Uncategorized

पुलिस ने 3 शातिर चोरों को पकड़कर उनके कब्जे से चोरी गये 4.50 लाख रूपये किये बरामद

आरोपियों द्वारा भीड़ भरे बाजारों व व्यापारिक क्षेत्रों में रैकी कर बारदात को दिया अंजाम 
ग्वालियर। फरियादी राजेन्द कुमार निवासी हैलीपेट कॉलोनी रोशनीघर लश्कर ग्वालियर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट लेख कराई थी कि उसकी लोहियाबाजार पत्तलवाली गली के सामने आरके स्टील सेल्स के नाम से दुकान है, जिस पर बडे भाई केशव कुमार बैठते हैं, 16 जून की समय शाम 7.30 बजे करीब मुझे मेरे भाई केशव कुमार का फोन आया उन्होने बताया की आज डबरा और दतिया अलग-अलग पार्टियों से माल विक्री के करीब 6,80,000/- रूपये हमारा मुनीम राधामोहन देकर चला गया है। उसके बाद उन्होने रूपये को गल्ले पर रख दिया था फिर वह बाथरूम करने के लिये चले गये और कुछ देर बाद उन्होंने वाहर आकर देखा तो गल्ले पर रखे 6,80,000/- रूपये नहीं थे। कोई अज्ञात चोर दुकान के गल्ले में रखे 6,80,000/- रूपये (500 रूपये की 11 गड्डी व 200 रूपये की 5 गड्डी एवं 100 रूपये की 3 गड्डी) चोरी कर ले गया।
थाना कोतवाली क्षेत्र में स्थित दुकान में दिन दहाड़े हुई उक्त चोरी की घटना संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह, द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) गजेन्द्र सिंह वर्धमान को थाना कोतवाली पुलिस की टीम बनाकर थाना क्षेत्र में हुई उक्त चोरी की घटना के आरापियों की पतारसी कर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। सीएसपी लश्कर मनीष यादव, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक मोहिनी वर्मा द्वारा थाना बल की टीम को दौराने विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जाकर संदिग्धों को चिन्हित किया गया।
सीसीटीव्ही फुटेज में दिखे संदिग्ध दतिया में देखे गये हैं उक्त सूचना पर पुलिस की टीम थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस की टीम को दतिया भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा दतिया में संदिग्धों की तलाश की गई तलाश के दौरान पुलिस द्वारा दतिया बस स्टेण्ड से 2 संदिग्धों को धरदबोचा। पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम सूर्या मोगिया और करीमराज मोगिया निवासीगण प्रकाश नगर दतिया बताया। पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 6,80,000/- रूपये दुकान से चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये चोरों की निशादेही पर उनके तीसरे साथी दीपक मोगिया को गोला का मन्दिर क्षेत्र में नारायण विहार से पकड़ लिया गया।
भीड़ भरे बाजारों व व्यापारिक क्षेत्रों में रैकी कर बारदात को अंजाम दिया जाता है लोहिया बाजार में रैकी की जा रही थी तभी एक दुकान के गल्ले पर रूपयों की गड्डी रखी दिखी तभी हम लोगों ने वहां से रूपये उठा लिये थे। पकड़े गये तीनों आरोपियों से चोरी गये रूपयों के संबंध में पूछताछ करने पर उनकी निशादेही पर चोरी गये रूपयों में से 04 लाख 50 हजार रूपये जप्त किये गये। शेष चोरी की रकम के संबंध में पूछताछ करने पर सूर्या मोगिया ने अपने भाई व पिता के पास होना बताया। पुलिस द्वारा उक्त दोनों की तलाश की गई लेकिन वह फरार हो गये। थाना जनकगंज, थाना पडाव में भी अपराध करना स्वीकार‌ किया है। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा फरार आरोपियों एवं चोरी की शेष रकम की बरामदगी के प्रयास किये जा रहे हैं। बरामद रूपये: पकड़े गये आरोपियों से 04 लाख 50 हजार रूपये जप्त किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *