कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की बल्ले बल्ले, सरकार ने बढ़ाया 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता
झारखंड. सरकार ने बढ़ाया कर्मचारियों का डीए, मंजूर किए कई अहम प्रस्तावरांची, 11 जुलाई 2025 झारखंड सरकार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इनमें सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में छह फीसदी की वृद्धि, पुलिस थानों के लिए वाहन खरीद, सड़क निर्माण परियोजनाओं के लिए बजट स्वीकृति और चिकित्सा अधिकारियों की बर्खास्तगी जैसे प्रस्ताव शामिल हैं।
डीए में छह फीसदी की बढ़ोतरी
कैबिनेट ने छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में छह फीसदी की वृद्धि को मंजूरी दी। अब डीए 246 प्रतिशत से बढ़कर 252 प्रतिशत हो जाएगा। यह निर्णय 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। इस कदम से राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा।
विधानसभा का मानसून सत्र 1 से 7 अगस्त तक
कैबिनेट ने झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र को 1 अगस्त से 7 अगस्त तक आयोजित करने का निर्णय लिया। इस दौरान पांच कार्यदिवस होंगे, जिसमें विभिन्न विधायी और नीतिगत मुद्दों पर चर्चा होगी।

