आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च
ग्वालियर आगामी त्योहरों को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा का भरोसा दिलाने के उद्देष्य से ग्वालियर शहर के फूलबाग चौराहा से जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ की कंपनी द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ कंपनी के असिस्टेंट कमाडेंट आरसी मीना, सीएसपी महाराजपुरा नागेन्द्र सिंह सिकरवार, सीएसपी मुरार अतुल कुमार सोनी, डीएसपी यातायात अजीत सिंह चौहान, प्रषिक्षु डीएसपी अन्नपूर्णा सिरसाम सहित थाना प्रभारीगण, यातायात के अधिकारी एवं पुलिस बल सम्मलित हुआ।
फ्लैग मार्च आज शाम 4ः00 बजे फूलबाग मैदान से प्रारम्भ हुआ जो फूलबाग से सेवा नगर, किला गेट, हजीरा चौराहा, चार शहर का नाका होेते हुए सागर ताल चौराहा, बहोड़ापुर चौराहा, कटी घाटी, हनुमान चौराहा, महाराज बाड़ा से सर्राफा, गस्त का ताजिया, राम मंदिर, ऊंटपुल, इंदरगंज चौराहा होते हुए नदी गेट, मोती तबेला, बैजाताल, नए पड़ाव पुल, तानसेन तिराहा, आकाशवाणी, थाटीपुर चौराहा, बारादरी चौराहा, 7 नंबर चौराहा, दूध डेरी तिराहा, सूर्य नमस्कार तिराहा, तानसेन तिराहा होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर समाप्त हुआ। इस फ्लैग मार्च में दो सौ से अधिक पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
पुलिस द्वारा निकाले गये इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के अवसर पर ग्वालियर जिले की कानून व यातायात व्यवस्था बनाए रखना और असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का संदेश देना और आमलोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाना था। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस द्वारा असामाजिक एवं शरारती तत्वों को साफ शब्दों में चेतावनी दी गई कि अगर किसी के भी द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया गया तो ऐसे तत्वों के विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।