Uncategorized

Uncategorized

“नमो मेराथन” विकसित, समृद्ध, नशा मुक्त व स्वच्छ भारत के लिए दौड़ा शहर

ग्वालियर- भव्य “नमो मैराथन” दौड़ का आयोजन हुआ। मैराथन दौड़ में शामिल हुए हजारों हजार युवाओं ने विकसित, समृद्ध, नशा मुक्ति स्वस्थ, व स्वच्छ भारत का संदेश दिया। नमो मैराथन के लिए जिले के 3 हज़ार 517 युवाओं ने पहले ही ऑन लाइन पंजीयन कराये थे। इन युवाओं सहित आज अन्य युवा भी एल एन आई पी पहुंचे और मैराथन दौड़ में शामिल हुए।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य अतिथ्य में नमो मेराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय, मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद भारत सिंह कुशवाह कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, एलएनआईपीई की कुलपति कल्पना शर्मा, नगर निगम आयुक्त संघप्रिय सहित अन्य अधिकारी मेराथन दौड़ में शामिल युवाओं का उत्साहवर्धन करने पहुँचे थे।
एलएनआईपी से शुरू हुई नमो मैराथन रेस कोर्स रोड, स्टेशन बजरिया, गांधी रोड, आकाशवाणी तिराहा, कृषि विश्वविद्यालय सूर्य नमस्कार तिराहा व मेला रोड होते हुए वापस एल एन आई पी पहुंची। मैराथन दौड़ में पुरुषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाओं व बालिकाओं ने भी हिस्सा लिया। अंत में अतिथियों द्वारा पुरुष व महिला वर्ग में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे विजेताओं को नकद एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

Uncategorized

जीवाजी विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह की हुई फाइनल रिहर्सल, कुलगुरू ने स्वयं किया कार्यक्रम स्थल का मुआयना

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का आयोजन 22 सितंबर सोमवार को अटलबिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। कार्यक्रम से पहले रविवार को इसकी फाइनल रिहर्सल हुई। रिहर्सल में डिग्री धारकों व स्टाफ को ही बुलाया गया। डिग्रीधारकों व गोल्ड मेडल धारकों को बताया कि समारोह के दिन उपस्थित रहना है। गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। इसी क्रम में एकेडमिक प्रोसेशन निकाला गया।एकेडमिक प्रोसेशन की रिहर्सल में कुलसचिव प्रो.राकेश कुशवाह, कुलाधिसचिव प्रो.डीएन गोस्वामी, कार्यपरिषद सदस्यगण ,अकादमिक काउंसिल के सदस्य,डीन और कुलगुरू डॉ.राजकुमार आचार्य क्रम से शामिल रहे। सभी के मंच पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान गाया गया।इसके बाद मंच से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। रिहर्सल के दौरान समय प्रबंधन के तहत प्रोटोकॉल का पालन का ध्यान रखा गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय उपाध्यक्ष विद्या भारती अवनीश भटनागर उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल मंगुभाई पटेल करेंगे।दीक्षांत उपदेश कुलगुरू डॉ.राजकुमार आचार्य द्वारा दिया जाएगा। कुलगुरू ने कहा कि सभी लोग अच्छे से अच्छा करने का प्रयास करें।उन्होंने ड्रेस के बारे में कहा कि प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। छात्रों को व्यवस्थित व समय पर ड्रेस उपलब्ध होना चाहिए। इस दौरान डॉ. नीलिमा सिंह चंदेल, डॉ. रवि अम्बे, वीरेंद्र सिंह पाल, प्रो.जेएन गौतम ,प्रो.एसएन महापत्रा, प्रो हेमंत शर्मा, प्रो.एसके सिंह, प्रो.शांतिदेव सिसौदिया, ,डॉ.समीर भाग्यवंत, प्रो.राधा तोमर, प्रो.मुकुल तैलंग, प्रो. सुमन जैन, डॉ.नवनीत गरूड़, प्रो. राजेंद्र खटीक, प्रो.गणेश दुबे, प्रो.वायके जेसवाल, प्रो.विवेक बापट, डॉ .सपन पटेल, उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Uncategorized

