ग्वालियर समेत पूरे MP में चांदी पहली बार 1 लाख पार
ग्वालियर. दुनिया भर में मंदी की आशंका के बीच चांदी के दाम नए रिकॉर्ड बनाते हुए ग्वालियर समेत पूरे एमपी में 1 लाख 1 हजार रुपए प्रति किलो के स्तर को पार कर गए हैं। कीमती धातु चांदी के दाम हर दिन बढ़ना इसके निवेशकों के लिए भी फायदेमंद साबित हो रहा है। चांदी में निवेश करना निवेशकों के लिए महज ढ़ाई महीने में 16 फीसदी तो साल भर में 32 फीसदी से अधिक रिटर्न दे रहा है। एक साल में चांदी के दामों में 24800 रुपए प्रति किलो का उछाल आ चुका है, पिछले साल इन दिनों चांदी के दाम 76200 रुपए प्रति किलो थे। सराफा कारोबारियों की मानें तो आने वाले दिनों में 1 लाख 20 हजार रुपए प्रति किलो के आंकड़े को भी पार कर जाएगी। ऐसे में निवेश के लिए अभी भी चांदी को काफी मजबूत माना जा रहा है।

