पाकिस्तान के एक हाईप्रोफाइल नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां
नई दिल्ली. पाकिस्तान के क्वेटा में एक और हाई प्रोफाइल नेता की हत्या को अंजाम दिया गया है। अज्ञात हमलावरों ने जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई) के एक सीनियर नेता को गोली मारकर हत्या कर दी।
यह घटना क्वेटा के एयरपोर्ट रोड़ पर हुई। जीमयत के नेता मुफ्ती अब्दुल बाकी नूरजई पर हमलावरों ने फायरिंग की। पुलिस ने बताया है कि इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गये। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने पुष्टि की है। गंभीर रूप से घायल होने की वजह से मुफ्ती की मौत हा गयी।