दुर्लभ सफेद उल्लू के पंखों को साफ कर जंगल में छोड़ा उल्लू

सागर. शहर के शास्त्रीनगर स्थित शासकीय स्कूल कैम्पस में एक दुर्लभ सफेद उल्लू पाया गया। उसके दोनों पंखों में बबल गम और टेप चिपका हुआ था। जिस कारण से वह उड़ नहीं पा रहा था। शिक्षकों ने जब यह देखा तो तत्काल पक्षी प्रेमी शैलेन्द्र जैन को खबर दी। शैलेन्द्र जैन मौैके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर उल्लू को पकड़ा और नजदीक से देखने पर पता चला कि उसके दोनों पंखों पर टेप और गोंद चिपका हुआ था। पंख चिपकने की वजह से पूरी तरह से असहाय हो गया था उड़ान भरने में सक्षम नहीं था।
उल्लू के पंखों की सफाई घर पर की
शैलेन्द्र उल्लू को अपने घर लेकर आये और उसके पंख साफ करने काकाम शुरू किया। शुरूआत में पानी और शैंपू से सफाई की, लेकिन गोंद नहीं निकला। इसके बाद हल्के केमीकल की सहायता से धीरे-धीरे पंख साफ किये गये। यह प्रक्रिया 2 दिन चली। आखिरकार पंख पूरी तरह साफ होने के बाद उल्लू फिर से उड़ने लायक हो गया है।
तांत्रिक क्रिया का शक
शैलेंद्र जैन ने आशंका जताई कि किसी ने अंधविश्वास या तांत्रिक क्रिया के लिए इस उल्लू को पकड़ा होगा। उन्होंने कहा- “दीपावली नजदीक है। ऐसे समय में तंत्र क्रिया करने वाले लोग सफेद उल्लू को पकड़कर उसके पंख, चोंच और नाखून का उपयोग करते हैं। संभव है कि किसी ने इसे पकड़ा और गोंद व टेप लगाया हो। बाद में यह स्कूल परिसर तक पहुंच गया।”
जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया
पंख ठीक होने पर उल्लू ने उड़ान भरनी शुरू कर दी। इसके बाद उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ा गया। शैलेंद्र जैन ने कहा- “सफेद उल्लू बहुत दुर्लभ होता है। यह आसानी से नजर नहीं आता। इस पर तांत्रिकों की नजर हमेशा रहती है।”

 

Uncategorized

एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट लगातार लेट हो रहा है, हर पिलर को समय तय किया गया

ग्वालियर. एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट में और ज्यादा देरी रोकने के लिये अब काम कराने की रणनीति बदली गयी है। लोक निर्माण विभाग के सेतु संभाग ने इसके लिये दोनों चरण में काम कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनियों पर शिकंजा कसते हुए हर पिलर और स्लेब का काम पूरा करने की समय सीमा तय कर दी है। क्योंकि पहले चरण का निर्माण कार्य तय समय से लगभग डेढ़ वर्ष देरी से चल रहा है। कंस्ट्रक्शन कंपनी मंगलम की लापरवाही की वजह से यह काम लगातार लेट हो रहा है। अब कंपनी को पिलर व स्लैब को लेकर फिक्स समय दिया गया है। यदि तय समय में उन पिलर व स्लैब का काम नहीं हुआ तो कंपनी पर कार्यवाही होगी।
एलिवेटेड रोड के 8 लूप पर काम नहीं हो रहा
जलालपुर चौराहे के पास से शुरू होकर पहले चरण का यह एलिवेटेड रोड लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के पास तक तैयार हो रहा है। जिसमें मुख्य कॉरिडोर 5.895 किमी लम्बा और लूप 4.130 किमी यानी कि इस एलिवेटेड रोड के निर्माण की कुल लम्बाई 10.25 किमी रहेगी। जिसमें से मुख्य कॉरिडोर में तैयार होने वाले 229 में से 195 पिलर व 228 में से सिर्फ 126 स्लैब काकाम हो पाया है और इतना ही नहीं 13 प्वाइंट पर तैयार होने वाले लूप में से 8 पर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने काम आगे नहीं बढ़ाया है। इन सभी में देरी से प्रोजेक्ट निरंतर लेट हो रहा है।

