ग्वालियर में फोटोग्राफर ने किया सुसाइड
ग्वालियर. मुरार में 24 वर्षीय फोटोग्राफर ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना सोमवार शाम मीरा नगर की है। फोटोग्राफर मां-पिता को लश्कर में बहन के घर छोडकर वापस लौटा और कमरे का दरवाजा अंदर से बंदर कर फंदे पर झूल गया। काफी देर तक उसके कमरे से कोई हलचल सुनाई नही ंदेने पर परिवार के अन्य लोगों ने अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन रूम अंदर से लॉक था। इस पर तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट की कुंडी तोडकर अंदर घुसी तो फोटोग्राफर अभिषेक उर्फ छोटू फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। तत्काल उसे उतारकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अच्दा काम नहीं मिलने से डिप्रेशन में था।
मंगलवार को जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस मृतक के मोबाइल को भी निगरानी में लेकर जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि मृतक के मोबाइल से उसके खुदकुशी के कारणों का पता चल सकता है। फिलहाल मोबाइल लॉक है।

