Uncategorized

Uncategorized

यातायात पुलिस ने यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों ड्रायवर के बसों पर की चालानी कार्यवाही

ग्वालियरण् शहर की सड़कों पर दौड़ती बसों के ड्रायवर बिना वर्दीए बिना नेम प्लेट और बिना वेज नम्बर ड्रायवरों की बसों का यातायात पुलिस ने चालानी कार्यवाही की है। यह कार्यवाही सिमको रोड चौराहाए गोला का मंदिर चौराहाए केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 1ए सिटीसेंटर चौराहाए झांसी रोड और भिण्डए मुरैना और शिवपुरी रोड़ पर यह चालानी कार्यवाही का नेतृत्व एएसपी हितिका वॉसल कर रही थी। यातायात पुलिस की चालानी कार्यवाही के दौरान 1 घंटे के बाद बसों में ड्रायवर पहने दिखाई दिये। सुबह 8 बजे एसपी अमित सांघी को एक बस यात्री ने फोन कि हमारी बस का ड्रायवर शराब पीकर बिना बर्दी के बस चला रहा है। तत्काल एसपी एक्शन मे आये और उन्होंने यातायात प्रभारी एएसपी हितिका वॉसल को कार्यवाही करने के लिये कहा है। एसपी अमित सांघी ने बताया इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।


बस स्टेण्ड पर डीएसपी नरेश अन्नोटिया पुलिस बल और टीआई बैजनाथ प्रजापति के साथ कार्यवाही को अंजाम दे रहे थे दोपहर 1 बजे तक 40 बसों पर चालानी कार्यवाही को अंजाम दिया। इसी तरह से गोला का मंदिर चौराहा पर डीएसपी विक्रम कनपुरिया ने लगभग 38 बसों पर सिटी सेंटर चौराहा पर यातायात टीआई मनीष धाकड़ ने लगभग 15 बसों पर कार्यवाही की है। शहर में यातायात पुलिस ने लगभग 110 बसों पर कार्यवाही की है। इस कार्यवाही में डीएसपी नरेश अन्नोटियाए विक्रम कनपुरियाए टीआई बैजनाथ प्रजापतिए टीआई मनीष धाकड़ और सूबेदार हिमांशु तिवारी आदि ने की है।


यातायात पुलिस की कार्यवाही से बस संचालकों में हड़कम्प मचा
जैसे ही यातायात पुलिस ने बसों के ड्रायवरों पर यातायात के नियमों के उल्लघंन को लेकर कार्यवाही शुरू की तो बस ऑपरेटरों सड़कों पर दौड़ लगाना शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों से बस छोड़ने के लिये आग्रह करने लगे जब बात नहीं बनी तो राजनैतिक व्यक्तियों से अधिकारियों को फोन लगवाना शुरू कर दिये।


कार्यवाही जारी रहेगी
यातायात प्रभारी एएसपी हितिका वॉसल ने बताया कि यातायात के नियमों के उल्लघंन करने वाले बस और टैम्पों के ड्रायवरों नहीं बख्शा जायेगा आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी। बस और टैम्पों को कुल मिलाकर 105 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गयी है। उल्लघन करने वालों से लगभग 52 हजार 500 रूपये की वसूली की गयी है।
हितिका वॉसल,   एएसपी, यातायात प्रभारी

Uncategorized

यातायात के नियमों ।का उल्लघंन करने वालों पर आईटीएमएस की निगरानी, अभी तक 45008 वाहनों तोडे़ यातायात के नियम, ई-चालान भेजे जायेंगे

ग्वालियर. शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये स्मार्ट सिटी की ओर से इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से ट्रैफिक के नियमों का उल्लघंन करने वाले चिन्हित किये जा रहे है। पिछले 13 माह में ऐसे 45008 वाहनचालकों ने नियमों का उल्लघंटन किया है। इनमें से रेडलाइट जम्प करना, हेलमेट न पहनना या फिर स्टॉपलाइन के आगे गाड़ी खड़ी करना आदि शामिल है। इनमें से 8,604 लोगों से 39 लाख 96 हजार रूपये जुर्माना वसूल किया गया है। लेकिन शेष लोगों ने जुर्माना जमा नहीं किया है अब उन पर कार्यवाही की जा रही है।
स्मार्टसिटी कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के अनुसार जुर्माने के रूप में ट्रैफिक पुलिस को कुल 2 करोड़ 19 लाख 5 हजार 500 रूपये मिलना चाहिये लेकिन लोग जुर्माना जमा करने में कम रूचि ले रहे हैं इसलिये पैसा 20 प्रतिशत से भी कम मिला है। अब ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों को नोटिस देने वाली है। जिन्होंने जुर्माने की राशि जमा नहीं की है। आईटीएमएस के माध्यम से दूसरे राज्यों के उन वाहनों के भी चालान किये जा रहे हैं जो ट्रैफिक नियम तोड़ते हैं। अभी तक ऐसे 25 वाहनों के चालान काटकर उनके घर के ठिकानों पर पहुंचाये है। इनमंें उत्तरप्रदेश और राजस्थान के वाहन अधिक है। क्योंकि मध्यप्रदेश में अक्सर यहां के वाहनों का आना-जाना लगा रहता है।
आईटीएमएस सिस्टम 12 सितम्बर 2020 से शुरू हुआ था
आपको बता दें कि आईटीएमएस सिस्टम 12 सितम्बर 2020 को शुरू किया गया था सिस्टम आईटीएमएस पिछले वर्ष 12 सितम्बर को 4 चौराहों पर शुरू किया था। इसके बाद ई-चालान की कार्यवाही शुरू की गयी थी। एक माह पहले तक दूसरे राज्यों के वाहनों का डेटा नहीं मिलने की वजह से सिर्फ मप्र के वाहनों के चालान बनाये जा रहे थे। पिछले माह केन्द्र सरकार के सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने दूसरे राज्यों का डाटा देने की स्वीकृति दे दी थी। इसके बािद ग्वालियर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने तकनीकी प्रक्रिया पूरी कर एनआईसी को दी। यह काम पूरा होते ही प्रत्येक वाहन का रिकॉर्ड आईटीएमएस को संचालित करने वाली कंपनी के पास आ गया।
पहले नोटिस कोरियर से भेजा
चालान काटने के बाद सबसे पहले वाहन मालिक के मोबाइल पर ट्रैफिक नियमों का उल्लघंटन करने पर चालान काटने की सूचना भेजी जाती है और इसके बाद दूसरे राज्य के जिस शहर का वाहन होता है। वहां पर कोरियर के जरिये से चालान पहुंचा दिया जाता है।
जिसने भी चालान का जुर्माना जाम नहीं किया उन्हें नोटिस भेजे जायेंगे
आईटीएमएस के माध्यम से जिन वाहनों मालिकों के चालान बनाये जाते हैं उन्हें फोन कर इसकी सूचना दी जाती है। कोरियर के माध्यम से भी चालान घर भेजे जाते हैं, जो लोग जुर्माने की राशि जमा नहीं कर रहे हैं उन्हें नोटिस दिये जायेंगे।
हितिका वॉसल, एएसपी, यातायात, ग्वालियर

Uncategorized

आईएसआई और अंडरवर्ल्ड की आतंकी षडयंत्र का खुलासा, यह है भारत के विरोध में 5 मास्टर प्लान

