ग्वालियर में बैटरी चुराते पकड़ा, बदमाश ने तान दी पिस्टल
ग्वालियर. शहर में ई-रिक्शा से बैटरी चोरी करते बदमाश को लोगों ने पकडा तो उसने देशी पिस्टल निकालकर तान दी। इससे लोग कुछ देर के लिए दहशत में आ गए। हालांकि तभी 2 युवकों ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश को पकड लिया। इसके बाद उसको इतना पीटा कि वह चलने लायक भी नहीं था। हालांकि लोगों का कहना है कि वह भागते हुए गिर गया। घटना देर रात 3 बजे खल्लासीपुरा इंदरगंज की है। बदमाश की पहचान गुना के नैनाखेडी निवासी राहुल अहिरवार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका इलाज कराकर अपनी निगरानी में लिया है।
पहले ई-रिक्शा, फिर ऑटो की बैटरी निकाली
शहर के खल्लासीपुरा निवासी राकेश कुशवाह ( 28) ई-रिक्शा चलाता है। रात को वह अपना ई-रिक्शा घर के सामने खड़ा कर देता है। देर रात करीब 3 बजे एक बदमाश सरिया लेकर उसकी ई-रिक्शा से बैटरी निकाल रहा था। तभी पास ही रहने वाले निश्चल पांडे की नींद खुल गई। जब उसने बदमाश को गाड़ियों से बैटरी निकालते देखा तो अपने मोबाइल से पूरा वीडियो शूट कर लिया। वह ई-रिक्शा के बाद वह एक ऑटो की बैटरी भी निकालने लगा। इसी बीच निश्चल पांडे ने राकेश, राहुल कुशवाह और अन्य पड़ोसियों को कॉल कर जगा दिया। सभी ने एकजुट होकर बैटरी चोरी कर रहे बदमाश की घेराबंदी कर दी।
खुद को घिरा पाकर बदमाश ने तानी पिस्टल
जब मोहल्ले के लोगों ने बदमाश को घेरा तो उसने बचने के लिए पहले दौड़ लगाई, लेकिन चारों तरफ से खुद को घिरा पाया तो कमर से पिस्टल निकालकर पब्लिक पर तान दी। जिस पर सभी लोग घबरा गए। हालांकि, कॉलोनी के युवक राकेश और राहुल कुशवाह ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश को पकड़कर पिस्टल छीन ली। बदमाश को पकड़ने के बाद स्थानीय लोगों ने इतना पीटा कि वह चलने लायक नहीं था। स्थानीय लोगों की सूचना पर इंदरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाश की स्थिति बेहद खराब थी। पहले उसे अस्पताल ले जाया गया है। इलाज कराने के बाद पुलिस ने उसे अपनी निगरानी में लिया है।

