शिलांग पुलिस सोनम की मां और भाई से कर रही है पूछताछ, सोनम ने 25 दिन में 119 बार की बात
इंदौर. ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में नयी जानकारी सामने आई है। ऐसा पता चला है कि सोनम 2 मोबाइल नम्बरों का इस्तेमाल करती थी। कॉल डिटेल के अनुसार एक नंबर उसकी मार्च महीने के 25 दिन में 119 बार बातचीत हुई है। कई बार लम्बी बातचीत भी की गयी है। हालांकि शिलांग पुलिस ने इसकी आपराधिक पुष्टि नहीं की है। उधर, पुलिस की एक टीम बुधवार को इन्दौर में सोनम के घर पहुंची है। 3 पुलिस अधिकारी उसकी मां और भाई से पूछताछ कर रहे है। यही पुलिस अधिकारी कल राजा रघुवंशी के घर भी गये थे।
सोनम जिस फ्लैट में रुकी, वहां तलाशी लेने पहुंची मेघालय पुलिस
राजा हत्याकांड की जांच कर रही मेघालय की SIT मंगलवार को इंदौर आई। यहां वे देवास नाका स्थित उस फ्लैट में पहुंची, जहां सोनम 30 मई से 8 जून तक रुकी थी। फ्लैट को किराए पर देने वाले शिलोम जेम्स ने बताया कि आज फ्लैट की तलाशी ली गई है।राजा रघुवंशी के भाई विपिन ने बताया कि सर्चिंग के दौरान बड़ा भाई सचिन भी मौजूद था। लेकिन उन्हें फ्लैट के बाहर ही रोक दिया गया। मेघालय पुलिस और इंदौर क्राइम ब्रांच के करीब 6 सदस्य जांच में शामिल थे। सभी ने फ्लैट की सर्चिंग की। इस दौरान वहां से कुछ बरामद हुआ या नहीं, हमें नहीं बताया है।
इंदौर के रेस्टोरेंट में रची हत्या की साजिश
पुलिस का मानना है कि सोनम ने शादी से करीब एक महीने पहले ही राजा को मारने की प्लानिंग शुरू कर दी थी। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि आरोपी सोनम, राज और विशाल की अप्रैल में ही मुलाकात हो चुकी थी। इंदौर के टीसीएस चौराहे के पीछे स्थित अवंती रेस्टोरेंट के मालिक नरेंद्र निमोनकर ने पूछताछ में यह जानकारी दी है। निमोनकर ने बताया कि सोनम, राज और विशाल अप्रैल में उनके रेस्टोरेंट में एक-दो बार आए थे। उनकी क्या बातचीत हुई, यह उन्हें नहीं पता। तारीख भी याद नहीं है। रेस्टोरेंट के CCTV में वे रिकॉर्डिंग 10 दिन से ज्यादा नहीं रखते। सोनम की सगाई राजा से फरवरी में हुई थी। शादी 11 मई को हुई थी। शादी के लगभग 15 दिन पहले ही राज और सोनम ने मिलकर ये तय कर लिया था कि राजा को रास्ते से हटाकर वे फिर शादी कर लेंगे।
देखिए, दो तस्वीरें…



