मप्र छत्तीसगढ़मप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

आतिशी सिंह पूरे दिन के लिये सदन से बाहर किया, स्पीकर विजेन्द्र गुप्ता ने आप के सभी विधायकों को किया निलंबित

नई दिल्ली. विधानसभा की मंगलवार की कार्यवाही हंगाम के साथ शुरू हुई है। उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरा आम आदमी पार्टी के विधायक हंगामा करने लगे। स्पीकर ने विपक्ष की नेता आतिशी सहित आप के सभी विधायकों को विधानसभा से बाहर कर दिया और पूरे दिन के लिये निलंबित कर दिया। एलजी ने अपने अभिभाषण में कहा कि सरकार 5 प्रमुख चीजों पर काम करेगी। जिसमें यमुना, प्रदूषण, भ्रष्टाचार मुक्त शासन अनाधिकृत कॉलोनियों का नियमितकरण शामिल है। उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भाजपा विधायक ’मोदी-मोदी‘‘ के नारे लगते नजर आये।
आप ने उठाया बाबा साहेब की तस्वीर का मुद्दा
मंगलवार को सत्र सत्र शुरू होने से पूर्व आतिशी ने कहा, भाजपा ने कल पूरे देश को अपना असली चेहरा दिखाया। दिल्ली विधानसभा और दिल्ली सचिवालय स्थित दिल्ली के सीएम कार्यालय और सभी मंत्रियों के कार्यालयों से बाबा साहेब की तस्वीर हटाकर मोदी जी की फोटो लगा दी। बीजेपी को लगता है कि मोदी जी बाबा साहेब से बड़े हैं। उनकी जगह ले सकते हैं। इसी बीजेपी के बड़े नेता गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था। अम्बेडकर -अम्बेडकर बोलते रहते हैं। सिरसा जी के कार्यालय से, कपिल मिश्रा के कार्यालय से बाबा साहेब और भगतसिंह की तस्वीर हट गयी है। इन्हें इस बात का जवाब देना होगा। केग रिपोर्ट पर उन्होंने कहा, यह एक स्टीन प्रक्रिया है।
शराब नीति की केग रिपोर्ट आज होगी पेश
ळंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही आधे घंटे के लिये स्थगित कर दी गयी ।आज शराब नीति की केग रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी जायेगी जिसे लेकर पहले से ही हंगामे के आसार थे। आप कल सत्र के पहले दिन से ही बाबा साहेब की तस्वीर हटाये जाने का मुद्दा उठा रही है।
विधानसभा के बाहर AAP विधायकों का प्रदर्शन
उधर सदन से निकाले गए AAP विधायक हाथ में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की फोटो लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए. मीडिया से बात करते हुए आतिशी ने कहा कि बीजेपी ने सीएम ऑफिस और मंत्रियों के कार्यालयों से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की फोटो हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी है.उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहती हूं कि क्या प्रधानमंत्री मोदी बाबा साहेब से बड़े हो गए हैं? इसी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया और हम सदन से लेकर सड़क तक प्रदर्शन करते रहेंगे, जब तक बाबा साहेब की तस्वीर उनकी जगह नहीं लगा दी जाती.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *