कॉम्बिग गश्त में पुलिस ने 278 बदमाशों को पहुचाया हवालात में, 349 बदमाशों के घर किये चेक
ग्वालियर. पुलिस ने होली से 3 दिन पहले एक बड़ा ऑपरेशन रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को कॉम्बिंग गश्त करते हुए स्थाई और गिरफ्तारी वांरटी समेत 278 बदमाशों को पकड़कर हवालात में पहुंचाया गया। जबकि 349 पुराने बदमाशों के घर जाकर उनकी जांच की गयी। हालांकि यह वह बदमाश है जो लम्बे समय से अपराध की दुनिया से दूर है।
गश्त के दौरान शहर के सभी नाके बंदी पॉइंट पर सघन चेकिंग की गयी और पुलिस मुख्य फोकस नकाबपोश बाइक सवारों पर रहा। इस बीच आधे सैकड़े से ज्यादा वाहनों को रोककर पूछताछ की गयी, वहीं संदिग्ध पाये गये लोगों को भी हवालात में भेजा गया।
चेकिंग में नकाबपोश बदमाश थे टारगेट
एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया है कि शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये पुलिस लगातार अभियान चलायेगी। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस कप्तान ने सभी टीमों को स्पष्ट निर्देश दिये थे कि अपराधियों की धरपकड़ के दौरान पहले उनके घरों की घेराबंदी की जाये और फिर दरवाजा खटखटाया जाये ।ताकि वह फरार न हो सके और साथ ही, सभी पुूलिस कर्मियों को निर्देश दिये गये कि गश्त के दौरान अपने मोबाइल फोन बन्द रखे और नकाबपोश बाइक सवारों को किसी भी स्थिति में न छोड़े।
आवारागर्दी करने वालों पर थी पुलिस की नजर
कॉम्बिंग गश्त के दौरान देर रात पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर आवारागर्दी करने वाले लगभग 2 दर्जन युवकों को पकड़ा और उन्हें थाने पहुंचाया । इसके बाद उनके परिजनों को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में सौंपा गया और साथ ही चेतावनी दी गयी कि यदि आगे वह आवारागर्दी गरते पाये गये तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।