Uncategorized

3 दिन में 3 कोविड पेशेंट, मुंबई से लौटे व्यवसाई के बाद मेडीकल कॉलेज के 2 जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव

ग्वालियर. कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से असर दिखाना शुरू कर दिया है। शहर में 3 दिन में 3 कोविड़ मरीज मिल चुके है। मंगलवार को मुंबई से लौटे होटल व्यवसाई की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जबकि गुरूवार की रात को ग्वालियर के न्यू जेएएच के आईसीयू में पदस्थ 2 जूनियर डॉक्टर को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। इनको 3 दिन से सर्दी, खांसी व जुकाम था। जब कोविड टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
3 दिन मेंु 3 केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ग्वालियर पूरी तरह से कोविड से लड़ने को तैयार है। जिला अस्पताल व जेएएच में लगातार टेस्ट कराये जा रहे हैं और ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह से काम कर रहे है। आइसोलेशन वार्ड भी बनाये गये है। दोनों जूनियर डॉक्टर को कोविड की पुष्टि होने के बाद होम आइसोलेशन में रखा गया है।
3 मरीजों के सैंपल होल जीनोम सिक्वेंसिंग भेजे
शहर में मिले 3 कोरोना के मरीजों को कौन सा वैरिएंट है इसका पता करने के लिए इनके सैंपल एम्स भोपाल में होल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। इसकी रिपोर्ट आगामी सप्ताह में आएगी, जिसके बाद यह पता चल सकेगा कि ग्वालियर कोरोना का कौन सा वैरिएंट सक्रिय हो गया है।
सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द हो तो जांच कराएं
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। शासन के आदेश के बाद सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने सिविल सर्जन के साथ-साथ सभी सीबीएमओ, अस्पताल प्रभारियों को इस आशय के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें बताया गया है कि इस समय कोरोना का वैरिएंट ओमिक्रोन सक्रिय है। इससे सांस लेने में तकलीफ होती है और सीने में दर्द होता है। अगर ऐसी परेशानी है तो इसे गंभीरता से लें। ऐसे मरीजों को अपनी जांच करानी चाहिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *