MP में तबादलों का सैलाब, 34 पटवारी और 64 सचिव हुए इधर से उधर
भिंड. भिण्ड के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के आधार पर मुय कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुनील दुबे ने जिले के 64 पंचायत सचिवों को दूसरे विकासखंडों में भेजा है। इनमें विवादित सचिवों को भी हटाया गया है। सूची देर रात जारी हो सकी।
सूची में 64 सचिवों नाम
सूची के अनुसार सचिन तिवारी को अकहा भिण्ड से मोहनपुरा मेहगांव, रामवीर श्रीवास बराखुर्द से गढ़पारा, बृजेश सिंह राजावत लहरौली से मूरतपुरा रौन, अतुलप्रताप सिंह हारकीजमेह से लहरौली, अनिल सिंह कुशवाह विंडवा से सुंदरपुरा लहार, ब्रजेश सिंह भदौरिया स्यौदा से चरथर, अजय जाटव चरथर से पाली डिरमन गोहद, शिवाल सिंह डूंगरपुरा से मसेरन ल हार, शिवप्रकाश सिंह टेहनगुर से देवरीकलां लहार, लालजी सिंह भदौरिया सगरा से टेहनगुर, वेदराम शर्मा बझाई से परघेना मेहगांव, राकेश शर्मा दबोहा भिण्ड से कुठौंदा मेहगांव, लल्लू सिंह गुर्जर विजयपुरा मेहगांव से नरसिंहगढ़ अटेर, रामरतन गढरौली गोहद से बझाई भिण्ड, बसंत सिंह भदौरिया देवीकलां लहार से परा अटेर, हरवंश सिंह राजावत रोहानी जागीर लहार से उदोतपुरा अटेर आदि शामिल हैं।
इन पटवारियों के हुए तबादले
भिण्ड, स्थानांतरण पर प्रतिबंध लगने से पूर्व कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने 17 जून को जिले के 34 पटवारियों के तबादले कर दिए। पटवारियों के न केवल हल्के बदले गए हैं बल्कि तहसीलें भी बदली गई हैं।
सूची में भीकम सिंह सेंगर को मां से भिण्ड, अफरोज खान को लहार से मेहगांव, आशुतोष दुबे को लहार से मेहगांव, अमन शर्मा को लहार से मेहगांव, सुबोध सिंह भदौरिया को मेहगांव से भिण्ड नगर, शिवांशु मिश्रा को लहार से मेहगांव, धीरेंद्र भदौरिया को लहार से गोरमी, विनोद शाक्य को मेहगांव से माँ, मनोज दुबे को गोरमी से लहार, राजवीर नरवरिया को मेहगांव से लहार, मनीष शर्मा द्वितीय को लहार से तहीसल भिण्ड नगर, अवधेश सिंह भदौरिया को लहार से भिण्ड नगर, संतोष भदौरिया को भिण्ड से मेहगांव, वीरेंद्र गौड़ को भिण्ड से लहार, सुनील झा को भिण्ड से लहार, इंदल सिंह को भिण्ड से लहार, अमरजीत सिंह भदौरिया को भिण्ड नगर से गौहद, मनीष मिश्रा को भिण्ड से लहार, बृजेंद्र कुमार वर्मा को भिण्ड से गोहद, संजय पावक को गोरमी से गोहद. जितेंद्र चौरसिया को गोहद से अटेर, अमित पाल को गोहद से लहार, अरविंद चौरसिया को गौहद से अटेर, अजीत सिंह राजपूत को मौ से लहार, आशीष सोनी को तहसील अटेर से गोहद, हिमांशु सिंह तोमर मेहगांव से गोहद आदि शामिल हैं।

