सड़क पर दौड़ती इलेक्ट्रिक बाइक में लगी आग, युवक ने कूंद कर जान बचाई
ग्वालियर. इंदरगंज थाना इलाके के जिन्सी नाला रोड पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी । घटना शनिवार की दोपहर 3 बजे जिंसी नाला नम्बर 1 के पास की है। स्कूटी में अचानक आग लगते ही युवक ने तत्काल कूंदकर अपनी जान बचाई। उसने पास की दुकान सक कपड़ लेकर आग बुिझाने का प्रयास किया। लेकिन आग इतनी जबरदस्त थी कि यह प्रयास बेकार रहा।
घटना के वकत् आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को खबर दी। हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची। इसके बाद स्कूटी सवार युवक ने वहां मौजूद लोगों की मदद से स्कूटी में लग रही आग पर मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू पाया।
स्कूटी कुछ ही मिनटों में जलकर पूरी तरह से राख हो गयी। घटना के दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने सड़क पर जलती स्कूटी का वीडियो मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।