 

Uncategorized

सड़क पर दौड़ती इलेक्ट्रिक बाइक में लगी आग, युवक ने कूंद कर जान बचाई

सड़क पर जलती इलेक्ट्रिक स्कूटी। - Dainik Bhaskar

ग्वालियर. इंदरगंज थाना इलाके के जिन्सी नाला रोड पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी । घटना शनिवार की दोपहर 3 बजे जिंसी नाला नम्बर 1 के पास की है। स्कूटी में अचानक आग लगते ही युवक ने तत्काल कूंदकर अपनी जान बचाई। उसने पास की दुकान सक कपड़ लेकर आग बुिझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी जबरदस्त थी कि यह प्रयास बेकार रहा।
घटना के वकत् आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को खबर दी। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची। इसके बाद स्कूटी सवार युवक ने वहां मौजूद लोगों की मदद से स्कूटी में लग रही आग पर मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू पाया।
स्कूटी कुछ ही मिनटों में जलकर पूरी तरह से राख हो गयी। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सड़क पर जलती स्कूटी का वीडियो मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

Uncategorized

एमपी हाईकोर्ट में अवकाश के दिन बैठी 8 बैंच, 600 केसों की सुनवाई की, 350 निर्णय हुए

जबलपुर हाईकोर्ट में आज 10 जजों की बेंच बैठेंगी। - Dainik Bhaskar

जबलपुर. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में शनिवार 20 सितम्बर को अवकाश के दिन एक साथ 8 बेंच बैठेंगी। यह बेंच सुबह 10.30 से लंबित जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। यह पहली बार है जब एक साथ 8 न्यायालय सुनवाई करने जा रही है। ऐसा माना जा रहा हैकि एक न्यायालय में पास कम से कम 100 जमानत याचिका से जुड़े केस होंगे। यानी 8 बेंच एक दिन में एक हजार याचिकाओं को सुनेगी।


छरअसल, हाईकोर्ट बार एसोसियेशन के अध्यक्ष डीके जैन और सचिव परितोष त्रिवेदी ने कुछ दिन पूर्व मुख्य न्यायाधीश संजीव सचदेवा से मुलाकात की थी। उन्हें एक मांग पत्र सौंपा था जिसमें लंबित मामलों की सुनवाई के लिये विशेष पहल करने का आग्रह किया था। चीफ जस्टिस ने बार एसोसियेशन की मांगों को सुनने के बाद निर्णय लिया कि अवकाश के दिन 10 बेंच लंबित जमानत याचिकाओं पर सुनवाई करेगी।
बार एसोसियेशन के सचिव परितोष त्रिवेदी ने बताया कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ चीफ जस्टिस से लगातार मांग कर रहा था। हमारा कहना है कि जमानत याचिकाओं समेत कई अहम मामले लम्बे समय से सुनवाई के लिये अटके। जिससे जेल में कैदियों की संख्या बढ़ ही रही है। लंम्बित मामले भी दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे हैं।
बुधवार से बढ़ाई गयी थी 3 रेगुलर बेंच
हाईकोर्ट में बढ़ती याचिकाओं को देखते हुए 17 सितम्बर से जमानत याचिकाओं की सुनवाई करने वाली एक और बेंच बढ़ा दी थी। पहले 3 बेंच सुनवाई करती थी। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा की पहल पर 10 बेंच एक साथ जमानता याचिकाओं के लंम्बित प्रकरणों की सुनवाई का फैसला लिया गया था। प्रत्येक जज के समक्ष 100 केस रखना तय हुआ था। बार एसोसियेशन ने उम्मीद जताई थी कि अगले सप्ताह तक जमानत के सभी केसों का समाधान हो जायेगा। नये सिरे से केसों की सुनवाई होगी।
31 दिसंबर तक 50 छुट्टियां रहेंगी
हाईकोर्ट बार के सचिव परितोष त्रिवेदी ने बताया कि आने वाले समय में बहुत छुट्टियां है। पहले दशहरा में एक सप्ताह की छुट्टी, फिर दीपावली भी एक सप्ताह कोर्ट बंद और भी अन्य त्योहार है। 31 दिसंबर तक 50 से अधिक छुट्टी है। ज्यादातर मामले जमानत के रहे। परितोष त्रिवेदी ने कहा कि हम चाहते हैं कि न्याय तुंरत मिलें, क्योंकि 2, 3 माह बाद जेल से छूटता है, तो वह न्याय नहीं कहलाता है। उन्होंने बताया कि ये पहला अवसर है, जब छुट्टी के दिन 8 बेंचों ने सुनवाई की है।

Uncategorized

आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च

ग्वालियर आगामी त्योहरों को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा का भरोसा दिलाने के उद्देष्य से ग्वालियर शहर के फूलबाग चौराहा से जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ की कंपनी द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ कंपनी के असिस्टेंट कमाडेंट आरसी मीना, सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार, सीएसपी मुरार अतुल कुमार सोनी, डीएसपी यातायात अजीत सिंह चौहान, प्रषिक्षु डीएसपी अन्नपूर्णा सिरसाम सहित थाना प्रभारीगण, यातायात के अधिकारी एवं पुलिस बल सम्मलित हुआ।
फ्लैग मार्च आज शाम 4ः00 बजे फूलबाग मैदान से प्रारम्भ हुआ जो फूलबाग से सेवा नगर, किला गेट, हजीरा चौराहा, चार शहर का नाका होेते हुए सागर ताल चौराहा, बहोड़ापुर चौराहा, कटी घाटी, हनुमान चौराहा, महाराज बाड़ा से सर्राफा, गस्त का ताजिया, राम मंदिर, ऊंटपुल, इंदरगंज चौराहा होते हुए नदी गेट, मोती तबेला, बैजाताल, नए पड़ाव पुल, तानसेन तिराहा, आकाशवाणी, थाटीपुर चौराहा, बारादरी चौराहा, 7 नंबर चौराहा, दूध डेरी तिराहा, सूर्य नमस्कार तिराहा, तानसेन तिराहा होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर समाप्त हुआ। इस फ्लैग मार्च में दो सौ से अधिक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
पुलिस द्वारा निकाले गये इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के अवसर पर ग्वालियर जिले की कानून व यातायात व्यवस्था बनाए रखना और असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का संदेश देना और आमलोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाना था। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा असामाजिक एवं शरारती तत्वों को साफ शब्दों में चेतावनी दी गई कि अगर किसी के भी द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया तो ऐसे तत्वों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

Uncategorized

भाषा ही हमारी पहचान है, हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए हिंदी में संप्रेषण प्रभावकारी होता है- डॉ राजरानी शर्मा

