ग्वालियर मेला में 2 करोड़ रूपये से अधिक की बिकी 100 कारें, आरटीओ छूट का आज अंतिम दिन
ग्वालियर. एमपी के सबसे बड़े रिकॉर्ड ग्वालियर व्यापार मेला में इस बार 42 दिन ही आरटीओ छूट के साथ ही वाहनों की बिक्री होनी है। वाहनों की बिक्री आज 25 फरवरी को अंतिम दिन है। वाहन छूट के 40 दिनों में रिकॉर्ड 25290 गाडि़यां बिक चुकी है। महंगे वाहनों की खरीद में इन्दौर शहर सबसे आगे रहा है। इस बार 50 लाख रूपये से 2 करोड़ रूपये के बीच कीमत की करीब 100 करों बिकी है। इसमें 50प्रतिशत इन्दौर के लोगों ने खरीदी है।
हैरानी की बात यह है कि दोपहिया वाहन की अपेक्षा कार अधिक बिक्री है। इस साल जहां 12162 दो पहिया वाहन बिके है तो वहीं 13092 से अधिक कारे लोगों ने खरीदी है। जबकि पिछले वर्ष मेले के 45 दिनों में 23380 वाहन बिके थे। मतलब सीधा है इस साल 40 दिनों में ही वाहन खरीदी का रिकॉर्ड टूट चुका है।
आरटीओ की छूट आज से होगी बन्द
यदि आप ग्वालियर व्यापार मेला से दोपहिया, 4 पहिया या 3 पहिया वाहन खरीदने की अब भी सोच रहे हैं तो आज मंगलवार को अंतिम दिन है। 25 फरवरी को मेले का औपचारिक समापन हो जायेगा। यानी आज के बाद वाहन खरीद पर 50 प्रतिशत रोड टैक्स छूट नहीं मिलेगी। मेले में आरटीओ छूट के अलावा वाहन कम्पनी भी ऑफर दे रही है।