Uncategorized

CM के नये एसीएस की टीम में 2 नये अधिकारी, CM के उपसचिव बने विकास मिश्रा, सीएम सचिव का अतिरिक्त प्रभार आलोक सिंह को सौंपा

भोपाल. नीरज मडलोई को मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव बनाये जाने के बाद सीएम सचिवालय में 2 अधिकारियों का नई जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मंडलोई ने 4 दिन पूर्व सीएम के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिलने के बाद सचिवालय के अधिकारियों की बैठक ली है। मंडलोंई ने पूर्व अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री डॉ. राजेश राजौरा की टीम में भी कुछ बदलाव कर सकते है। इसलिये अभी सचिवालय में कुछ और अधिकारियों के कामकाज में बदलाव हो सकता है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेशमें योजना, आथ्रिक और सांख्यिकी विभाग में पदस्थत उपसचिव विकास मिश्रा को सीएम का उपसचिव बनाया गया है। इसी तरह आलोक कुमार सिंह प्रबंध संचालक एमपी राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित भोपाल को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ सीएम के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अभी सीएम के सचिव की जिम्मेदारी सिबी चक्रवर्ती एम तथा टी इलैया राजा के पास है। चक्रवर्ती को भरत यादव का हटाने के बाद सीएम सचिव बनाया गया था। जबकि अपर सचिव सीएम रहे इलैया राजा टी को पदोन्नत कर सचिव बने हैं।
गौरतलब है कि डॉ. राजेश राजौर को लगभग एक साल तक मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव रहने के बाद 6 जुलाई को जारी आदेश में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण और अपर मुख्य सचिव जल संसाधन और नर्मदा घाटी विकास विभाग में पदस्थ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *