रेल किराया बढ़ाने की तैयारी, 1 जुलाई से लागू होगा
नई दिल्ली. रेल का सफर 1 जुलाई से महंगा हो सकता है। नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी क्लास के किराए में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढोतरी हो सकती है। इकोनॉमिक टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। सभी बदलाव 1 जुलाई से लागू होंगे। इस तारीख के बाद टिकट बुक करने पर नई दरों से किराया चुकाना होगा। रेलवे ने आखिरी बार 2020 में यात्री किराया बढाया था।
ढते खर्चे और मेंटेनेंस की लागत को देखते हुए ये फैसला लिया
बता दें कि सरकार ने 5 साों से रेल टिकट की कीमतों में कोई बदाव नहीं किया था। रेलवे के सामने बढते खर्चे और मेंटेनेंस की लागत को देखते हुए ये फैसला लिया गया। हालांकि ये बढोतरी बहुत मामूली है ताकि आम यात्रियों पर ज्यादा बोझ न पडे। रेलवे ने नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में प्रति किलोमीटर 1 पैसे की बढोतरी की है। वहीं एसी क्लास जैसे एसी2-टीअर, एसी3-टीअर के लिए प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढोतरी होगी। यानी अगर आप 500 किलोमीटर की यात्रा कर रहे है तो नॉन-एसी में 5 रुपए और एसी में 10 रुपए ज्यादा देने पड सकते है। वहीं 1000 किलोमीटर के सफर पर अब एसी में 20 रुपए और नॉन एसी में 10 रुपए ज्यादा देने होंगे।
सभी ट्रेनों पर ये बढोतरी नहीं होगी
सभी ट्रेनों के किराए में बढोतरी लागू नहीं होगी। सेकेंड क्लास में 500 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए कोई बढोतरी नहीं की गई है। यानी छोटी दूरी की यात्रा करने वाले ज्यादातर यात्रियों को पहले जैसा ही किराया देना होगा। 500 किलोमीटर से ज्यादा डिस्टेंस होने पर आधा पैसा प्रति किलोमीटर ज्यादा चुकाने होंगे।