नई दिल्ली. हाल ही में स्पेशल सेल ने आतंकियों के बड़े मॉड्यूल को दिल्ली और अन्य राज्यों से गिरफ्तार किया था। इन आतंकियों ने पूछताछ में पाकिस्तान और आईएसआई के षडयंत्र का खुलासा किया था। लेकिन पहली बार आईएसआई की नयी प्लानिंग सामने आयी हैं। जिसको खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट के माध्यम से शेयर किया हैं।
इंटेलीजेंस एजेंसी अलर्ट जारी किया
आईएसआई और अण्डरवर्ल्ड के टेरर मॉड्यूल का मास्टर प्लान है जिससे पता चला है कि आईएसआई विमान सेवा रोकने के लिय सायबर अटैक की साजिश रच रहा है। इसके अलावा पॉवर ग्रिड सहित हिन्दू नेताओं को निशाना बनाया जा सकता है। इसको लेकर इंटेलीजेंस एजेंसी ने अलर्ट जारी किया है।
अलर्ट के अनुसार आईएसआई भारत में विमान सेवा को निशाना बनाने के लिये सायबर अटैक की षडयंत्र रच रहा है। एटीसी रूम में मौजूद किसी शख्स को पेनड्राइव में एक सेसा सॉफ्टवेयर दिया जायेगा। जब वह पेनड्राइव से सिस्टम में डालेगा। तभी एटीसी काम करना बंद कर देगा और पूरा सिस्टम डिस्टर्ब हो जायेगा। इस वजह से बड़े पैमाने पर एयरप्लेन क्रैश हो सकते है।
आईएसआई के षडयंत्र का दूसरा खुलासा
आईएसआई अपने षडयंत्र में आरएसएस की शाखा, हिन्दू धार्मिकस्थलों और सार्वजनिक सभाओं पर भी हमले की योजना बना रहा है।
आईएसआई के षडयंत्र का तीसरा खुलासा
पटना में महात्मा गांधी सेतु, पुल, रेलवे ट्रैक आदि आतंकियों के निशाने पर है जिससे कनेक्टिविटी को रोका जा सके।
आईएसआई के षडयंत्र का चौथ खुलासा
आईएसआई पॉवरग्रिड को भी फेल करने की प्लानिंग कर रहा है जिससे बिजली संकट पैदा हो सके और देश में ब्लैक आउट हो जाये।
आईएसआई के षडयंत्र का पांचवा खुलासा
आईएसआई के राडार पर राइट विंग के नेता और बड़े चेहरे है इसके अलावा इस्लाम के विरोध में बोलने वाले भी आईएसआई की हिट लिस्ट में है।

Uncategorized

न्यायमूर्ति एसए धर्माधिकारी द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का शुभारंभ

ग्वालियर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण उच्चतम न्यायालय नईदिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आज 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति एसए धर्माधिकारी द्वारा प्रभात फेरी एवं विधिक जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 2 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक आयोजित होने वाले विधिक जागरूकता कार्यक्रमों के तहत निकाली गई। यह प्रभात फेरी / विधिक जागरूकता रैली जिला न्यायालय परिसर से गश्त का ताजिया, राम मंदिर होते हुए कोर्ट परिसर में समाप्त हुई।
जिला न्यायालय भवन के हॉल में एक विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता शिविर के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश प्रेम नारायण सिंह द्वारा नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित विभिन्न विधिक योजनाओं एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सहायता एवं सलाह प्रदान किए जाने के संबंध में जानकारी दी गई। शिविर में विशेष न्यायाधीश जाकिर हुसैन द्वारा भी संबोधित कर जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर के सचिव गालिब रसूल, जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण, पैरालीगल वॉलेन्टियर, पैनल अधिवक्ता, न्यायालयीन कर्मचारीगण, एनएसएस, एनसीसी के छात्र, विधि छात्र तथा आम जन उपस्थित थे।

Uncategorized

बच्चियों को निर्वस्त्र कर घुमाया गांव में, राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग हुआ सख्त

दमोह. मप्र के दमोह जिले में अंधविश्वास का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गांव में वर्षा के लिये देवता को खुश करने और सूखे से राहत पाने के लिये बच्चियों को निर्वस्त्र करके गांव में घुमाया गया। अब इस मामले पर राष्ट्रीय बाल अधिकार आयोग (एनसीपीसीआर) सख्त हो गया है। जिलाधिकारी से घटना की जानकारी मांगी है।
प्रशासन की सफाई
एक कुप्रथा के तहत लगभग 6-7 बच्चियों को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया गया था। अधिकारियों ने सोमवार को बताया है कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के दमोह जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर जबेरा थाना क्षेत्र के बनिया गांव में यह घटना हुई थी। दमोह के डीएम एस कृष्ण चैतन्य ने कहा है कि एनसीपीआर को घटना की रिपोर्ट सौंपी जायेगी।

क्या है ये कुप्रथा?

जानकारी के मुताबिक, सूखे की हालात के चलते बारिश ना होने के कारण पुरानी मान्यता के मुताबिक गांव की छोटी-छोटी बच्चियों को नग्न कर उनके कंधे पर मूसल रखा जाता है और इस मूसल में मेंढक को बांधा जाता है। बच्चियों को पूरे गांव में घुमाते हुए महिलाएं पीछे-पीछे भजन करती हुई जाती हैं और रास्ते में पड़ने वाले घरों से यह महिलाएं आटा, दाल या अन्य खाद्य सामग्री मांगते है।  जो भी खाद्य सामग्री जमा होती है उसे गांव के ही मंदिर में भंडारा के जरिए पूजा के काम में लिया जाता है।  अधिकारी ने कहा कि इन लड़कियों के माता-पिता भी इस घटना में शामिल थे और अंधविश्वास के तहत उन्होंने ऐसा किया. इस संबंध में किसी भी ग्रामीण ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।  घटना की जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर ने कहा, ‘ऐसे मामलों में प्रशासन केवल ग्रामीणों को ऐसे अंधविश्वास के बारे में जागरूक कर सकता है और उन्हें समझा सकता है कि इस तरह की प्रथाओं से कुछ भी हासिल नहीं होता है।

Uncategorized

ग्वालियर और भोपाल में सेक्सटॉर्शन वीडियो कॉल्स से न्यूड वीडियो कॉल रिकॉर्ड करके ब्लैकमेल करते हैं, मप्र एक वर्ष 60 लोग से अधिक फंसाकर किये ब्लैकमेल

भोपाल. मप्र में अब सायबर फ्रॉड सेक्सटॉर्शन के जाल में लोगों को फंसाने लगे हैं, पिछले एक सालमें 60 से अधिक लोगों को जालमें फंसाकर ब्लैकमेल हो चुके हैं। यह सभी सोशल मीडिया पर महिलाओं के नाम पर फर्जी आईडी पर दोस्ती के शिकार हो चुके हैं। जालसाज वाट्सएप्प कॉल कर न्यूड लड़की के वीडियो के ेसाथ करके फंसाते आ रहे थे।
वीडियो वायरल करने की धमकी
न्यूड वीडियो रिकॉड करने के बाद सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी को ब्लैकमेल करने लगते थे। भोपाल सायबर क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही एक अंर्तराज्यीय सेक्सटॉर्शन गैंग का खुलासा किया है। यह गिरोह राजस्थान और हरियाणा में संचालित किये जा रहे हैं।
फ्रॉड से कैसे बचे
यह गैंग मप्र के अलावा गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और दिल्ली में भी इसी तरह लोगों को फंसा रहे थे। इस तरह से फ्रॉड सेबचने केलिये वीडियो कॉल हमेशा वीडिया ऑफ करके ही बात करें। इसके अलावा फ्रंट कैमरे पर अपनी उंगली रखकर भी इस तरह के फ्रॉड होने से बचा जा सकता है।
भोपाल के युवक की शिकायत से हुआ खुलासा
भोपाल निवासी एक युवक ने बताया कि सायबर क्राइम भोपाल में शिकायत की थी। उसने बताया कि फेसबुक के माध्यम से किसी महिलाके नाम की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने पर महिला ने फेसबुक मैसेंजर पर बात की और कुछ दिनों की बातचीत के बाद वाट्सएप्प नम्बर ले लिया।
उसने वीडियो कॉल किया। बात शुरू होते ही एक सुंदर सी महिला न्यूड दिखने लगी। महिला ने उसे भी न्यूड होने को कहा। महिला की बातों में आ गया। इसी दौरान उस कॉल की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। यह सब फ्रंट कैमरे के कारण हुआ। इसी रिकॉर्डिंग को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगी।

इस तरह फंसाते थे जाल में

आरोपी फर्जी मोबाइल नंबर से फेसबुक पर महिलाओं के नाम वाली व सुंदर महिलाओं की फोटो प्रोफाइल में लगाकर फर्जी फेसबुक आईडी बनाते थे। ठगी के लिए लोगो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दोस्ती करते थे। फेसबुक मैसेंजर पर बातों मेंं लेकर विश्वास दिलाकर उनका वाट्सऐप नंबर लेकर चैटिंग पर उकसाने वाली बातें करते थे। रात में वीडियो कॉल करते थे। इसमें सुंदर महिला की पोर्न वीडियो की क्लिप दिखाकर लोगो को भी उकसाते थे। युवक के न्यूड होते ही उसकी वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते थे। इसके बाद उस लोगों को वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने, परिजन व परिचितों को भेजने की धमकी देकर पैसों की मांग करते थे।

पूरे रुपए खर्च कर देते हैं

आरोपियों ने बताया कि ब्लैकमेल करने के बाद मिली रकम को बैंक से निकालकर तत्काल ही खर्च कर देते थे। अब तक आरोपियों के खातों से करीब 60.70 लाख रुपयों के लेनदेन का एक साल के दौरान खातों से जानकारी मिली है। आरोपियों के पास से 5 मोबाइल फोन, 3 एटीएम कार्ड, 10 सिम कार्ड, 5 मेमोरी कार्ड व अन्य दस्तावेजों को जब्त किया गया है।

 

 

Uncategorized

मॉर्डन ब्रेड व अनमोल आटे के मालिक धर्मवीर के ऑफिस में जाकर पीडि़ता ने किया हंगामा, कोर्ट ने सीधे जेल भेजा

ग्वालियर. दुष्कर्म का आरोपी धर्मवीर भदौरिया शहर में पढ़ने आने वाली लड़कियों की मदद के बहाने उनसे दोस्ती कर अवैध संबध बना लेता था उसके कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए है। इसमें उससे यौन प्रताडित युवती उसकी जमकर फटकार लगा रही है और वह डर के मारे पानी पीते नजर आ रहा है।
गोला का मंदिर इलाके में रहने वाले मॉर्डन ब्रेड और अनमोल आटे के मालिक धर्मवीर भदौरिया के खिलाफ हाल ही में चार दिन के अंतराल में दो रेप केस दर्ज हुए है। धर्मवीर बेहद अय्याश प्रवृत्ति का आदमी है जो हाल ही में वायरल हुए वीडियो में जाहिर हो रहा है। दरअसल बीती रात को धर्मवीर के चार वीडियो पुलिस क पास पीडि़ता ने पहुंचाए है इसमें एक वीडियो में वह किसी लग्जरी होटल में ब्रेकफास्ट करते दिखाई दे रही है। उसका दावा है कि वीडियो बनाने वाला धर्मवीर ही है। जो घुमाने के बहाने दूसरे शहरों में ले जाता और फिर नशे की गोलियां खिलाने के बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। जब वह होश में आई तो उसने धमकी दी कि उसके अश्लील वीडियो और फोटो उसने मोबाइल में ले लिए है। यदि किसी को कुछ बोला तो वह उसे सार्वजनिक कर देगा। इस डर से युवती ने किसी से कुछ नहीं बोला इसके साथ ही तीन अन्य वीडियो में धर्मवीर और उसके ऑफिस का नजारा है। इसमें युवती धर्मवीर के चेम्बर में उसकी जमकर लताड़ लगा रही है। उसका कोई सहयोगी धर्मवीर का वीडियो बना रहा है। इसमें धर्मवीर डर के मारे भीगी बिल्ली बना खड़ा हुआ है और घबराहट में बार-बार पानी पी रहा है।
कोर्ट ने सीधे जेल भेजा
पुलिस ने कल महिला थाने वाले अपराध में धर्मवीर को कोर्ट में पेश किया उसके वकील ने जमानत के लिए आवेदन किया लेकिन आरोपी के अपराध और पुराना रिकॉर्ड देखते हुए उसे सीधे जेल भेजने के ऑर्डर दे दिए। अब गोला का मंदिर थाना पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लेकर रिमांड पर लाएगी।

Uncategorized

भाजयुमो ने कमलनाथ का किया पुतलादहन, यूथ कांग्रेस ने दिया धरना और एनएसयूआई कार्यकर्त्ताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में

ग्वालियर. भाजयुमो ने कमलनाथ द्वारा दिये गये बयान के विरोध में फूलबाग पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुतलादहन किया है इस मौके पर जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी मौजूद थे। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम जीबी प्रसाद तहसीलदार कुलदीप दुबे और पुलिस की ओर सीएसपी श्री द्विवेदी, टीआई पड़ाव श्री अष्ठाना, टीआई इंदरगंज शेलेन्द्र भार्गव, टीआई कंपू मुकेश धाकड़ की मौजूदगी में भाजयुमो कार्यकर्त्ताओं ने पुतलादहन किया। इस अवसर पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष कमल माखीजानी, जिला महामंत्री शरद गौतम, भाजयुमों नगराध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह चौहान, यूवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विनय जैन, राहुल प्रताप सिंह भदौरिया,  सचिन पचौरी उपस्थित रहे। इसमें 15-20 भाजयुमो कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।


यूथ कांग्रेस ने धरना दिया
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेवरन सिंह कंसाना के नेतृत्व में आज गांधी उद्यान में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ गांधी उद्यान में महात्मा गांधी  की प्रतिमा के नीचे सोशल डिस्टेसिंग  का पालन करते हुए धरना दिया। फूलबाग स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हैवरन सिंह कंसाना सहित 5 कार्यकर्त्ताओं के साथ धरना दिया। सोशल डिस्टेसिंग के साथ जिलाध्यक्ष हैवरनसिंह ने आरोप लगाया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर एफआईआर राज्य सरकार के इशारे पर की गयी है। शांतिपूर्ण दिये जा रहे धरना में कुलदीप शर्मा, प्रदेश सचिव राजेन्द्र शर्मा, आशुतोष शमार्, शिवा तोमर और फैजान खान आदि मौजूद रहें।


एनएसयूआई कार्यकर्त्ताओं की हुई गिरफ्तारी
एनएसयूआई कार्यकर्त्ता 3 बजे फूलबाग चौराहा पर सीएम का पुतलादहन करने के लिये आ रहे थे उसी बीच पुलिस ने इन्हें हिरासत में ले लिया। ऐसे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि भाजपा कार्यकर्त्ता पुतलादहन करले उसके बाद इन्हें रिहा कर दिया जायेगा। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शिवराज यादव के नेतृत्व में पुतला दहन करने जा रहे थे। गिरफ्तारी दने वाले एनएसयूआई कार्यकर्त्ता संकल्प गोस्वामी, अंकित शिवहरे, विश्वजीत भदौरिया, मनीष कौरव और अतुल धाकड़ थे।

Uncategorized

लॉकडाउन में पड़ोसियों में जमकर चले लाठी और डण्डे, सड़क पर पटक पर पीटा

ग्वालियर. कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन है और इसके बाद भी रंजिश के चलते पिता-पुत्र को पड़ोसियों ने लाठी-डण्डों से जमकर पिटाई की। दोनों संघर्ष करते रहे। बचने के लिये भागते रहे, लेकिन हमलावर लाठी बरसाते रहें और दोनों सिर से लेकर पैर तक चोट लगने पर घायल हुए हैं। घटना महाराजपुरा के चकरामपुरा की है। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घायलों ने बुधवार की शाम एसपी ग्वालियर से भी मुलाकात कर धारायें बढ़ाने की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
महाराजपुरा के चकरामपुरा निवासी जमीलखान पुत्र गफूर खान बिल्डिंग मटेरियल की ठेकेदारी का काम करते हैं। उनके साथ ही उनके साले का बेटा मुबारक खान भी काम करता है। उसकी रंजिश पड़ोस में रहने वाले लतीफ खान से है। पड़ोसी लतीफ को मुबारक का जमील के घर आना जाना पसंद नहीं है। इसका कई बार विरोध जता चुका है। इस पर दोनों के बीच कई बार बहस भी हो चुकी है। बुधवार को मुबारक किसी काम से आया था। जब इसका पता लतीफ खान को चलाए तो वह अपने परिजन शरीफ खानए अलीम खानए असलमए बब्बू खान के साथ उनके घर पहुंचा। यहां उन्हें मुबारक और जमील खान मिले। हमलावरों ने लाठी डंडों से मारपीट कर फरसे से हमला कर दिया। मुबारक तो किसी तरह बच गयाए लेकिन जमील उनके बीच में फंस गया। पिता को पिटता देखकर जमील का बेटा सुनील खान बचाने आयाए तो हमलावरों ने उसे भी घेर लिया। दोनों को सड़क पर लेटाकर पीटा है। करीब 10 मिनट तक डंडे बरसाते रहे।
घटनास्थल से हमलावर हुए फरार
घटना का मालूम चलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को आता देखकर हमलावर वहां से भाग निकले। पुलिस ने घायलोंको उपचार के लिये भेजकर आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी प्रशांत यादव का कहना है कि पड़ोसियों के बीच मारपीट की घटना हुई है। मामला भी दर्ज कर लिया गया है और जल्द आरोपी भी पकड़े जायेंगे।