माता टीला बांध में नाव पलटी 7 लापता, 8 लोगों बचाया, रेस्क्यू जारी
शिवपुरी. खनियाधाना थाना इलाके के माताटीला बांध में मंगलवार को श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गयी। इसमें 3 महिलाओं और 4 बच्चों सहित कुल 7 लोग लापता है। 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। प्रशासन घटनास्व्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटा हुआ है।
रजावन गांव के 16 लोग मंगलवार की शाम 4 बजे नाव से डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर होली की फाग के लिये जा रहे थे। मंदिर तक पहुंचने से पहले नाव में अचानक बेकाबू होकर पलट गयी। नाव में सवार सभी लोग डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए 8 लोगों को बचा लिया। वहीं , 3 महिलाओं और 4 बच्चों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि शुरूआती जानकारी के अनुसार नाव में पानी भर गया था। जिससवे वह डूब गयी ।अंधेरे होने के बाद भी 3 महिलाओं और 4 बच्चों की तलाश में 3 स्टीमर जुटे हुए है।

