Newsराष्ट्रीय

3 हजार रूपये में एक साल के लिये होगा फास्टैग, निजी गाडि़यां 200 बार टोल क्रॉस कर पायेगी

नई दिल्ली. केन्द्र सरकार ने घोषणा की है कि अब फॉस्टैज के लिये वार्षिक पास का ऑप्शन भी मिलेगा। इसकी कीमत 3 हजार रूपये होगी। 15 अगस्त से यह पास मिलने लगेगा। अभी केवल मंथली पास और जरूरत के हिसाब से रीचार्ज की सुविधा मिलती है। केन्द्र सरकार का दावा है कि इससे देशभर के नेशनल हाइवे के टोल पर भीड़ कम होगी और पेमेंट करना भी आसान हो जायेगा। यह पास नॉन कॉमर्शियल प्रायवेट व्हीक्लस जैसे कार, जीप, वैन के लिये है और एक वर्ष तक या 200 ट्रिप्स तक चलेगा।
क्या है फॉस्टैग
फॉस्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक स्टिकर है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) चिप लगी होती है। इसे गाड़ी के विंडस्क्रीन पर चिपकाया जाता है। यह वाहन चालक के बैंक खाते या फॉस्टैगे वॉलेट से अटैच्ड रहता है। फॉस्टैग की मदद से टोल प्लाजा पर बना रूके टोल शुल्क का भुगतान किया जाता है। इससे समय और फ्यूल की बचत होती है।
सवाल 1: FASTag तो पहले से है, फिर ये पास क्यों?
जवाब: FASTag से हर बार टोल क्रॉस करने पर पैसे कटते हैं। लेकिन इस वार्षिक पास के साथ आप एक फिक्स्ड अमाउंट (₹3,000) में सालभर या 200 ट्रिप्स तक टोल फ्री घूम सकेंगे। ये उन लोगों के लिए किफायती है जो नेशनल हाईवे पर बार-बार ट्रैवल करते हैं। साथ ही, ये पास टोल सिस्टम को और ऑर्गनाइज्ड बनाएगा, जिससे सबको फायदा होगा।
सवाल 2: ये पास कैसे ले सकते हैं?
जवाब: पास लेना बहुत आसान होगा। NHAI यानी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे जल्द ही हाईवे ट्रैवल एप और अपनी ऑफिशियल वेबसाइट्स पर एक अलग लिंक शुरू करेंगे। वहां से आप पास के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
सवाल 3: 60 किलोमीटर वाला रूल क्या है?
जवाब: कई लोग शिकायत करते थे कि अगर उनके घर के 60 किलोमीटर के दायरे में टोल प्लाजा है, तो बार-बार टोल देना पड़ता है। खासकर जो लोग डेली या हफ्ते में कई बार उसी रास्ते से गुजरते हैं। ये सालाना पास इस प्रॉब्लम को सॉल्व करेगा। अब हर बार टोल देने की जरूरत नहीं।
सवाल 4: क्या ये पास हर टोल प्लाजा पर काम करेगा?
जवाब: ये पास देशभर के नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर काम करेगा। आप दिल्ली से मुंबई जा रहे हैं या चेन्नई से बेंगलुरु, हर जगह ये पास स्कैन होगा और पेमेंट हो जाएगा। लेकिन ध्यान दें, ये सिर्फ नेशनल हाईवे के टोल के लिए है, स्टेट हाईवे या लोकल टोल के लिए नहीं।
सवाल 5: इस पास से सरकार का क्या मकसद है?
जवाब: सरकार और NHAI का मकसद है टोल सिस्टम को और बेहतर करना। सरकार चाहती हैं-
टोल प्लाजा पर गाड़ियों की लाइन कम हो।
लोग डिजिटल पेमेंट को और ज्यादा यूज करें।
टोल कर्मी और ड्राइवर्स के बीच झगड़े खत्म हों।
60 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों की प्रॉब्लम सॉल्व हो।
ओवरऑल, हाईवे ट्रैवल तेज, आसान, और स्ट्रेस-फ्री हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *