25 लाख का इनामी सहित दो नक्सली ढेर, एक जवान भी शहीद
झारखंड. बोकारो में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड हुई। गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा के घने जंगलों में हुई गोलीबारी में सुरक्षाबलों ने 25 लाख के इनामी नक्सली कुंवर मांझी सहित दो नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिए है। इस मुठभेड में सीआरपीएफ की कोबरा-209 बटालियन का एक जवान भी शहीद हो गया है।
सर्च ऑपरेशन अभी जारी
पुलिस के अनुसार, जंगल में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस अन्य छिपे नक्सलियों की तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बिरहोरडेरा क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद बुधवार तड़के सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। सुबह करीब छह बजे पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना होते ही दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।

