नवविवाहित की मौत पर लगा 3 किमी लम्बा जाम, ससुराल पक्ष के 22 लोगों की गयी FIR
ग्वालियर. डबरा में एक नवविवाहिता की मौत के बाद हाइवे पर चक्काजाम करने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही की है। सिटी पुलिस ने 7 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 18 सितम्बर को रामगढ़ पुल के पास नवविवाहिता वंदना जाटव की फांसी की मौत हुई । परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। पहले थाने में विरोध प्रदर्शन किया है। इसके बाद लाश को लेकर सिमरिया टेकरी स्थित एनएच-44 पर पहुंचकर एनएच-44 पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया है। इससे दोनों ओर से आने वाले वाहनों की लम्बी लाइनें लग गयी है। पुलिस ने अमर सिंह, दीवान सिंह, जिवलेश कैन, अशोक सरपंच, प्रहलाद जाटव, हरिकिशन जाटव और कल्लू जाटव सहित अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
डबरा एसडीओपी सौरभ कुमार ने कहा कि अब हाईवे जाम करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मृतका के पिता गुलाब सिंह जाटव ने बताया कि 4 वर्ष पहले बेटी वंदना का विवाह डबरा के रामगढ़ रोड निवासी दीपक जाटव से हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद से पति और ससुराल वाले दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। आरोप है कि शुक्रवार को पहले वंदना की बेल्ट से पिटाई की गई। मौत के बाद उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। मामले को लेकर डबरा एसडीओपी सौरभ कुमार ने बताया कि एक नव विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाया था। जिसमें 7 नाम दर्ज सहित 15 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है।