LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

महू में पथराव के बाद 300 पुलिसकर्मी तैनात, बाजार बंद, ड्रोन से निगरानी

महू. मध्य प्रदेश के महू में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद रविवार रात को निकल रहे जुलूस के दौरान हुआ विवाद अब शांत हो गया। आज सुबह स्थिति नियंत्रण में है। शहर में 300 पुलिसकर्मी तैनात है। सर्व हिंदू समाज के लोगों ने बाजार बंद करने की अपील की है। जो दुकानें खुली है हिंदू संगठन के लोग उन्हें बंद करवा रहे है। एसडीएम राकेश परमार का कहना है कि स्थिति अभी पूरी तरह से सामान्य है। अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रख रहे हैं साथ ही क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि 17 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किा गया है इनमें से 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े
रविवार रात करीब 10 बजे भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद शहर में जुलूस निकाला जा रहा था। 40 बाइक पर 100 से ज्यादा लोग जश्न मनाते हुए जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। इसी दौरान जामा मस्जिद के पास आतिशबाजी को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया। पीछे चल रहे पांच-छह लोगों को दूसरे पक्ष के लोगों ने रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने दुकानों और वाहनों को आग लगा दी। पेट्रोल बम भी फेंके गए। पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाला। करीब ढाई घंटे बाद हालात काबू में आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *