संघों ने मूल वेतन के साथ 50 प्रतिशत डीए के विलय की मांग रखी है। इसी बीच सरकार ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से उन दावों को खारिज किया, जिनमें कहा गया था कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को डीए बढ़ोतरी और भविष्य के वेतन आयोग के लाभ नहीं मिलेंगे।
बैंकों के विलय पर सरकार का रुख
एक अन्य सवाल पर मंत्री ने कहा कि इस समय सरकारी बैंकों के विलय का कोई प्रस्ताव सरकार के पास लंबित नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी बैंकों में एफडीआई सीमा 20 प्रतिशत और निजी बैंकों में 74 प्रतिशत निर्धारित है। चौधरी ने कहा कि आइडीबीआई बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की स्वीकृति के अनुसार आगे बढ़ाई जाएगी। सीसीईए ने 5 मई 2021 को आइडीबीआई बैंक में रणनीतिक विनिवेश के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। एक अन्य उत्तर में चौधरी ने कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की वित्तीय स्थिति पिछले कुछ वर्षों में बेहतर हुई है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 10.50 रुपए तक घटे

नई दिल्ली. आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 10.50 तक सस्ता हो गया है। दिल्ली में इसकी कीमत 10 रुपए घटकर 1580.50 हो गई है। पहले ये ₹1590.50 में मिल रहा था। वहीं मुंबई में यह अब 10.50 रुपए सस्ता होकर 1531.50 रुपए में मिलेगा।
लोन सस्ते हो सकते है
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग 3 से 5 दिसंबर तक चलेगी। उम्मीद की जा रही है कि इस मीटिंग में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 5.25 प्रतिशत कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो लोन सस्ते होंगे और आपकी ईएमआई भी घट सकती है।
इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी पिछली मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी मीटिंग (29 सितंबर से 1 अक्टूबर) में लगातार दूसरी बार रेपो रेट में बदलाव नहीं किया था और इसे 5.5 प्रतिशत पर जस का तस रखा था। वहीं अगस्त में हुई मीटिंग में भी इसमें बदलाव नहीं हुआ था।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर में मैरिज गार्डन में पहली पत्नी के पहुंचते ही मचा हंगामा, स्टेज छोड़कर भागा दूल्हा

ग्वालियर. रात को एक मैरिज गार्डन में उस वक्त हंगामा मच गया जब दूल्हे की पहली पत्नी शादी में पहुंच गई और हंगामा मचा दिया। पहली पत्नी ने स्टेज पर दूल्हा बनकर बैठे पति को पकड़कर नीचे खींच लिया और हंगामा किया। हंगामा करने वाली महिला का आरोप है कि वो दूल्हे की पहली पत्नी है और फोन पर तीन बार तलाक कहकर पति दूसरी शादी कर रहा था। शादी में हंगामे की खबर लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक दूल्हा शादी से फरार हो गया था।
मंडप छोड़कर भागा दूल्हा
नेहा ने बताया कि शनिवार को उसके पड़ोसियों ने उसे सूचित किया कि जीशान दूसरी शादी कर रहा है। वह तुरंत बहोड़ापुर थाने पहुंची, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद वह एसएसपी कार्यालय पहुंची, जहां एसएसपी धर्मवीर सिंह ने तत्काल थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी बीच, नेहा गार्डन पहुंची और हंगामा मच गया। दूल्हा जीशान समझ गया कि अब उसकी दूसरी शादी के अरमान पूरे नहीं होने वाले हैं, इसलिए वह मंडप से भाग गया। इसके बाद, दूसरी लड़की का परिवार भी हंगामे के बाद कार्यक्रम छोड़कर चला गया। रात करीब 1 बजे तक मैरिज गार्डन में अफरातफरी का माहौल रहा। पुलिस ने नेहा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

ग्वालियर पूर्व की 33 टंकियों से आज पांच लाख की आबादी को नहीं मिलेगा पानी

ग्वालियर. गोला का मंदिर स्थित श्याम वाटिका के सामने 160 एमएलडी मुरार प्लांट से जुड़ी 500 मिमी व्यास की पंपिंग मेन लाइन में लीकेज होने के कारण शनिवार को सुबह 11 बजे से शाम सात बजे तक दीनदयाल नगर, मुरार व शारदा विहार की ओर बिछी लाइनों में पंपिंग का काम बंद रहा। पंपिंग बंद रहने से 160 एमएलडी वॉटर फिल्ट्रेशन प्लांट जलालपुर से ग्वालियर पूर्व विधानसभा की 33 ओवरहेड टंकियों को पूर्ण क्षमता तक भरा नहीं जा सका। इसके चलते रविवार को इन टंकियों से लगभग पांच लाख लोगों की आबादी को होने वाली पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
क्षमा प्रार्थना करते हुए सहयोग की अपील
इस मामले में जलप्रदाय विभाग ने नागरिकों से असुविधा के लिए क्षमा प्रार्थना करते हुए सहयोग की अपील की है। गौरतलब है कि सर्दी के मौसम में आए दिन नगर निगम के विभिन्न प्लांटों पर कभी विद्युत आपूर्ति बाधित होने, तो कभी पंपिंग मेन लाइन में दिक्कत आने के कारण सप्लाई की दिक्कत हो रही है।
इन टंकियों से नहीं होगी सप्लाई
पूर्व विधानसभा में थाटीपुर, मुरार, जड़ेरूआ, कृष्णा नगर, अशोक कॉलोनी, सुरेश नगर, थाटीपुर बजरिया, शारदा विहार कॉलोनी, न्यू कलेक्ट्रेट, मीरा नगर, कर्मचारी आवास कॉलोनी, दर्पण कॉलोनी, तुलसी विहार, डाइट कॉलोनी, बीएसएफ कॉलोनी, शताब्दीपुरम, नारायण विहार, पिंटो पार्क, कुंज विहार, अमलताश कॉलोनी, महाराजपुरा, डीडी नगर, सिंधिया नगर, रिसाला बाजार, शिव कॉलोनी आदि पानी की टंकियों से रविवार को आपूर्ति बाधित रहेगी।

LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP में होगा बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

भोपाल.प्रदेश में आइपीएस अधिकारियों का कभी बड़ा तो कभी छोटा बैच होने के कारण अब कामकाज पर भी असर पड़ेगा। इस वर्ष दिसंबर में स्पेशल डीजी पवन श्रीवास्तव सेवानिवृत होंगे। वर्ष 2026 में तीन स्पेशल डीजी और तीन एडीजी सेवानिवृत होने जा रहे हैं।
आइजी प्रमोद वर्मा होंगे पदोन्नत
उधर, 2026 में एडीजी के पद पर अकेले जबलपुर के आइजी प्रमोद वर्मा पदोन्नत हो पाएंगे। कारण, 2001 बैच में वह अकेले अधिकारी हैं। इस तरह वर्ष के अंत तक स्पेशल डीजी और एडीजी मिलाकर 32 अधिकारी ही बचेंगे। अभी इनकी संख्या डीजीपी को मिलाकर 39 है। वर्तमान स्थिति में स्पेशल डीजी और एडीजी स्तर के नौ अधिकारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं।
कामकाज पर असर पड़ना तय
अगले वर्ष भी यही स्थिति रही तो कामकाज पर असर पड़ना तय है। इसकी वजह यह कि स्पेशल डीजी या एडीजी के पास दो से तीन शाखाओं का प्रभार रहेगा। अभी से ऐसी स्थिति बनने लगी है। उदाहरण के तौर पर एडीजी चयन शाहिद अबसार के पास पुलिस प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (पीटीआरआइ) का भी अतिरिक्त प्रभार है।
2027 में स्थिति और बिगड़ेगी
पंकज श्रीवास्तव के पास एसटीएफ और नक्सल आपरेशन, योगेश चौधरी के पास प्रबंध और योजना, अनिल कुमार के पास महिला सुरक्षा, कल्याण और लेखा शाखा की जिम्मेदारी है। 2027 में स्थिति और बिगड़ेगी, क्योंकि तीन स्पेशल डीजी रिटायर होंगे, जबकि पदोन्नत मात्र भोपाल के आइजी ग्रामीण अभय सिंह पदोन्नत हो पाएंगे, क्योंकि वह भी 2002 के बैच में अकेले हैं।