रक्षाबंधन पर घर आये 2 हजार रूपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रंगदारी टैक्स मांगने का है आरोप
ग्वालियर. टैरर टैक्स (रंगदारी) मांगने के आरोप में फरार चल रहे 2 हजार रूपये के इनामी बदमाश को माधौगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राखी के अवसर पर करीब एक वर्ष के बाद घर लौटा था। इस दौरान पुलिस ने उसे गुढ़ा इलाके से दबोचा है। इस केस में आरोपी के 3 साथी पहले ही गिरफ्तार किये जा चुके है। लेकिन नरेश धानुक नाम का यह आरोपी लगातार फरार था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। अब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी है।
मिठाई खरीदते समय पकड़ा गया आरोपी
थाना प्रभारी दिव्या तिवारी ने बताया है कि पुलिस को खबर मिली थी कि एक साल से फरार बदमाश नरेश धानुक अपने घर पर आया हुआ है। खबर मिलते ही एएसआई पूरन कुशवाह और सिपाही जितेन्द्र तुरेले व संतोष सिंह को टीम बनाकर भेजा गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तब आरोपी एक हलवाई से मिठाई खरीद रहा था। पुलिस को देखते ही उसने भागने का प्रयास किया। लेकिन टीम पहले से सतर्क थी और उसे मौके दिये बिना ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेश धानुक के रूप हुई है।
पूरा मामला
बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी नरेश धानुक ने अपने साथियों संतोष परिहार, चीकू परिहार और रंजीत के साथ मिलकर अगस्त 2024 में प्रॉपर्टी डीलर सूरज धानुक से रंगदारी मांगी थी। जब उसने रंगदारी देने से इनकार किया तो उसकी लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा किया था। इस मामले में पुलिस संतोष परिहार, चीकू परिहार और रंजीत को पूर्व में पकड़ चुकी है, लेकिन नरेश फरार हो गया था। पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर पता लगा रही है कि फरारी में उसकी मदद किस-किसने की थी, जिससे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।