जीवाजी विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र, पुरातत्व, मनोविज्ञान, इतिहास एवं एम बीए बिजनेस इकोनॉमिक्स विभागों के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ राजरानी शर्मा, विख्यात साहित्यकार एवं पूर्व प्राध्यापक शासकीय कमलाराजे स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, ग्वालियर थी l
इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा पोस्टर, सुलेखन, नुक्कड़ नाटक एवं कविता पाठ आदि प्रतियोगिता में भाग लिया और उन्हें मुख्य अतिथि डॉ राजरानी शर्मा एवं विभागाध्यक्ष प्रो शान्तिदेव सिसोदिया द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए l
डॉ राजरानी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी भाषा पर प्रत्येक भारत के नागरिक को गर्व महसूस करना चाहिए l जिसके पास अपनी मातृभाषा की अच्छी शब्दावली, मुहावरे एवं लोकोक्तियों का ज्ञान होगा उसका सम्मान हर देश में होगा यह निश्चित है क्योकि भाषा ही हमारी पहचान होती है l हिंदी हमारी मातृभाषा है इसलिए हिंदी में संप्रेषण प्रभावकारी होता है हम अपनी बात अच्छे से सामने वाले समझाने में सक्षम होते हैं l उन्होंने सभी छात्रों को कहा कि आप अपनी मातृभाषा हिंदी पर गर्व करें और आपको अपनी मातृभाषा हिंदी में अभिमान भी होना चाहिए l छात्रों से हिंदी को अपना कर भविष्य में कई सारे व्यावसायिक विकल्पों के मार्ग खुलने की तथा अवसरों की बात कही, हिंदी एक स्वयं सिद्ध भाषा के रूप में अपनी पहचान पूरे विश्व में रखती है, भाषा का स्वरूप उच्चारण तकनीकी तथा यंत्रों के माध्यम से पूर्णता रखता है, विश्व की सबसे बड़ी भाषा जिसमें लगभग 22 भाषाओं का समावेश हैl विशाल शब्दावली और अनुप्रयोगिता के कारण इसे सहज रूप से कृत्रिम बौद्धिकता से जोड़ा जा सकता है नवीन नवाचारों के साथ समावेश करने में इस भाषा की वैज्ञानिकता हमेशा सार्थक और सफल हो पाई है l उन्होंने हिंदी की गरिमा की पहचान करते हुए छात्रों को इसमें बेहतर व्यवसाय एक विकल्पों को ढूंढने की बात कही, यह आने वाला समय निश्चित रूप से इस भाषा का होगा l
विभागाध्यक्ष प्रो शान्तिदेव सिसोदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी हृदय स्पर्शी भाषा है जो हमारी संवेदनाओं एवं भावनाओं को व्यक्त करने एवं समझने में सक्षम है इसलिए अपनी हिंदी भाषा पर गौरान्वित महसूस करें और अपनी भाषा का संबर्धन करें l हिंदी हमें अपनी पहचान कराती है l
पोस्टर प्रतियोगिता में मनोविज्ञान विभाग के मेघराज शर्मा तथा विशाखा भारद्वाज प्रथम स्थान तथा रहनुमा खातून ने द्वितीय स्थान तथा शिवानी सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त कियाl श्रुतलेख प्रतियोगिता में दीपेश रजक (प्रबंधन), सुब्रतl यादव (पुरातत्व) नेट द्वितीय स्थान प्राप्त किया l कार्यक्रम का संयोजन डॉ. शिवकुमारी सिंह ने किया l इस अवसर पर डॉ गंगोत्री शर्मा, डॉ कृतिका प्रधान, डॉ यlशी जैन, डॉ सिल्की चौधरी, डॉ कहकशा,डॉ दिव्या कोठारी, सुश्री आरती, सुश्री ज्योति, सुश्री निशा कुशवाह उपस्थित थी l

