Newsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

टनल में फंसे कर्मचारियों को निकालेंगे सिलक्यारा के हीरो, 6 रैट माइनर्स की टीम मौके पर पहुंची

नागरकुरनूल. तेलंगाना के नागरकुरनूल के निर्माणाधीन टनल में फंसे 8 लोगों को बाहर निकालने के लिये चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में अब सिक्यारा के हीरो रेट मायनर्स की एक टीम को भी शामिल किया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि रेट मायनर्स की 6 सदस्यीय एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी है। जबकि एक अन्य टीम मंगलवार को नागरकुरनूल पहुंचेगी। एसएलबीसी टनल में फंसे 8 मजदूरों को बचाने के लिये जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में सिलक्यारा टनल बचाव दल के रैट मायनर्स की टीम को शामिल किया गया है। सोमवार को रैट मायनर्स की 6 सदस्यीय टीम एसएलबीसी टनल पहुंच गयी है। जबकि एक अन्य टीम मंगलवार को तेलंगाना पहुंचेगी। रैट मायनर्स की यह टीम मुन्ना कुरैशी के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन में हिस्सा लेगी। ऐसा बताया जा रहा है कि रैट माइनर्स की टीम भारतीय सेना एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के साथ के मिलकर काम करेगी। टनल के ढहने के बाद13वें किमी तक पहुंचने में कामयाब रही है। टीमों ने फंसे हुए लोगों के नाम पुकारे, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं। टनल में फंसे 8 लोगों में 2 इंजीनियर, 2 ऑपरेटर और 4 मजदूर शामिल है।
हाईअलर्ट पर हैं प्रशासन
उत्तमकुमार रेड्डी ने बचाव कार्यो का निरीक्षण करते हुए कहा है कि हमने सेना, नौसेना और एनडीआरएफ के प्रतिनिधियों के साथ राहत कार्यो की समीखा की है। सरकार टनल में फंसे हुए 8 लोगों की जान बचाने के लिये हर संभव प्रयास कर रही है। सीएम रेवंत रेड्डी व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर है।
13.5 किमी तक पहुंची टीम
व्हीं, एनडीआरएफ अधिकारी ने बताया है कि टनल के भीतर भारी मलबा और क्षतिग्रस्त टनल बोरिंग मशीन के टुकड़े बिखरे हुए है। 13.5 किमी तक पहुंचने के बाद बचाव दल ने अन्दर फंसे हुए लोगों को आवाज दी । लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। अगले 200 मीटर का सफर तय करने के बाद ही उनकी स्थिति स्पष्ट होगी।
मशीन की सहायता लेगी टीम
नगरकुरनूल कलेक्टर बी. संतोष ने बताया कि हम अभी एक रेस्क्यू टीम भेज रहे हैं। हम आखिरी 40 मीटर तक नहीं पहुंच पाये। अब मशीन की मदद से हम अन्दर पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं और साथ ही टनल से पानी निकालने का काम का जारी है। खुदाई करने वाली मशीनें भी अन्दर भेजी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *