जीवाजी विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह की हुई फाइनल रिहर्सल, कुलगुरू ने स्वयं किया कार्यक्रम स्थल का मुआयना
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह का आयोजन 22 सितंबर सोमवार को अटलबिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा। कार्यक्रम से पहले रविवार को इसकी फाइनल रिहर्सल हुई। रिहर्सल में डिग्री धारकों व स्टाफ को ही बुलाया गया। डिग्रीधारकों व गोल्ड मेडल धारकों को बताया कि समारोह के दिन उपस्थित रहना है। गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। इसी क्रम में एकेडमिक प्रोसेशन निकाला गया।एकेडमिक प्रोसेशन की रिहर्सल में कुलसचिव प्रो.राकेश कुशवाह, कुलाधिसचिव प्रो.डीएन गोस्वामी, कार्यपरिषद सदस्यगण ,अकादमिक काउंसिल के सदस्य,डीन और कुलगुरू डॉ.राजकुमार आचार्य क्रम से शामिल रहे। सभी के मंच पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान गाया गया।इसके बाद मंच से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। रिहर्सल के दौरान समय प्रबंधन के तहत प्रोटोकॉल का पालन का ध्यान रखा गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय उपाध्यक्ष विद्या भारती अवनीश भटनागर उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल मंगुभाई पटेल करेंगे।दीक्षांत उपदेश कुलगुरू डॉ.राजकुमार आचार्य द्वारा दिया जाएगा। कुलगुरू ने कहा कि सभी लोग अच्छे से अच्छा करने का प्रयास करें।उन्होंने ड्रेस के बारे में कहा कि प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होना चाहिए। छात्रों को व्यवस्थित व समय पर ड्रेस उपलब्ध होना चाहिए। इस दौरान डॉ. नीलिमा सिंह चंदेल, डॉ. रवि अम्बे, वीरेंद्र सिंह पाल, प्रो.जेएन गौतम ,प्रो.एसएन महापत्रा, प्रो हेमंत शर्मा, प्रो.एसके सिंह, प्रो.शांतिदेव सिसौदिया, ,डॉ.समीर भाग्यवंत, प्रो.राधा तोमर, प्रो.मुकुल तैलंग, प्रो. सुमन जैन, डॉ.नवनीत गरूड़, प्रो. राजेंद्र खटीक, प्रो.गणेश दुबे, प्रो.वायके जेसवाल, प्रो.विवेक बापट, डॉ .सपन पटेल, उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