Uncategorized

नवविवाहित की मौत पर लगा 3 किमी लम्बा जाम, ससुराल पक्ष के 22 लोगों की गयी FIR 

ग्वालियर. डबरा में एक नवविवाहिता की मौत के बाद हाइवे पर चक्काजाम करने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही की है। सिटी पुलिस ने 7 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 18 सितम्बर को रामगढ़ पुल के पास नवविवाहिता वंदना जाटव की फांसी की मौत हुई । परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पहले थाने में विरोध प्रदर्शन किया है। इसके बाद लाश को लेकर सिमरिया टेकरी स्थित एनएच-44 पर पहुंचकर एनएच-44 पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया है। इससे दोनों ओर से आने वाले वाहनों की लम्बी लाइनें लग गयी है। पुलिस ने अमर सिंह, दीवान सिंह, जिवलेश कैन, अशोक सरपंच, प्रहलाद जाटव, हरिकिशन जाटव और कल्लू जाटव सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
डबरा एसडीओपी सौरभ कुमार ने कहा कि अब हाईवे जाम करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मृतका के पिता गुलाब सिंह जाटव ने बताया कि 4 वर्ष पहले बेटी वंदना का विवाह डबरा के रामगढ़ रोड निवासी दीपक जाटव से हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद से पति और ससुराल वाले दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। आरोप है कि शुक्रवार को पहले वंदना की बेल्ट से पिटाई की गई। मौत के बाद उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। मामले को लेकर डबरा एसडीओपी सौरभ कुमार ने बताया कि एक नव विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाया था। जिसमें 7 नाम दर्ज सहित 15 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।

Uncategorized

H-1B वीजा पर आये फैसला से मची अफरा-तफरी, अमेरिका का किराया हुआ दोगुना


नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के एच-1बी वीजा पर फीस की बढ़ोत्तरी के टेक दिग्गजों के बीच सनसनी मचा दी है। 21 सितम्बर से पहले लोग किसी भी हालत में अमेरिका पहुंचना चाहते हैं। अगर यह पहुंचने से चूक जाते हैं। 88 लाख रूपये तक का भुगतान करना पड़ सकता है। या फिर नौकरी भी जा सकती है। ट्रम्प के इस फैसले के बाद अमेरिकी एयरपोर्ट पर हडकम्प मच गया है। वहीं भारत से अमेरिका के लिये फ्लाइट किराया भी बढ़ चुका है। दरअसल, ट्रम्पने एच-1बी वीजा पर फीस बढ़ाकर 1 लाख डॉलर (लगभग 88.10 लाख रूपये) कर दिया है। यह नियम पहली बार या दोबारा अमेरिका में आने वाले सभी कर्मचारियों पर लागू हो गा। इसे 21 सितम्बर से प्रभावी माना जायेगा। इस तारीख के बाद अगर कोई कर्मचारी वापिस अमेरिका आता हैतो उसकी कम्पनी को 88 लाख रूपये का भुगतान करना होगा।
महंगा हुआ हवाई टिकट
ट्रम्प के इस फैसले की वजह से अमेरिकी हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी मच गयी है। ऐसी खबरें हैं कि जैसे यह ऐलान किया गया। कई भारतीय तकनीकी एक्सपर्ट विमान से उतर गये। इसके अलावा, भारत में फंसे लोगों के लिये अमेरिका जाने वाली सीधी उड़ान की लागत में भारी उछाल आया है। क्योंकि एयरलाइंस ट्रम्प द्वारा फैलाई गयी अराजकता का लाभ उठाने की कोशिश कर रही है।
21 सितम्बर के बाद नहीं आ सकेंगे
कम्पनी ने चेतावनी स्पष्ट है कि 21 सितम्बर के बाद अमेरिका के बाहर किसी एच-1बी कर्मचारी को तब तक वापिस आने की अनुमति नहीं दी जायेगी। जब तक कि उनके नियोक्ता एक लाख डॉलर का शुल्क चुका नहीं देते। यह लागत केवल आवश्यक या उच्च स्तरीय भूमिकाओं वाले कर्मचारियों के लिये ही चुकाया जायेगा। इसका मतलब साफ है कि बाकी विदेशी कर्मचारियों को नोकरी में रूकावट नहीें आये। इसके लिये 21 सितम्बर तक अमेरिका वापिस लौटना आवश्यक है। यह ईमेल आतंरिक तौर से भेजा गया है और कंपनी की समीखा से परिचित लोगों ने इसकी पुष्टि की है।