मस्क को अमेरिका से डिपोर्ट करें ट्रम्प और स्पेस एक्स को ले कब्जे में
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और अरबपति व्यापारी एलॉन मस्क की तू तू-मै मैं दुनियाभर में चर्चा का विषय है। दोनों एक दूसरे पर धड़ल्ले से आरोप लगा रहे है। एक दूसरे की पोल खोल रहे है। इस दौरान अमेरिकी मीडिया टायकून ने ट्रमप से अनुरोध किया है कि मस्क को सबक सिखाया जाना जरूरी है।
अमेरिकी मीडिया टायकून स्टीव बैनन व्हाइट हाउस के पूर्व अधिकारी भी है। उन्होंने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि एलॉन मस्क के इमिग्रेशन स्टेटस की जांच होनी चाहिये। उन्हें जल्द से जल्द अमेरिका से डिपोर्ट किया जाना चाहिये। बैनन यहीं नहीं रूके। उन्होंने मस्क की कम्पनी स्पेस-एक्स को जब्त करने का भी अनुरोध किया है। बैनन ने कहा है कि डिफेंस प्रॉडक्शन एक्ट का उपयोग कर मस्क की रॉकेट कम्पनी स्पेस एक्स पर नियंत्रण बनाये।

